वनडे की कप्तानी छोड़ सकते हैं कुक

इमेज स्रोत, Getty
ऑस्ट्रेलिया के हाथों एशेज गंवाने के बाद एकदिवसीय सिरीज़ भी हार चुकी इंग्लिश टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा है कि वह वनडे की कप्तानी छोड़ सकते हैं.
इंग्लैंड को एशेज सिरीज़ में 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था और वनडे सिरीज़ में भी टीम पहले तीन मैच हार पाँच मैचों की शृंखला गंवा चुकी है.
कुक ने कहा, "मुझे लगता है कि इंग्लिश क्रिकेट में थोड़ा बहुत बदलाव की ज़रूरत है."
उन्होंने कहा, "हम कई मुद्दों पर बात करेंगे और कुछ बदलाव किए जाएंगे. हम लगातार मैच हार रहे हैं और मैं टीम में जीत का जज्बा पैदा नहीं कर पा रहा हूं."
कुक ने मई 2011 में <link type="page"><caption> एंड्रयू स्ट्रॉस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/08/120829_strauss_js.shtml" platform="highweb"/></link> से वनडे टीम की कप्तानी संभाली थी. पिछले साल टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में पहुँची थी जहां उसे भारत के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
कप्तानी
कुक की कप्तानी में इंग्लैंड ने 52 मैच खेले हैं जिनमें से 29 में जीत दर्ज की है.
यह पूछने पर कि क्या वह वनडे में कप्तान बने रहना चाहते हैं, कुक ने कहा, "कभी न कभी मुझे इस पर फ़ैसला लेना होगा लेकिन मैं अभी इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता क्योंकि अभी हम सिरीज़ के बीच में हैं. मैं नहीं जानता कि स्वदेश वापसी के बाद मैं कैसा महसूस करूंगा."
उन्होंने कहा, "अभी मेरा काम बाक़ी बचे दो मैचों को जीतने की कोशिश करना है. सच्चाई यह है कि हम कोई भी मैच नहीं जीत पाए हैं."
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ कुक ने साल 2006 में वनडे पदार्पण किया था और 75 मैचों में 38.08 के औसत से 2742 रन बनाए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












