KKR vs SRH - आंद्रे रसेल ने बताया केकेआर की जीत के लिए वो क्या करते हैं?

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच में आंद्रे रसेल फिर गेम चेंजर बने. बड़ी जीत मिली तो केकेआर का नेट रन रेट भी बेहतर हुआ.

इस पारी को बनाने, संवारने और उसे मुक़ाम तक पहुंचाने के आर्किटेक्ट रहे सैम बिलिंग और आंद्रे रसेल.

कोलकाता की बल्लेबाज़ी के दौरान दोनों ने छठे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 63 रन जोड़े और टीम का स्कोर 157 पर ले गए. बिलिंग ने 34 रन बनाए तो रसेल ने 28 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए.

आखिरी ओवर में रसेल ने तीन छक्के लगाए जिससे कोलकाता का स्कोर 177 पर पहुंच गया.

रसेल ने इस आईपीएल में अब तक 330 रन बनाए हैं और 17 विकेटें भी ली हैं.

ऐसी तेज़ और बड़ी पारी खेलने के लिए क्या करते हैं रसेल?

प्लेऑफ़ के लिहाज़ से कोलकाता को मिली इस महत्वपूर्ण जीत में आंद्रे रसेल का बड़ा योगदान रहा. रसेल जब भी पिच पर आते हैं, केकेआर के लिए बड़ा योगदान देते हैं.

शनिवार को मिली इस अहम जीत में रसेल के तेज़ी से बनाए नाबाद 49 रन (28 गेंद) और लिए गए तीन विकेट मैच जिताऊ रहे तो इसी टूर्नामेंट में हैदराबाद से जब हार मिली थी तब भी आंद्रे रसेल ने अहम योगदान दिया था. तब रसेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए थे और दो विकेटें ली थीं.

रसेल ने शनिवार को मिली इस जीत के बाद कहा, "जब मैं पिच पर पहुंचा. तब बैटिंग करना आसान नहीं था. 165-170 का स्कोर अच्छा था. हमारे पास अच्छी बॉलिंग अटैक है और दो स्पिनर भी हैं."

"जब मैं बैटिंग करने उतरता हूं तो दिमाग स्पष्ट रहता है, मैं मैच की परिस्थिति पर नहीं सोचता."

इस तरह से कोलकाता के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने पर रसेल बोले, "मेरा काम है पहले बॉल से ही मारना. कभी कभार मैं नेट्स में पहली ही गेंद को छक्के के लिए मारने का अभ्यास करता हूं. जब मैंने स्कोरबोर्ड पर अपने नाम के आगे 17 गेंदों पर 20 रन देखा तो सोचा कि ये मैं नहीं हूं. लेकिन कभी-कभी आपको संघर्ष करना पड़ता है."

"19वें ओवर की आखिरी गेंद से पहले मैंने सुनील (नरेन) को कहा था कि वे बाउंड्री लगाने की कोशिश करें और मुझे आखिरी ओवर में स्ट्राइक पर रहने दें क्योंकि अंतिम ओवर एक ऑफ़ स्पिनर डाल रहे थे."

"मुझे तीन फुलटॉस गेंदें मिलीं और मैंने उन्हें बाहर भेज दिया."

विलियम्सन चूक कैसे गए?

हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन जहां बल्ले से नाकाम रह रहे हैं वहीं उनका ख़ुद का प्रदर्शन उनकी कप्तानी पर भी हावी पड़ता दिख रहा है.

इसी टूर्नामेंट में जब पहली बार (15 अप्रैल, 2022 को) कोलकाता से मुक़ाबला हुआ था तब भी आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ही पिच पर थे और विलियम्सन ने गेंद स्पिनर जगदीशा सुचित को थमाई थी.

तब 19वें ओवर में कोलकाता का स्कोर 158 रन था, रसेल ने आखिरी ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर 6, 6, 4 के स्कोर बनाए और 25 गेंदों पर 49 रन की पारी खेल कर टीम का स्कोर 175 पर पहुंचाया था.

ठीक इसी तरह शनिवार के इस मुक़ाबले में कोलकाता की पारी में अंतिम ओवर में रसेल सामने थे लेकिन उन्होंने स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को गेंद थमा दी. 19 ओवर तक स्कोर 157 रन था लेकिन रसेल ने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाए और स्कोर 177 पर पहुंच गया. तब हैदराबाद जीता था लेकिन शनिवार को वो जीत दोहरा न सका.

