भारत: जिनसे कभी नहीं हारा, कभी नहीं जीता

इमेज स्रोत, Getty
भारत ने अब तक हुए क्रिकेट के 10 विश्व कप टूर्नामेंटों में दो बार ख़िताबी जीत हासिल की है. पहला 1983 में और दूसरा 2011 में.
इस महाकुंभ में भारतीय टीम का जहाँ परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर जीत का सौ फ़ीसदी रिकॉर्ड है, वहीं दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ उसे हमेशा हार का मुंह देखना पड़ा है.
भारत ने 1992 से 2011 के दौरान विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ छह मैच खेले हैं और सभी छह मुक़ाबलों में पाकिस्तान को पटखनी दी है.
भारत बनाम पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty
कभी नहीं जीता

इमेज स्रोत, Getty
दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ भारत का पलड़ा हमेशा ही कमज़ोर रहा है.
विश्व कप में दोनों टीमों एक-दूसरे से तीन बार भिड़ीं और हर बार भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

इमेज स्रोत, AFP
विश्व कप में भारत का सामना सबसे अधिक बार ऑस्ट्रेलिया से हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए 10 मैचों में से उसे सिर्फ़ तीन बार ही जीत मिली है, जबकि सात बार उसे पराजय का सामना करना पड़ा है.
<bold>(यदि आप बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप देखना चाहते हैं तो <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. सोशल मीडिया जैसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












