अश्विन जीत के हीरो, सहवाग ने बताया 'साइंटिस्ट', फैन्स ने कहा-'सैंटा और सुपरमैन'

इमेज स्रोत, Getty Images
"मेजबानों (बांग्लादेश टीम) ने हमें गहरे दवाब में ला दिया था."
बांग्लादेश के जबड़े से भारत के लिए जीत खींचकर लाए आर अश्विन ने उस बात को पूरी ईमानदारी से कहा जिसे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल देख रहे तमाम लोगों ने महसूस किया था.
अश्विन अगर श्रेयस अय्यर के साथ पिच पर अंगद की तरह पांव नहीं जमाते तो मैच का नतीजा कुछ और ही होता.
145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 74 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे. लेकिन भारत के इन दो बल्लेबाज़ों ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 71 रन जोड़कर बांग्लादेश से जश्न मनाने का मौक़ा छीन लिया.
भारतीय पारी के 46वें ओवर टीम का स्कोर 129 रन था. श्रेयस 29 और अश्विन 26 रन पर खेल रहे थे. जीत 16 रन दूर थी.
पूरी तरह संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे अश्विन ने 47वें ओवर में गियर बदला. टेस्ट में ट्वेंटी-20 का अंदाज़ दिखाया. दूसरी पारी में बांग्लादेश के सबसे कामयाब गेंदबाज़ मेहदी हसन मिराज़ को निशाने पर लिया. एक छक्के और दो चौकों की मदद से 16 रन जुटाए और मैच ख़त्म कर दिया.
हर तरफ़ छाए अश्विन
अश्विन ने जीत के बाद श्रेय दूसरे छोर पर मौजूद श्रेयस अय्यर को दिया लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट के दिग्गजों, समीक्षकों और फैन्स ने सबसे ज़्यादा तारीफ़ की आर अश्विन की.
किसी की नज़र में वो जीत का फ़ॉर्मूला खोजने वाले 'साइंटिस्ट' रहे. तो किसी ने उनमें 'सैंटा' और किसी ने 'सुपरमैन' को देखा. लंबे वक़्त तक वो ट्विटर के टॉप ट्रेंड में रहे.
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अश्विन की एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्हें प्रयोगशाला में दिखाया गया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, "साइंटिस्ट ने कर दिखाया. अश्विन की बेहतरीन पारी और श्रेयस अय्यर के साथ शानदार साझेदारी."
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ रोमांचक जीत की फाइनल स्क्रिप्ट लिखने वाले अश्विन को कुछ और ट्विटर यूज़र ने ऐसा वैज्ञानिक बताया जिन्होंने एक बार फिर जीत का फॉर्मूला खोज लिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

इमेज स्रोत, Getty Images
महान ऑलराउंडर
आर अश्विन ने मैच में बतौर ऑलराउंडर एक नायाब उपलब्धि हासिल की. उनका नाम टेस्ट मैच में तीन हज़ार रन और चार सौ से ज़्यादा विकेट का डबल पूरा करने वाले महान ऑलराउंडरों की लिस्ट में शामिल हो गया.
सबसे कम मैचों में ये उपलब्धि हासिल करने के मामले में अश्विन (88 मैच) दूसरे नंबर पर हैं. उनके आगे सिर्फ़ न्यूज़ीलैंड के रिचर्ड हेडली (83 मैच) हैं. भारत में अश्विन के अलावा कपिल देव के नाम ही ये उपलब्धि दर्ज है.
अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. उन्होंने मैच में छह विकेट लिए और दूसरी पारी में बनाए नाबाद 42 रनों समेत कुल 54 रन बनाए
पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने अश्विन के ऑलराउंड खेल की तारीफ़ की.
पठान ने ट्विटर पर लिखा, "टेस्ट ऑलराउंडर के रूप में अश्विन गोल्ड के समान हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
क्रिसमस के दिन जीत मिली तो कुछ यूज़र को अश्विन में सैंटा क्लॉज़ की झलक दिखाई दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
एक यूज़र ने याद दिलाया कि अश्विन ने दिवाली के मौके पर भी टीम को याद दिलाई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
तब भारत ने ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर मैच जीता था. उस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की बेहतरीन पारी खेली थी लेकिन आखिरी गेंद पर जीत का एक रन अश्विन के बल्ले से निकला था.
सोशल मीडिया यूज़र ने बेहतरीन खेल के लिए टेस्ट क्रिकेट में अश्विन को भारत का 'सुपरमैन' तक बता दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
क्रिकेटर समीक्षक और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अश्विन को 'अनमोल और क्लासी' बल्लेबाज़ बताया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी आर अश्विन और श्रेयस अय्यर की तारीफ की. उन्होंने भारतीय टीम को सिरीज़ जीतने पर बधाई दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
फैन्स के निशाने पर केएल राहुल
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल टीम की जीत के बाद भी सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर रहे.
मैच में राहुल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. उन्होंने पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में दो रन बनाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
कुछ यूज़र ने सवाल किया कि रोहित शर्मा की ग़ैरमौजूदगी में आर अश्विन को टीम की कप्तानी क्यों नहीं दी गई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
ट्विटर पर बांग्लादेश टीम और बांग्लादेश के फैन्स की भी बात हुई. यूज़र्स ने उनकी मायूसी का भी ज़िक्र किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 11
बांग्लादेश की टीम मैच नहीं जीत सकी लेकिन आर अश्विन समेत भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने उनके प्रदर्शन की तारीफ की.
भारतीय टीम के लिए साल 2022 मिलाजुला रहा. भारतीय टीम ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में बाहर हो गई थी. अगले साल भारत को कई अहम सिरीज़ और वनडे वर्ल्ड कप में दम दिखाना है. साल का अंत जीत के साथ हुआ है और ये टीम और खिलाड़ियों के लिए यकीनन राहत की बात होगी.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












