मैच में हार के लिए मैं ज़िम्मेदार: धोनी

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बर्मिंघम में टी-20 मुक़ाबले में तीन रन से हार के लिए ख़ुद को ज़िम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने कहा कि अंतिम ओवर में वे जीत के साथ खेल समाप्त करने में नाकाम रहे.
रविवार को बर्मिंघम में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ इकलौते टी-20 मुक़ाबले में 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट ख़ोकर 177 रन ही बना सकी थी.
विराट कोहली के अर्धशतक के बावजूद भारत यह मुक़ाबला तीन रन से हार गया था.
'काम नहीं आया दांव'
धोनी ने कहा, "छह गेंदों पर 17 रन बनाना हमेशा मुश्किल होता है. अंतिम ओवर की पहली गेंद पर मैंने चौका लगाया. दबाव तो था, लेकिन दो और गेंदों पर मैं ज़ोरदार प्रहार कर सकता था."

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय कप्तान ने कहा कि यह उन दिनों में से थे, जब चीज़ें आपके पक्ष में नहीं होती. उन्होंने कहा कि वह गेंद को बल्ले के बीचों-बीच नहीं ले पा रहे थे.
दूसरे छोर पर अंबाटी रायडू थे, लेकिन धोनी ने जीत की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली.
धोनी ने अपने इस निर्णय का बचाव करते हुए कहा, "रायडू कुछ ही समय पहले क्रीज़ पर आए थे. वह छठे या सातवें क्रम पर बल्लेबाज़ी करने के आदी नहीं हैं. वह कई गेंदें चूक भी गए थे. ऐसे में मैंने स्ट्राइक खुद लेने की सोची, लेकिन इस दांव ने काम नहीं किया."
भारत ने इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सिरीज़ 1-3 से गंवाई थी, लेकिन पांच मैचों की वनडे सिरीज़ में 3-1 से जीत दर्ज़ की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