तो आखिर विलियम्सन ने आंद्रे रसेल के सामने आखिरी ओवर स्पिनर को देने की भूल कैसे की.

रसेल पर फ़िदा हुआ क्रिकेट जगत

आंद्रे रसेल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए गए.

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, "करबो, लड़बो, जीतबो... केकेआर की क्या ज़बरदस्त जीत हुई. आंद्रे रसेल ने आज बैट और गेंद दोनों से कमाल किया. महत्वपूर्ण 2 अंक... टूर्नामेंट में अब भी कायम."

तो इरफ़ान पठान ने लिखा, "आंद्रे रसेल फिर से कर रहे हैं, वो क्या लाजवाब स्टार हैं."

उमरान ने रफ़्तार से, अभिषेक ने बल्ले से किया कमाल

इस आईपीएल में जब-जब सनराइज़र्स हैदराबाद का ज़िक्र हो रहा है, तब तक उमरान मलिक और अभिषेक शर्मा की चर्चा भी ज़रूर हो रही है.

आखिर हो भी क्यों न, एक इस आईपीएल में गेंद से रफ़्तार की पहचान बन गए हैं, तो दूसरा ओपनिंग करके अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाला अनकैप्ड प्लेयर बन गया है.

उमरान की गेंद इस मैच में भी सबसे तेज़ होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर ली. उन्होंने 152 के रफ़्तार से इस मैच की सबसे तेज़ गेंद डाली. उमरान ने तीन अहम विकेटें भी लीं.

इसके साथ ही इस आईपीएल में लगातार 12वें मैच में उमरान मलिक ने मैच की सबसे तेज़ गेंद डाली है.

दूसरी ओर सनराइज़र्स हैदराबाद के पक्ष में कुछ भी नहीं चल रहा है लेकिन उसके बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने तेज़ी से रन बटोरे और आईपीएल 2022 में एक अनकैप्ड खिलाड़ी के सबसे अधिक रन बनाने के उदाहरण बने.

पॉइंट् टेबल में उतार-चढ़ाव और प्लेऑफ़ की राह

आंद्रे रसेल के प्रदर्शन पर पॉइंट टेबल में भी बड़ा उलटफेर हुआ. मैच से पहले पॉइंट टेबल में कोलकाता की टीम -0.057 नेट रन रेट के साथ आठवें पायदान पर थी.

तो 54 रनों के बड़े अंतर से मिली इस जीत के बाद उसका नेट रन रेट 0.160 हो गया और वो हैदराबाद और पंजाब को पीछे छोड़ते हुए छठे पायदान पर पहुंच गई.

अब उसकी नज़र पहले तो सोमवार को होने वाले पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स मैच पर होगी. कोलकाता इन्हीं दो टीमों के बीच पॉइंट टेबल में है.

दिल्ली जीती तो वो बैंगलोर से ऊपर टॉप फ़ोर में पहुंच जाएगी. वहीं पंजाब को जीत मिली तो वो बेहतर रन औसत की बदौलत टॉप फोर में पहुंच जाएगा.

इस मैच के बाद ख़ुद उसे बुधवार को लखनऊ से न केवल भिड़ना है बल्कि बड़े अंतर से हराना भी है, ताकि प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावना बनी रहे.

प्लेऑफ़ में कौन-सी टीमें पहुंचेंगी? गुजरात पहले ही पहुंच चुका है. लखनऊ का आज, यानी रविवार को, राजस्थान रॉयल्स से मुक़ाबला है, अगर वो जीत गए तो प्लेऑफ़ में गुजरात के साथ आ जाएंगे.

गुजरात की टीम भी आज चेन्नई से खेल रही है. अगर वो जीत गए तो टॉप पर बरकरार रहेंगे. लेकिन गुजरात के हारने और लखनऊ के जीतने की स्थिति में राहुल की टीम एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच जाएगी.

वहीं जिस हैदराबाद की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार पांच जीत से की थी, वो अब लगातार पांच मुक़ाबले हार चुकी है. पॉइंट टेबल में अब वो सिर्फ़ मुंबई और चेन्नई से ऊपर आठवें पायदान पर हैं.

हालांकि अब भी वो प्लेऑफ़ की रेस में हैं और अभी दो मैच खेलने बाकी हैं. अगर वो दोनों जीत गए तो प्लेऑफ़ की रेस में आखिरी दो टीमें बेहतर रन रेट के आधार पर ही चुनी जाएंगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)