पेले की कहानी तस्वीरों की ज़ुबानी

पेले

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेले दुनिया भर के सबसे मशहूर शख़्सियतों में एक रहे

एडसन एरेंटस डो नासिमेंटो (पेले) का निधन 82 साल की उम्र में हो गया. लेकिन करिश्माई फ़ुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर पेले हमेशा लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे.

1977 में सक्रिय फ़ुटबॉल को अलविदा कहने के बाद भी पेले फ़ुटबॉल के बेताज बादशाह बने रहे. वे दुनिया भर में ब्राज़ील की पहचान के तौर पर भी देखे जाते रहे.

उनके जीवन की कहानी आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं.

1958 में सेमीफ़ाइनल में फ्रांस के ख़िलाफ़ गोल करते पेले

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेले ने 1956 में 15 साल की उम्र में ब्राज़ील की ओर से सैंटोस एफ़सी के लिए अपना पेशेवर पदार्पण किया. दो साल बाद वह ब्राज़ील की 1958 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीम में शामिल थे. पहले दो मैचों से बाहर रहने के बावजूद, पेले ने छह गोल कर ब्राज़ील को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने में मदद की. अभी भी वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का रिकॉर्ड उनके ही नाम है
1px transparent line
अपना हज़ारवां गोल दागने के बाद रोते हुए पेले

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेले ने पेशेवर फ़ुटबॉलर के तौर पर दो दशक के दौरान 1283 गोल किए. 19 नवंबर, 1969 को एक पेनल्टी को गोल में तब्दील करने के बाद उनके गोलों की संख्या एक हज़ार पहुंच गई थी. तब पत्रकारों और प्रशंसकों की भीड़ ने स्टेडियम के अंदर आकर उन्हें कंधे पर उठा लिया था.
1px transparent line
Pele celebrates after winning the 1970 World Cup in Mexico

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बतौर फ़ुटबॉलर पेले के करियर का शिखर 1970 में तब आया जब उन्होंने ब्राज़ील के लिए तीसरी बार वर्ल्ड कप हासिल किया. यह पहला टूर्नामेंट था जिसे वैश्विक दर्शकों के लिए तकनीकी तौर पर पूरी तरह रंगीन लाइव प्रसारित किया गया था. पीले और कोबाल्ट ब्लू के मेल वाली ड्रेस में ब्राज़ील की टीम सबसे जीवंत दिख रही थी. यह भी माना जाता है कि ब्राज़ील की ये टीम लाजवाब थी.
1px transparent line
Pele in action for New York Cosmos

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेले 1971 में अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य से सेवानिवृत्त हुए और छह साल बाद 37 साल की उम्र में हमेशा के लिए संन्यास ले लिया. उन्हें अपने करियर के चरम के दौरान यूरोपीय क्लबों के लिए क़रार करने से रोक दिया गया था, जब ब्राज़ील की सरकार ने उन्हें विदेश में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया था. तब वह घरेलू लीग में बने रहे और एक ही क्लब सैंटोस एफ़सी के लिए समर्पित थे. अपने करियर के अंत में पेले ने अमेरिका की ओर से न्यूयॉर्क कॉसमॉस के साथ बदकिस्मत नॉर्थ अमेरिकन सॉकर लीग में तीन सीज़न बिताए.
1px transparent line
50 साल की उम्र में ब्राज़ील के लिए खेलते पेले

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इसके बाद भी पेले प्रदर्शनी या चैरिटी मैचों में भाग लेते रहे. 1990 में, 50 साल की उम्र में, उन्होंने लंदन के वेम्बली स्टेडियम में रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड टीम के ख़िलाफ़ एक दोस्ताना मैच में 45 मिनट के लिए ब्राज़ील की कप्तानी भी की. ये एकलौता मौका था जब वे टीम के कप्तान बने थे.
1px transparent line
2014 में लॉस एंजल्सि की एक प्रदर्शनी में पेले की तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़ुटबॉल से रिटायर होने के बाद भी पेले की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आयी. उनके पोर्ट्रेट बनाने वाले अमेरिकी दृश्य कलाकार एंडी वारहोल ने एक बार उनके बारे में कहा, "पेले उन कुछ लोगों में से एक हैं जिन्होंने मेरे सिद्धांत का खंडन किया गया है. 15 मिनट की प्रसिद्धि के बजाय, वे 15 शताब्दी तक प्रसिद्ध रहेंगे."
1px transparent line
युवा सिल्वेस्टर स्टेलोन के साथ पेले

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेले कभी भी फ़ुटबॉल प्रबंधन में नहीं गए और खेलने के बाद के अपने अधिकांश दिन उन्होंने विभिन्न प्रायोजन सौदों पर दुनिया का दौरा करने में बिताया. उन्होंने 1981 की फिल्म 'एस्केप टू विक्ट्रीट सहित टीवी और सिनेमा में भी काम किया, जिसमें उन्होंने युवा सिल्वेस्टर स्टेलोन के साथ स्क्रीन साझा किया था.
1px transparent line
2007 में नेल्सन मंडेला के साथ पेले

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेले ने दुनिया भर के अन्य प्रसिद्ध लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. यहाँ, 2007 में ब्राज़ील के लीजेंड को दक्षिण अफ्रीका के नेता नेल्सन मंडेला के साथ देखा गया. मंडेला ने पेले के बारे में कहा था, "उन्हें खेलते देखना पूर्ण रूप से उस बच्चे की खुशी को देखना है जिसे किसी आदमी की असाधारण क्षमता मिली हुई हो."
1px transparent line
पेले अपन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, उनके स्टार पावर से 2016 में रियो डि जेनेरियो को ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने में मदद मिली. इस तस्वीर में रियो को ओलंपिक की मेजबानी मिलने की घोषणा के बाद पेले की आंखों में आंसू निकल आए. यह पहला मौक़ा जब किसी लैटिन अमेरिकी देश को ओलंपिक की मेजबानी मिली थी.
1px transparent line
पेले अपने बेटे एडिन्हो के साथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेले का निजी जीवन-उथल पुथल भरा रहा. उन्होंने तीन शादियां की और उनके पांच बच्चे हैं. उन्होंने इसके अलावा भी कई अफ़ेयर्स होने की बात स्वीकार की थी और माना था कि इन अफ़ेयरों से भी उनके बच्चे हो सकते हैं. उनके बच्चों में से केवल एक, एडिन्हो, एक फुटबॉलर बने. लेकिन एडिन्हो को मादक पदार्थों की तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 2005 और 2019 के बीच जेल में रहना पड़ा.
1px transparent line
व्हीलचेयर पर पेले

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेले का स्वास्थ्य 2012 से ही ठीक नहीं रहा. तब उनके कूल्हे के कम से कम दो ऑपरेशन हुए थे और वे गुर्दे की समस्याओं से पीड़ित थे. 2021 में नियमित जांच के दौरान डॉक्टरों ने उनके कोलोन में एक घातक ट्यूमर पाया.
1px transparent line
क़तर वर्ल्ड कप के दौरान ब्राज़ील की टीम पेले के पोस्टर के साथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेले क़तर वर्ल्ड कप के दौरान, क़तर आने की स्थिति में नहीं थे. उन्होंने अस्पताल में वर्ल्ड कप के मैच देखे. ब्राज़ील की टीम 5 दिसंबर को दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ़ राउंड-16 का मैच जीतने के बाद पेले के नाम का बैनर पकड़ा और उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित किया था.