सूर्यकुमार यादव ने की गेंदबाज़ों की 'धुलाई', मुंबई ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

आईपीएल में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया.

सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा और ईशान किशन की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 200 रनों का लक्ष्य मुंबई ने 16.3 ओवरों में ही पा लिया.

सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में 83 रन बनाए और उन्होंने बैंगलोर के हर गेंदबाज़ की गेंदों की 'धुलाई' की. उन्होंने ग्राउंड के हर कोने पर चौके-छक्के लगाए.

मुंबई इंडियंस को जिस तेज़ी से रन बनाने की ज़रूरत थी वो रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी बना रही थी. ईशान किशन को पांचवें ओवर में वानिंदु हसरंगा ने कैच आउट कराया.

ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 21 गेंदों में चार छक्के और चार चौकों की मदद से 42 रन बनाए. ईशान जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 51 रन था.

हसरंगा ने उसी ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (7 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

रोहित और ईशान के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने मुंबई की रन गति को रफ़्तार दी. 10 ओवर ख़त्म होने पर टीम का स्कोर 2 विकेट के नुक़सान पर 99 रन था.

तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. ये उनके इस आईपीएल सीज़न का चौथा अर्धशतक है. वो जब आउट हुए तब जीत के लिए 8 रनों की ज़रूरत थी. वो 35 गेंदों में छह छक्कों और सात चौकों की मदद से 83 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे. उन्हें विजयकुमार वैशाख ने कैच आउट कराया.

दूसरी ओर 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर नेहल वढेरा ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई और इसी के साथ ही उन्होंने 34 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए.

मुंबई ने टॉस जीता, पहले की गेंदबाज़ी

आईपीएल में मंगलवार को यह 54वां मैच था जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था.

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था. बैंगलोर ने कप्तान फ़ैफ़ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल की आतिशी पारियों की बदौलत 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 199 रन बनाए.

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.

बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर में ही विराट कोहली 1 रन बनाकर जेसन बेहरेनडॉर्फ़ की गेंद पर कैच आउट हुए.

तीसरे ओवर में ही बेहरेनडॉर्फ़ ने अनुज रावत को 6 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट कराया.

डुप्लेसी और मैक्सवेल की धमाकेदार पारी

इसके बाद मैक्सवेल और डुप्लेसी ने शानदार बल्लेबाज़ी की और सबसे पहले मैक्सवेल ने 25 गेंदों में अर्धशतक बनाया. 10वें ओवर की शुरुआत में ही टीम का स्कोर 100 रन पार कर गया था.

इसके बाद कप्तान डुप्लेसी ने भी 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत अपने 50 रन पूरे किए.

13वें ओवर में जाकर बैंगलोर को तीसरा झटका मैक्सवेल के रूप में लगा. उनको भी बेहरेनडॉर्फ़ ने आउट किया. मैक्सवेल 33 गेंदों में 68 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए महिपाल लोमरोर भी एक रन बनाकर कुमार कार्तिकेय की गेंद पर चलते बने.

15वें ओवर में कैमरन ग्रीन ने डुप्लेसी को कैच आउट कराया. डुप्लेसी 41 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें..

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)