फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022: क़तर का हया कार्ड क्या है, सऊदी अरब ने इस कार्ड को लेकर क्या किया फ़ैसला

कतर

इमेज स्रोत, Getty Images

वर्ल्ड कप 21 नवंबर से शुरू हो रहा है और फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाना है.

इस दौरान कुल 64 मैच खेले जाएंगे.

इस साल फुटबॉल वर्ल्ड कप मिडिल ईस्ट के देश क़तर में होने जा रहा है.

क़तर ने फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के तहत देश में एक ख़ास कार्ड जारी किया है.

जिस हया कार्ड या फ़ैन कार्ड के नाम से जाना जाता है. ख़ास बात ये है कि अब इस कार्ड को सऊदी अरब से भी मान्यता मिल गई है.

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022

इमेज स्रोत, www.fifa.com

ये हया कार्ड है क्या?

लाइन

हया कार्ड को फ़ैन आईडी भी कहा जाता है. क़तर सरकार की ओर से जारी यह एक तरह का दस्तावेज़ है. यह दस्तावेज़ ख़ासतौर पर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के लिए जारी किया गया है. फ़ीफ़ा विश्व कप का कोई भी मैच देखने के लिए ये कार्ड होना अनिवार्य है.

जिस दिन आप मैच देखने जा रहे हों आपके पास ये हया कार्ड और उस मैच के टिकट होने के बाद ही आपको मैच देखने के लिए स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिल पाएगी. इस कार्ड की ख़ासियत ये है कि एक बार अगर आपने ये कार्ड ले लिया तो यह अब आपको इसे बार-बार लेने की ज़रूरत नहीं है. ये कार्ड हर मैच के लिए मान्य होगा.

हया कार्ड से जुड़ी अब एक और अहम ख़बर सामने आई है.

दअसल, सउदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक मल्टी-एंट्री-विज़िट-वीज़ा लॉन्च किया है. ये वीज़ा ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए बड़ी ख़बर है जो फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप देखने के लिए क़तर आ रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

सऊदी अरब की अहम घोषणा

लाइन

यह स्पेशल वीज़ा उन सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने क़तर में होने जा रहे फ़ीफ़ा विश्व कप 2022 के लिए हया कार्ड ले रखा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, "फ़ीफ़ा विश्व कप के लिए क़तर ने हया कार्ड जारी किया है. यह विश्व कप कै मैच देखने जाने वालों के पास यह होना अनिवार्य है."

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जिन भी लोगों के पास हया कार्ड होगा वे सऊदी अरब के विशेष वीज़ा के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इस ख़ास वीज़ा की मदद से वे सऊदी अरब में 60 दिन तक रह सकते हैं, जिसकी समयसीमा मैच शुरू होने के 10 दिन पहले से शुरू होगी.

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय की ओर से इस संबंध में ट्वीट भी किया गया है.

इस वीज़ा की ख़ासियत ये भी होगी कि जिसके पास ये विशेष वीज़ा होगा वो इन 60 दिनों के दौरान में चाहे जितनी भी बार सऊदी अरब आ-जा सकेगा.

वीडियो कैप्शन, जो रोज़ी-रोटी और अपने जुनून के बीच तालमेल बिठा रही हैं
लाइन

हया कार्ड से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब

लाइन
  • क्या हया कार्ड अनिवार्य है?

हां. उन सभी फ़ैन्स के लिए यह कार्ड अनिवार्य है जो क़तर में होने वाले फ़ीफ़ा विश्व कप 2022के मैच देखना चाहते हैं.

  • इस कार्ड के होने का फ़ायदा क्या है?

ये कार्ड स्टेडियम में एंट्री के लिए है. इसके साथ उक्त मैच की टिकट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही दूसरे देशों से क़तर आने वाले फ़ैन्स को यह कार्ड मैच के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी.

  • हया कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या कंफ़र्म अकोमोडेशन की ज़रूरत है?

नहीं, ऐसा नहीं है. आप हया कार्ड एप्लीकेशन की प्रक्रिया आप कंफ़र्म अकोमोडेशन बुक किए बिना भी शुरू कर सकते हैं.

  • क्या इसके लिए कोई डेडलाइन है?

नहीं.

लाइन
फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022

इमेज स्रोत, DEFODI IMAGES

इमेज कैप्शन, फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022

अब तक का सबसे विवादित वर्ल्ड कप

लाइन

इसे अब तक का सबसे विवादित वर्ल्ड कप भी बताया जा रहा है. क़तर को इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कैसे हासिल हुई, स्टेडियम बनाने वाले कामगारों के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है और क्या ये वर्ल्ड कप के लिए सही जगह है? इस तरह के सवाल लगातार उठाए जा रहे हैं. प्रोजेक्ट से जुड़े 30,000 प्रवासी मजदूरों के साथ किए जा रहे बर्ताव को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा है.

फ़रवरी 2021 में गार्डियन अख़बार ने कहा था कि क़तर ने जब से वर्ल्ड कप के लिए बोली जीती थी तब से भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के 6,500 प्रवासी कामगारों की क़तर में मौत हो चुकी है. श्रम अधिकार समूह फेयरस्क्वेयर का कहना है कि मरने वालों में से कई वर्ल्ड कप इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे थे.

