You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
WPL में इसाबेल वॉन्ग ने हैट्रिक ले कर रचा इतिहास, यूपी वॉरियर्स को हराकर फ़ाइनल में मुंबई इंडियंस
इसाबेल वॉन्ग की हैट्रिक और नैट सिवर ब्रंट की तूफ़ानी नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम महिला प्रीमियर लीग के फ़ाइनल में पहुंच गई है.
शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को आसानी से 73 रनों से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई.
अब फ़ाइनल में रविवार को मुंबई इंडियंस का मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 182 रन बनाए जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई और 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स टीम की शुरुआती तीन बल्लेबाज़ महज़ 21 रन बनने तक ही पवेलियन लौट चुकी थीं. यूपी वॉरियर्स की टीम इस शुरुआती झटके से कभी उबर ही नहीं सकी.
पहला विकेट दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर श्वेता सहरावत के रूप में आउट हुआ. श्वेता ने केवल एक रन बनाए.
दो गेंद बाद ही कप्तान एलिसा हिली भी पवेलियन लौट गईं. हिली ने छह गेंद पर 11 रन बनाए. हिली को इसाबेल वॉन्ग ने आउट किया.
जब स्कोरबोर्ड पर यूपी के 21 रन थे तब तालिया मैग्रा सात रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं.
हालांकि इसके बाद किरण नवगिरे और ग्रेस हैरिस ने थोड़ा संभल कर खेलना शुरू किया लेकिन आठवें ओवर में हैरिस आउट हो गईं.
अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान नवगिरे अच्छे शॉट्स लगाती रहीं और टीम के स्कोर पर 84 रन तक ले गईं. इसी स्कोर पर नवगिर 27 गेंदों पर 43 रन बना कर आउट हो गईं. नवगिरे मिड विकेट के ऊपर से वॉन्ग की गेंद को मारना चाहती थीं लेकिन नैट सिवर ब्रंट को कैच दे बैठीं.
यहां से मैच को वॉन्ग ने करवट दी और अगले दो गेंदों पर सिमरन शेख़ और सोफ़ी एकलस्टन के विकेट लेकर मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा किया.
इंग्लैंड की 20 वर्षीय वॉन्ग इसके साथ ही महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
यूपी वॉरियर्स की पूरी टीम 105 रन बनाकर आउट हो गई और एलिमिनेटर मुक़ाबला हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
वॉन्ग ने अपने चार ओवरों में 15 रन देकर चार विकेट लिए और यूपी वॉरियर्स को हराने में बड़ा योगदान दिया.
नैट सिवर की तूफ़ानी पारी से मुंबई ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
इससे पहले नैट सिवर ब्रंट की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी की बदौलत इंडियंस ने यूपी वारियर्स के सामने 183 रन का लक्ष्य रखा.
नैट सिवर ब्रंट ने 38 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली. वहीं अंतिम ओवर में पूजा वस्त्राकर ने 4 गेंदों पर 11 रन बनाए. दोनों ने अंतिम ओवर में 18 रन जोड़े.
यूपी वारियर्स ने टॉस जीत कर मुंबई को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. मुंबई की बल्लेबाज़ी की शुरुआत हेली मैथ्यूज़ और यस्तिका भाटिया ने की. दोनों ने तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए.
पहले चार ओवरों में 30 रन जोड़ चुकी मुंबई को पहला झटका पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा.
अंजलि सरवनी ने यस्तिका भाटिया को किरण नवगिरे के हाथों मिडऑन पर कैच आउट करावा कर यह सलामी जोड़ी तोड़ दी.
यस्तिका भाटिया ने आउट होने से पहले 18 गेंदों पर चार चौके की मदद से 21 रन बनाए.
31 के स्कोर पर मुंबई का पहला विकेट आउट होने के बाद हेली मैथ्यूज़ का साथ देने नैट सिवर-ब्रंट ने दूसरे विकेट के लिए तेज़ी से 39 रनों की साझेदारी निभाई.
इस स्कोर पर मुंबई का दूसरा विकेट हेली मैथ्यूज़ के रूप में आउट हुआ. हेली मैथ्यूज़ ने 26 गेंदों पर इतने ही रन बनाए.
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर उतरीं लेकिन अधिक देर के लिए नहीं टिक सकीं.
मुंबई ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर 100 रन पूरे किए लेकिन दो गेंद बाद ही हरमनप्रीत बोल्ड आउट हो गईं. उन्हें सोफ़ी एकलस्टन ने बोल्ड किया. हरमनप्रीत ने 14 रन बनाए.
कप्तान हरमनप्रीत के आउट होने के बाद न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर एमिलिया कर पिच पर आईं और नैट सिवर ब्रंट के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभाई. एमिलिया कर ने 19 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 29 रन बनाए.
मुंबई ने 20 ओवरों में 182 रन बनाए. मैच में मुंबई की ओर से सर्वाधिक 72 रनों की नाबाद पारी खेलने वालीं नैट सिवर ब्रंट को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया.
अब महिला प्रीमियर लीग के फ़ाइनल में मुंबई इंडियंस का मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ 26 मार्च को होगा.
बेहतर रन रेट के आधार पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही फ़ाइनल में पहुंच चुकी है.
मुंबई इंडियंस की टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेली मैथ्यूज़, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैट सिवर-ब्रंट, एमिलिया कर, पूजा वस्त्रकार, हुमैरा काज़ी, अमनजोत कौर, इसी वॉन्ग, जिंतिमणी कलिता और साइका इशाक़
यूपी वारियर्स की टीम
एलिसा हिली (विकेटकीपर और कप्तान), श्वेता सहरावत, सिमरन शेख़, तालिया मैग्रा, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफ़ी एकलस्टन, पार्शवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़ और अंजलि सरवनी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)