श्रीलंका दौरे में धोनी नहीं होंगे कप्तान

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस सीरीज़ में आराम दिया गया है. पहले तीन मैचों की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी गई है.
बीसीसीआई की तरफ़ से जारी बयान के अनुसार 30 अक्तूबर को मुंबई में होने वाले प्रैक्टिस मैच की कप्तानी मनोज तिवारी करेंगे.

वेस्टइंडीज़ की टीम के भारत का दौरा बीच में छोड़कर जाने के बाद भारत ने श्रीलंका को इस सीरीज़ का न्यौता दिया है.
भारत और श्रीलंका के बीच दो नवंबर से पांच मैचों की सीरीज़ खेली जानी है. ये मैच कटक, हैदराबाद, रांची, कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
भारत ने वेस्टइंडीज़ के साथ अपने सभी द्विपक्षीय दौरे रद्द करने का भी फ़ैसला किया है.
श्रीलंका के का साथ पहले तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम -
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अम्बाती रायडू, वृद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, मुरली विजय, वरुण ऐरॉन, अक्षर पटेल
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












