जय शाह पर पीसीबी प्रमुख नजम सेठी का तंज़, 'पीएसएल भी देख लीजिए'

नजम सेठी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी
कोरोना वायरस

जय शाह से ख़फ़ा पाकिस्तान

  • जय शाह ने कहा कि 2023 में एशिया कप पाकिस्तान के बदले किसी न्यूट्रल जगह पर होगा
  • पाकिस्तान ने जवाब में कहा कि 2023 वर्ल्ड कप को लेकर उसका रुख़ भी ऐसा ही होगा
  • 2018 में एशिया कप भारत में होना था लेकिन यूएई में हुआ था
  • पाकिस्तान का कहना है कि जय शाह का बयान बिल्कुल एकतरफ़ा है
  • 2023 में भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप होना है

द बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के सेक्रेटरी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह ने गुरुवार को एशिया कप 2023 का क्रिकेट कैलेंडर जारी किया.

जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा था, ''साल 2023 और 2024 के लिए एसीसी का ढांचा और क्रिकेट कैलेंडर! इससे इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे प्रयासों और जुनून का पता चलता है. कई देशों के खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होंगे और कमाल का क्रिकेट खेला जाएगा."

इस कैलेंडर से पता चलता है कि जुलाई में होने वाले मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप, सितंबर में होने वाले मेन्स ओडीआई एशिया कप और दिसंबर में होने वाले मेन्स अंडर19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

हालांकि, एशिया कप कहां होगा इसे लेकर भी विवाद चल रहा है. एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था, लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था.

इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा ने कहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आई तो पाकिस्तान भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगा.

अब पाकिस्तान क्रिकेट की कमान नजम सेठी के पास है और उन्होंने जय शाह के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, ''एशिया क्रिकेट काउंसिल की संरचना और 2023-24 के एकतरफ़ा कैलेंडर पेश करने के लिए शुक्रिया.

ख़ासकर एशिया कप 2023 के लिए जिसका पाकिस्तान में आयोजन होना है. इसी तरह आपको हमारे पीएसएल 2023 की संरचना और कैलेंडर भी जारी कर देना चाहिए. आपकी तत्काल प्रतिक्रिया सराहनीय होगी.''

ये भी पढ़ें:-

जय शाह
getty
हमने पाकिस्तान में 2023 का एशिया कप नहीं खेलने का फ़ैसला किया है. 2023 का एशिया कप किसी न्यूट्रल जगह पर होगा. एशिया कप पहले भी न्यूट्रल जगह पर हुआ है.
जय शाह
बीसीसीआई के सचिव

एशिया कप को लेकर विवाद

दरअसल, नजम सेठी ने जय शाह पर तंज़ किया है कि उन्होंने एशियाई क्रिकेट काउंसिल का कैलेंडर अपने मन से जारी कर दिया और सदस्य होने के नाते कोई संपर्क तक नहीं किया. इसी को लेकर तंज़ करते हुए नजम सेठी ने कहा है कि जय शाह उनके पीएसएल का भी कैलेंडर जारी कर दें.

जय शाह भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं. जय शाह ने पिछले साल अक्टूबर महीने के दूसरे हफ़्ते में कहा था कि भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा था कि टूर्नामेंट की जगह बदली जाएगी और वह जगह किसी तीसरे देश में होगी. जय शाह की इस टिप्पणी से पाकिस्तानी बुरी तरह से भड़क गए थे. तब भी पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

ये भी पढ़ें:-

जय शाह

इमेज स्रोत, Getty Images

19 अक्टूबर को पीसीबी ने बयान जारी किया था और कहा था कि 2023 में एशिया कप केवल इसलिए पाकिस्तान से बाहर शिफ़्ट किया जाएगा कि भारत आने से इनकार कर रहा है, तो पाकिस्तान भी मुँहतोड़ जवाब देगा. पीसीबी ने कहा था कि जय शाह ने एकतरफ़ा बयान जारी किया और उन्होंने इसके नतीजों के बारे में सोचा तक नहीं.

पीसीबी ने अपने बयान में कहा था, ''इस तरह के बयान से एशियाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय में विभाजन बढ़ेगा. इसके साथ ही 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के दौरे पर भी असर पड़ेगा. 2024 से 2031 के बीच भारत में आईसीसी के कई मैच हैं और पाकिस्तान भी भारत वाला ही रुख़ अपना सकता है.''

एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी जो एशिया कप आयोजित कर रहा है और इस टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहे पीसीबी को टूर्नामेंट की जगह बदलने की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

शाहिद अफ़रीदी
getty
पिछले 12 महीनों में दोनों देशों के खिलाड़ियों ने आपस में अच्छी समझ बनाई है. दोनों पक्ष हँसी ख़ुशी से मिलते हैं. इस बीच बीसीसीआई के सचिव ने इस तरह का बयान क्यों दिया?
शाहिद अफ़रीदी
पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान

नाराज़ पीसीबी की तल्ख़ प्रतिक्रिया

पीसीबी ने अपने बयान में कहा था, ''एसीसी से आधिकारिक रूप से पीसीबी को कोई भी सूचना नहीं दी गई है. पीसीबी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल से तत्काल आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की है. यह बहुत ही संवेदनशील मामला है.''

जय शाह ने कहा था कि एशिया कप का आयोजन किसी तटस्थ देश में होना कोई नई बात नहीं है.

जय शाह ने कहा था, ''हमने पाकिस्तान में नहीं खेलने का फ़ैसला किया है. यह सरकार को फ़ैसला करना है कि पाकिस्तान जाने की अनुमति देती है या नहीं. इसलिए हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. लेकिन 2023 का एशिया कप किसी न्यूट्रल जगह पर होगा.''

2018 में एशिया कप भारत में होना था, लेकिन इसका आयोजन यूएई में शिफ़्ट कर दिया गया था. तब भारत और पाकिस्तान में काफ़ी तनाव था.

जय शाह

इमेज स्रोत, Getty Images

2023 में पाकिस्तान में एशिया कप टूर्नामेंट होना है और इसी साल भारत में वर्ल्ड कप. दोनों टूर्नामेंट 50-50 ओवर के हैं. पाकिस्तान ने कहा है कि जय शाह की टिप्पणी चौंकाने वाली और निराशाजनक है.

पाकिस्तान में सुरक्षा चिंताओं के कारण लंबे समय तक वहाँ कोई भी अंतरराष्ट्रीय टीम खेलने से बचती रही है. लेकिन इस साल पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम गई थी. पाकिस्तान ने इन मैचों का सफल आयोजन किया था. अभी पाकिस्तान में न्यूज़ीलैंड की टीम भी खेल रही है.

पाकिस्तान में एक आवाज़ यह भी उठ रही है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान से बाहर खेला गया, तो पाकिस्तान भी अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर यही रुख़ अपनाएगा. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान एसीसी की सदस्यता छोड़ सकता है, क्योंकि उसके हितों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.

जय शाह

इमेज स्रोत, Getty Images

पीसीबी की मजबूरी

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया भले ही इस मामले में आक्रामक है, लेकिन पीसीबी बीसीसीआई की ताक़त को भी समझती है. पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.

इस वीडियो में रमीज़ राजा बीसीसीआई की ताक़त का बखान कर रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

रमीज़ राजा कह रहे हैं, ''पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की फ़ंडिंग पर 50 प्रतिशत चलता है. आईसीसी टूर्नामेंट कराता है और उसके पैसे मेंबर्स के बीच बाँट देता है.

आईसीसी को 90 फ़ीसदी फ़ंड भारतीय मार्केट से मिलता है. एक तरह से भारत के कारोबारी घराने पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहे हैं. कल को अगर भारतीय प्रधानमंत्री यह सोच लें कि पाकिस्तान को फ़ंड नहीं देंगे तो ये क्रिकेट बोर्ड ध्वस्त भी हो सकता है.''

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने जय शाह के बयान के विरोध में ट्वीट कर कहा था, ''पिछले 12 महीनों में दोनों देशों के खिलाड़ियों ने आपस में अच्छी समझ बनाई है.

दोनों पक्ष हँसी ख़ुशी से मिलते हैं. इस बीच बीसीसीआई के सचिव ने इस तरह का बयान क्यों दिया? इससे यही पता चलता है कि भारत में क्रिकेट के संचालन में अनुभव की कमी है. पीसीबी का बयान बहुत ही परिपक्व और समझदारी भरा है. यह हमारे पेशेवर होने की पहचान है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)