हेलमेट के डिजाइन की समीक्षा होगी: ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Getty
खेल के दौरान गेंद से चोट लगने की वजह से हुई फ़िलिप ह्यूज़ की मौत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा मानकों की तत्काल समीक्षा करने का फ़ैसला किया है.
शेफ़ील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान मंगलवार को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल रहे क्रिकेटर ह्यूज़ के हेलमेट पर न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज शॉन एबॉट की एक गेंद लग गई थी.
इससे ह्यूज़ गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर ले जाया गया था और सिडनी के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था. जहाँ इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई थी.
निर्माताओं और नियामकों से बात

इमेज स्रोत, Getty
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने कहा कि वो हेलमट की डिजाइन को लेकर उन्हें बनाने वालों और नियामकों के साथ मिलकर काम करेंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस बात पर फ़ैसला नहीं किया है कि अगले हफ़्ते भारत के साथ प्रस्तावित पहला टेस्ट मैच तय कार्यक्रम के मुताबिक़ होगा या नहीं.
भारत को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं. पहला टेस्ट मैच चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाना प्रस्तावित है.
अगले साल 15 जनवरी से भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय मैचों की एक त्रिकोणीय श्रृंखला भी होनी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












