वर्ल्ड कप: सेमीफ़ाइनल का बेताबी से इंतज़ार, ये चार बातें अहम

फ़ीफ़ा विश्व कप

शनिवार को फ़्रांस से मिली हार का मतलब था इंग्लैंड का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटना.

लेकिन क़तर में अभी भी चार टीमें- अर्जेंटीना, क्रोएशिया फ़्रांस और मोरक्को बची हैं और इन सभी टीमों की निगाहें इस सप्ताह विश्व कप की ट्रॉफ़ी जीतने पर हैं.

हो सकता है कि सेमीफ़ाइनल में इन चार टीमों के पहुँचने की भविष्यवाणी की गई हो, लेकिन आने वाले कुछ मुक़ाबलों में उलटफेर भी हो सकते हैं.

मेसी

इमेज स्रोत, FIFA

क्या मेसी इस बार कर पाएँगे कमाल?

सेमीफ़ाइनल में सबसे बड़ा सवाल लियोनेल मेसी को लेकर है. क्या अर्जेंटीना के ये सुपरस्टार पहली बार विश्व कप ख़िताब जीत पाएँगे.

मेसी का करियर शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 10 स्पैनिश लीग, चार चैंपियनशिप लीग, 2021 का कोपा अमेरिका ख़िताब जीता है.

इसके अलावा उन्होंने रिकॉर्ड सात बार बैलन डी'ऑर अवॉर्ड भी जीता है. ये पुरस्कार हर साल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ी को दिया जाता है.

लेकिन ब्राज़ील के पेले या अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना की तरह 35 साल के मेसी अब तक कोई विश्व कप नहीं जीत सके हैं.

अर्जेंटीना को फ़ीफ़ा विश्व कप जीते 36 साल हो चुके हैं. हाँ, मेसी की अगुवाई में टीम 2014 विश्व कप के फ़ाइनल तक ज़रूर पहुँची थी. इससे पहले माराडोना की कप्तानी में ही टीम को आख़िरी वर्ल्ड कप ख़िताब मिला था.

क्या मेसी भी माराडोना की ही तरह अपनी टीम को एक बार फिर विश्व कप विजेता बना पाएँगे?

मोरक्को फ़ुटबॉल टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

इतिहास बना चुकी मोरक्को फिर करेगी उलटफेर?

इस विश्व कप में मोरक्को ने पहले ही इतिहास बना दिया है.

फ़ुटबॉल विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाली मोरक्को पहली अफ़्रीकी टीम है.

टीम में चेल्सी क्लब के हक़ीम ज़ियेच और पेरिस सेंट-जर्मेन के अशरफ़ हक़ीमी जैसे अनुभवी और कई हाई प्रोफ़ाइल खिलाड़ियों की बदौलत मोरक्को टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल तक पहुँचा है.

मैदान में मज़बूत डिफ़ेंस और मेहनत से टीम ने ये सफलता हासिल की. अभी तक क़तर विश्व कप में किसी भी विपक्षी टीम का खिलाड़ी मोरक्को के ख़िलाफ़ गोल नहीं कर सका है. टीम ने सिर्फ़ कनाडा के ख़िलाफ़ ख़ुद ही गोल कर दिया था.

मोरक्को, इस पूरे टूर्नामेंट में फ़ुटबॉल प्रशंसकों की सबसे अधिक समर्थन और प्यार पाने वाली टीमों में शामिल हो गई है.

आयोजकों का कहना है कि ये विश्व कप केवल क़तर के लिए ख़ास नहीं है बल्कि ये मध्य पूर्व क्षेत्र और मुसलमानों के लिए भी विशेष महत्व रखता है. क्या गुरुवार को इस टीम के पास जश्न मनाने की एक और वजह होगी?

वीडियो कैप्शन, फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में मोरक्को की जीत, लेकिन क्यों भिड़ गए फ़ैंस?

लगातार दो बार विजेता बनेगा फ़्रांस?

हालाँकि, मोरक्को के रास्ते में अभी भी यूरोप की एक अन्य टीम बनी हुई है. वो है फ़्रांस.

फ़्रांस की टीम फ़िलहाल वो कारनामा करने में जुटी हुई है जो 60 साल पहले 1962 में लगातार दूसरी बार विश्व कप जीतकर ब्राज़ील ने किया था.

बल्कि हाल के सालों में विश्व विजेता टीमें अपना ख़िताब बचाने के लिए जद्दोजहद करती दिखी हैं. बीते 12 सालों में विजेता रहने वाली स्पेन और जर्मनी जैसी टीमें इस विश्व कप से पहले ही बाहर हो गई हैं, लेकिन इसके उलट फ़्रांस की टीम मुक़ाबले में बनी हुई है.

शनिवार को इंग्लैंड से जीतने का मतलब है कि 1998 में डिफ़ेंडिंग चैंपियन ब्राज़ील के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के बाद पहली बार अब ये इतिहास दोहराया जा रहा है.

टीम के मैनेजर डिडियर डेशचैंप्स हालाँकि मोरक्को पर ध्यान दे रहे हैं.

लगातार दूसरी बार फ़ाइनल में पहुँचने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "आप ख़ुद से आगे जा रहे हैं."

फ़्रांस फ़ुटबॉल टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

क्या क्रोएशिया दोहराएगी 2018 का फ़ाइनल मुक़ाबला?

अगर फ़्रांस मोरक्को को हरा दे और क्रोएशिया अर्जेंटीना को मुक़ाबले से बाहर कर दे तो एक बार फिर से 2018 का फ़ाइनल मैच दोहराया जा सकता है.

क्रोएशिया ने इस टूर्नामेंट में कई उलटफेर के बाद अब आख़िरी चार टीमों में अपनी जगह बना ली है.

चार साल पहले क्रोएशिया ने डेनमार्क और रूस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर फ़ाइनल का रास्ता तय किया था. इस बार भी टीम जापान और ब्राज़ील के ख़िलाफ़ पेनल्टी शूटआउट खेलकर ही सेमीफ़ाइनल में पहुँची है.

क्रोएशिया को 90 मिनट में वर्ल्ड कप नॉकआउट मुक़ाबला जीते 24 साल बीत चुके हैं. टीम ने उस समय जर्मनी को क्वार्टर फ़ाइनल में 3-0 से हराया था.

इस साल क्रोएशिया की मेहनत और भी ऐतिहासिक है क्योंकि टीम के कप्तान लुका मोड्रिच अब 37 साल के हो चुके हैं.

अतिरिक्त मिनट के खेल के अलावा, लुका अभी भी पहले जैसा बेहतरीन खेल ही दिखा रहे हैं.

साल 2018 के विश्व कप में क्रोएशिया से 3-0 से हारने वाली अर्जेंटीना इस मुक़ाबले में क्रोएशिया को कम आँकने की भूल नहीं दोहराएगी.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)