You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हार्दिक पांड्या: कभी प्रदर्शन पर थे सवाल, अब प्रदर्शन ही है कमाल
- Author, अर्णव वसावडा
- पदनाम, बीबीसी गुजराती
फ़रवरी 2022 से पहले एक क्रिकेटर के फ़िटनेस को लेकर क्रिकेट की दुनिया से लेकर मीडिया में सवाल उठाए जा रहे थे. ये ख़िलाड़ी ख़राब बोलिंग की वजह से आईपीएल 2021 में ड्रॉप कर दिया गया था.
यही नहीं, उनकी ऑल राउंडर की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे. भारतीय टीम के वनडे मैच में उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को और टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को दे दी गई.
फ़रवरी 2022 में इस क्रिकेटर को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया था. 17 मार्च 2023 को इसी क्रिकेटर को भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर देखा गया जब भारतीय टीम एकदिवसीय मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम से भिड़ी थी.
ये कहानी हार्दिक पांड्या की है. एक गुजराती ऑल राउंडर जिसने बड़ौदा क्रिकेट टीम से अपना सफ़र शुरू किया. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी की.
हार्दिक पांड्या का उतार-चढ़ाव भरा करियर
हार्दिक पांड्या का करियर आसान नहीं रहा है. उसमें क्रिकेट की तरह ही कई उतार-चढ़ाव आए.
17 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मैच हार्दिक पांड्या के साथ-साथ गुजरात के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी महत्वपूर्ण था.
उस मैच में गुजरात के एक खिलाड़ी ने रिकॉर्ड बनाया था.
1974 के बाद ये पहली बार था जब गुजरात के किसी क्रिकेटर ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी.
हार्दिक पांड्या का नाम रिकॉर्ड बुक में ऐसे पहले गुजराती क्रिकेटर के रूप में दर्ज हुआ जो गुजरात के लिए घरेलू स्तर पर खेले और फिर एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व किया.
इससे पहले अजय जडेजा ऐसे गुजराती क्रिकेटर थे जिन्होंने 1998-99 के दौरान 13 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी.
लेकिन वे घरेलू स्तर पर गुजरात (सौराष्ट्र, बड़ौदा या गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन) के लिए कभी नहीं खेले थे.
ये भी पढ़ें:- निख़त ज़रीन: कैसे बनीं भारतीय मुक्केबाज़ी की पोस्टर गर्ल
- हार्दिक पांड्या पहले ऐसे गुजराती क्रिकेटर हैं जो गुजरात के लिए घरेलू स्तर पर खेले और फिर जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व किया.
- जब हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का कप्तान घोषित किया गया था, तब उनके पास कप्तान के तौर पर कोई अनुभव नहीं था.
- मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज़ कर दिया था और चोट के कारण उनकी गेंदबाज़ी भी सवालों के घेरे में थी.
- आईपीएल 2022 में उनके प्रदर्शन ने क्रिकेट की दुनिया को इतना प्रभावित किया कि हार्दिक पांड्याको भारत की टी-20 टीम का नेतृत्व करने के लिए कहा जाने लगा.
- अगस्त 2022 में आईसीसी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर एक नई सूची जारी की जिसमें हार्दिक पांड्या का नाम ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष-5 में दिखाई दिया.
- फ़िलहाल हार्दिक पांड्या व्हाइट बॉल क्रिकेट में उप-कप्तान के रूप में भारत के लिए खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटंस की कप्तानी
गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 की ट्रॉफ़ी दिलाने के पीछे कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी की मुख्य भूमिका मानी जाती रही है.
जब हार्दिक को ये ज़िम्मेदारी मिली थी तो उन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था. दूसरी तरफ़ मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम से बाहर कर दिया था और चोट के कारण उनकी गेंदबाज़ी भी सवालों के घेरे में थी.
लेकिन आईपीएल 2022 शुरू होने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से उन सभी सवालों पर पूर्णविराम लगा दिया.
उनका धैर्य और मैदान में उनके स्किल की वजह से उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा. अपनी टीम के लिए वो नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे.
बदले हार्दिक के दिन
आमतौर पर वे छठे या सातवें नंबर पर खेलने आते थे, लेकिन इस मिथक को तोड़ते हुए उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी में एक अनुशासन बनाए रखा और टीम को एक के बाद एक जीत के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए एक मज़बूत मनोबल दिया.
भारतीय क्रिकेट में टीम में जगह पाने के लिए खिलाड़ियों में इतनी होड़ होती है कि अगर चोट की वजह से किसी ख़िलाड़ी की फ़िटनेस पर सवाल उठाया जाता है तो टीम के पास कई विकल्प होते हैं.
लेकिन चोटिल ख़िलाड़ी जब फ़िटनेस दोबारा हासिल कर लेता है तब फिर से उसे अपनी क्षमता और काबिलियत को साबित करना पड़ता है.
हार्दिक पांड्या के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन ने क्रिकेट की दुनिया का काफ़ी ध्यान खींचा.
एक समय था जब हार्दिक की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी मुश्किल लग रही थी. और फिर वो समय भी आया जब हार्दिक को भारत की टी-20 टीम का कप्तान घोषित करने की मांग शुरू हो गई.
भारत की टी-20 टीम के कप्तान
रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति की वजह से उन्हें आयरलैंड और न्यूज़ीलैंड में होने वाली टी-20 सिरीज़ की कप्तानी सौंपी गई और नतीजे सकारात्मक रहे.
यही नहीं अगस्त 2022 में जब ICC ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की नई लिस्ट जारी की तो टॉप फ़ाइव ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम पांचवें नंबर पर आया. ऐसा अब तक के उनके करियर में पहली बार हुआ.
हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान पर भारत की जीत में पांच विकेट लेकर कोहली को काफ़ी सपोर्ट दिया. उन्होंने पाकिस्तान को 3 विकेट पर 147 रन पर आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
IPL 2022 के बाद जब ICC ने अगस्त 2022 में ये रैंकिंग जारी की, तब तक हार्दिक पांड्या ने 14 टी-20 मैच खेले थे जिसमें 34.88 की औसत से 314 रन बनाए थे और 11 विकेट लिए थे.
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 33 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा था.
विश्व कप की तैयारी
कुछ ही महीनों में ICC का एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है. हार्दिक पांड्या इस समय भारत के लिए वनडे में उप-कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं. वह अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों के प्रदर्शन में सुधार पर ज़ोर दे रहे हैं.
इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या को जून में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में शामिल करने की चर्चा ने ज़ोर पकड़ लिया है.
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बारे में तब तक नहीं सोचेंगे जब तक कि वो टेस्ट के लिए पूरी तरह से फ़िट नहीं हो जाते.
उनका कहना है कि बीते कुछ समय से उन्होंने टीम के लिए टेस्ट मैच में योगदान नहीं दिया है. इसलिए वह ख़ुद को दावेदार भी नहीं मानते.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)