हालांकि क़तर सरकार का कहना है कि ये आंकड़े बहुत अधिक बताए जा रहे हैं, क्योंकि इनमें हजारों ऐसे विदेशी लोग भी शामिल हैं जिनकी क़तर में कई सालों तक रहने और काम करने के बाद मौत हुई है.

सरकार के मुताबिक़, इनमें से कई लोग भवन निर्माण सेक्टर में नौकरी नहीं कर रहे थे. क़तर का कहना है कि 2014 से 2020 के बीच वर्ल्ड कप स्टेडियम बनाने वाले मजदूरों में 37 की मौतें हुई हैं. इनमें से 34 मौतें काम की वजह से नहीं हुई हैं.

कतर को मिली मेज़बानी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, क़तर को मिली मेज़बानी

क़तर को वर्ल्ड कप की मेजबानी कैसे मिली?

लाइन

साल 2010 में जब फ़ीफ़ा ने क़तर की मेजबानी का एलान किया तब से ही क़तर में होने वाला फ़ीफ़ा विश्व कप 2022 विवादों में है.

एक बेहद छोटा लेकिन समृद्ध देश, जिसकी फुटबॉल हिस्ट्री भी छोटी है और वर्ल्ड कप के लिए कभी भी क्वॉलिफ़ाई करने का कोई रिकॉर्ड नहीं है.

ऐसे देश ने जब अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों को पीछे छोड़कर मेजबानी हासिल की तो ये कई लोगों के लिए एक झटके जैसा भी था.

ऐसे आरोप भी लगे कि क़तर ने इसके लिए फीफा के अधिकारियों को रिश्वत दिया था. हालांकि, बाद में फीफा ने इन आरोपों की स्वतंत्र जांच कराई थी लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला.

क़तर ने इन आरोपों से इनकार किया था कि उसने प्रतिनिधियों के वोट खरीदे.

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022

इमेज स्रोत, Getty Images

सर्दियों में क्यों हो रहा है क़तर वर्ल्ड कप?

लाइन

वर्ल्ड कप टूर्नामेंट आमतौर पर जून और जुलाई में आयोजित किया जाता है, लेकिन क़तर में साल के इन महीनों में औसत तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस होता है और ये 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इतनी गर्मी ख़तरनाक है और ऐसी स्थिति में 90 मिनट खेलने की बात सोच भी नहीं सकते हैं.

बोली प्रक्रिया के दौरान, क़तर ने एडवांस्ड एयर कंडीशनिंग तकनीक का इस्तेमाल करने का वादा किया था. ऐसा कहा गया था कि ये स्टेडियम और ट्रेनिंग पिच जैसी जगहों को 23 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा कर देगा. हालांकि, 2015 में फीफा ने ये फैसला लिया कि टूर्नामेंट सर्दियों में आयोजित कराया जाएगा.

वर्ल्ड कप 21 नवंबर से शुरू हो रहा है और फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाना है. इसका मतलब ये है कि ये कई देशों के क्लब फुटबॉल सीज़न के ठीक बीच में आएगा, जिससे उन्हें रुकावट का सामना करना पड़ेगा.

उदाहरण के तौर पर देखें तो इंग्लिश प्रीमियर लीग में 13 नवंबर से 26 दिसंबर के बीच कोई मैच नहीं खेला जाएगा. और इसकी भरपाई के लिए 2022/2023 सीज़न सामान्य से एक सप्ताह पहले शुरू होगा और एक सप्ताह बाद ख़त्म होगा.

फ़ीफ़ा विश्व कप

इमेज स्रोत, AFP VIA GETTY IMAGES

क्या है तैयारी?

लाइन

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के इस 22वें संस्करण में मेजबान देश क़तर समेत केवल 32 टीम ही वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी.

आयोजकों का अनुमान है कि इस टूर्नामेंट में क़रीब 15 लाख फैन शामिल होंगे. हालांकि, देश की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए क़रीब 1,75,000 कमरे हैं.

इस टूर्नामेंट के लिए क़तर में कुल 8 स्टेडियम तैयार किए गए हैं. 8 में से 7 तो इस टूर्नामेंट के लिए बिलकुल शुरुआत से बनाए गए हैं. बाकी बचे एक को भी पूरी तरह से फिर से तैयार किया गया है.

ये सभी स्टेडियम एक दूसरे से क़रीब एक घंटे की ड्राइव और ज़्यादा से ज़्यादा 43 मील की दूरी पर हैं.

कतर में विश्व कप के लिए तैयारी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कतर में विश्व कप के लिए तैयारी

ये 8 स्टेडियम हैं

लाइन
  • लुसैल स्टेडियम (क्षमता- 80,000)
  • अल बेत स्टेडियम (क्षमता- 60,000)
  • स्टेडियम 974 (क्षमता- 40,000)
  • ख़लीफ़ा इंटरनेशनल स्टेडियम (क्षमता- 45,416)
  • एजुकेशन सिटी स्टेडियम (क्षमता- 40,000)
  • अल थुमामा स्टेडियम (क्षमता- 40,000)
  • अल जनुब स्टेडियम (क्षमता- 40,000)
  • अहमद बिन अली स्टेडियम (क्षमता- 40,000)
  • फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 का फ़ाइनल मुक़ाबला 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा.
वीडियो कैप्शन, फ़ुटबॉल मैदान में कैसा 'शैतान' आ गया?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)