ज़िम्बॉब्वे से हार के बाद शादाब रोते दिखे, बाबर आज़म पर भड़के वसीम अकरम

शादाब ख़ान का रोने वाला वीडियो वायरल

इमेज स्रोत, Twitter

टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-2 के सुपर 12 मुक़ाबले में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में ज़िम्बॉब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया था.

इस हार से पाकिस्तान का क्रिकेट महकमा और वहाँ के प्रशंसक ख़ासे नाराज़ हैं. ज़िम्बॉब्वे को पाकिस्तान की तुलना में कमज़ोर टीम के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन इस हार ने पाकिस्तान को सकते में ला दिया है.

इससे पहले पाकिस्तान को भारत ने चार विकेट से हरा दिया था. लगातार दो हार के बाद टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल की राह पाकिस्तान के लिए मुश्किल हो गई है.

ज़िम्बॉब्वे ने पाकिस्तान को 131 रनों का टारगेट दिया था और इसे बहुत मुश्किल लक्ष्य नहीं माना जा रहा था. इस हार के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने ही लोगों की आलोचना झेल रहे हैं.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और विकेट कीपर मोहम्मद रिज़वान जल्दी ही आउट हो गए थे. इनके आउट होने के बाद पाकिस्तान का मध्य क्रम एक बार फिर से बिखर गया था.

शान मसूद पाकिस्तान को जीत दिलाने के लिए संघर्ष करते दिखे लेकिन वह भी नाकाम रहे थे. शान मसूद और शादाब ख़ान ने चौथे विकेट के लिए 52 रनों की अहम साझेदारी की थी और पाकिस्तान को जीत की दहलीज तक पहुँचा दिया था. लेकिन ज़िम्बॉब्वे की सधी हुई गेंदबाज़ी के कारण नतीजा पाकिस्तान के पक्ष में नहीं रहा.

पाकिस्तान की हार का असर न केवल वहाँ के प्रशंसकों पर दिखा बल्कि खिलाड़ी भी परेशान और आहत दिखे. पाकिस्तानी टीम के कुछ क्रिकेटर तो इतने भावुक हो गए कि ख़ुद को संभाल नहीं सके.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

शादाब ख़ान का रोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में वह पविलियन में ही घुटने के बल पर रोते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि मीडिया मैनेजर उन्हें संभाल रहे हैं और वहाँ से उठाकर अंदर ले गए.

पाकिस्तानी मीडिया को अनुसार, शादाब का यह वीडियो उनके एक प्रशंसक ने लिया है.

दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान को अभी तीन मैच और खेलने हैं. पाकिस्तान को अगर सेमीफ़ाइनल में पहुँचना है तो सभी तीन मैच जीतने होंगे और इसके साथ ही बाक़ी के टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम वर्तमान कप्तान बाबर आज़म से नाराज़ दिख रहे हैं. ज़िम्बॉब्वे से हार के वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम में सिलेक्शन पर भी सवाल उठाए हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

ए स्पोर्ट्स से बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के पिच के बारे में आपको पता है लेकिन कोई प्लानिंग नहीं है. ये सब काम कप्तान का है. हमें पता है कि पाकिस्तान का मध्य क्रम कमज़ोर है. अब ये लड़का बैठा है, शोएब मलिक. मैं अगर कप्तान होता तो मेरा लक्ष्य यही होता कि किसी भी तरह से वर्ल्ड कप जीत लेना है. अगर उसके लिए मुझे गधे को भी बाप बनाना होता तो बनाऊंगा.''

''अगर मुझे शोएब मलिक चाहिए तो मैं चेयरमैन और सिलेक्टर को जाकर कहूंगा कि मुझे जब तक मन के प्लेयर्स नहीं मिलेंगे तब तक नहीं खेलूंगा. बाबर को और अक्लमंद होना पड़ेगा. ये कोई मोहल्ले की टीम नहीं है कि मेरा जानने वाला आ जाएगा. अगर मैं होता तो शोएब मलिक को सबसे पहले मध्यक्रम में रखता.''

वसीम अकरम जब यह बात कह रहे थे तो उनके साथ शोएब मलिक, वक़ार युनूस और मिसबाह उल हक़ भी थे. पाकिस्तान का अगला मैच पर्थ में 30 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के साथ है. हालांकि वक़ार युनूस का कहना है कि मध्यक्रम पर ग़ुस्सा निकाला जाता है लेकिन ओपनर्स भी रन नहीं बना पा रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

वक़ार ने कहा, ''जब आप कप्तान होते हैं तो प्रयोग करते हैं और किसी और को भी मौक़ा देते हैं. कप्तान ख़ुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. कप्तान को थोड़ा त्याग करना होगा. उसे टीम के लिए सोचना होगा. कप्तान और लीडर में यही फ़र्क़ होता है.'' वसीम अकरम ने कहा कि उन्होंने पीएसएल में बाबर आज़म से तीसरे नंबर पर आने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के बीच बाबर आज़म को लेकर बहस चल रही है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर युनूस ख़ान ने एआरवाई न्यूज़ से कहा, ''अब पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की बहुत कम उम्मीद है. ज़िम्बॉब्वे से हार के बाद बहुत निराशा है.''

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

वहीं पाकिस्तान के एक और पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा, ''ज़िम्बॉब्वे के साथ पाकिस्तान ने औसत क्रिकेट भी नहीं खेला. शाहीन शाह अफ़रीदी को कप्तान ने बल्लेबाज़ी के लिए भेज दिया जबकि उसकी फिटनेस ठीक नहीं थी. कप्तान और कोच की भूमिका बहुत ही निराशाजनक रही है. हमारी टीम के खिलाड़ी पर्सनल गोल लेकर गए हैं. सब अपने इगो में फ़ैसले ले रहे हैं. बाबर को इस वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी नहीं करनी चाहिए. वह बहुत ही अंडर प्रेशर है. अगर बाबर समझता है तो उसे कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. कप्तानी छोड़ने के बाद उसकी बल्लेबाज़ी बचेगी. विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही हुआ है.''

युनूस ख़ान ने कहा कि बाबर आज़म कप्तानी में बार-बार ग़लतियां कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''बाबर की कप्तानी में स्पार्क नहीं है. एक नेशन को लीड करने के लिए बड़ा लीडर बनना होता है. ये बाबर में नहीं दिख रहा है. बाबर अच्छा बल्लेबाज़ है लेकिन अच्छा कप्तान नहीं है. मैं चार दफ़े कप्तानी छोड़ चुका था. जब आपको अपने लोगों के साथ डील करनी होती है तो वहीं लीडरशिप दिखानी होती है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)