IPL: गुजरात टाइटंस का एलान, 'अब अपनी बारी है, पर तुम भी जल्दी आ जाना'

    • Author, प्रदीप कुमार
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

खेल की ख़ूबसूरती यही है कि हार जीत के बाद भी एक टीम दूसरी टीम को साथ लेना नहीं भूलती.

सार्वजनिक तौर पर खिलाड़ी इसका इज़हार भले नहीं करते हों लेकिन खेल की भावना यही सिखाती है कि हारने वाला, हमेशा के लिए नहीं हारा और जीतने वाला हमेशा के लिए नहीं जीता.

इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार की रात एक मुश्किल विकेट पर लो स्कोरिंग मैच देखने को मिला, लेकिन इस सीज़न में अब तक बॉस टीम साबित हुई गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 62 रनों के अंतर से हराया.

इस जीत के साथ सीज़न में अब तक नौ मुक़ाबले जीत कर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इस साल प्ले ऑफ़ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है.

प्ले ऑफ़ में पहुँचने के बाद गुजरात टाइटंस के आधिकारिक ट्विवटर हैंडल से लिखा, "अब अपनी बारी है, पर तुम भी जल्दी से प्ले ऑफ़ में आ जाना...दो नई टीम भौकाल मचा देंगे."

इस एक ट्वीट में इस आईपीएल सीज़न की पूरी कहानी बयां हो रही है. गुजरात टाइटंस प्ले ऑफ़ में पहुँचने वाली पहली टीम बन चुकी है और लखनऊ सुपर जाइंट्स बस एक क़दम पीछे है. लेकिन इस सीज़न में धमाल इन्हीं दोनों टीमों का देखने को मिला है.

हार्दिक पांड्या ने पुणे की मुश्किल विकेट पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया. इस मैदान पर इस मुक़ाबले से पहले लगातार पाँच बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई थी, इसका एक मनोवैज्ञानिक फ़ायदा गुजरात की टीम को मिल गया.

हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी. ऋद्धिमान साहा 11 गेंदों पर पाँच रन बनाकर पविलियन लौटे. मोहसिन ख़ान की गेंद पर आवेश ख़ान ने उनका कैच लपका.

मैथ्यू वेड ने आते ही लगातार दो गेंदों पर बाउंड्री जमाकर संकेत दिया कि वे किया लेकिन विकेट के पीछे उठाकर खेलने के शाट्स में वे आवेश ख़ान की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे.

पांड्या बनाम पांड्या

इसके बाद पांड्या ब्रदर्स का मुक़ाबला देखने को मिला. हार्दिक पांड्या के आते ही लोकेश राहुल ने अपने स्पिनर क्रुणाल पांड्या का इस्तेमाल किया.

पहले ओवर में क्रुणाल की दो गेंदों पर हार्दिक ने दो रन बनाए. इसके अगले ओवर में क्रुणाल की तीन गेंद पर हार्दिक पांड्या ने दो रन लिए. पांड्या ब्रदर्स का मुक़बला में रोमांच आता उससे पहले आवेश ख़ान की ऑफ़ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर हार्दिक पांड्या विकेट के पीछे कैच थमा बैठे.

लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से आवेश ख़ान, मोहसिन ख़ान और जैसन होल्डर जैसे तेज़ गेंदबाज़ों ने गुजरात के बल्लेबाज़ों पर अंकुश लगाए रखा.

शुभमन गिल के बल्ले से रन आते रहे. वे एंकर बल्लेबाज़ के तौर पर टीम का स्कोर बढ़ाते दिखे. जब तक डेविड मिलर उनके साथ थे, लग रहा था कि गुजरात एक बड़े स्कोर तक पहुँचेगी. दोनों ने 40 गेंदों पर 50 रन जोड़े.

लेकिन होल्डर ने डेविड मिलर को 26 रनों पर आउट कर टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई. हालांकि आउट होने से पहले मिलर ने होल्डर की गेंद पर एक ज़ोरदार छक्का ज़रूर लगाया जो गुजरात की पारी का इकलौता छक्का साबित हुआ.

राहुल तेवतिया ने 16 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाए जबकि शुभमन गिल 49 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 63 रन की पारी के साथ नाबाद वापस लौटे. मोहसिन ख़ान ने चार ओवर में महज़ 18 रन देकर एक विकेट लिया जबकि आवेश ख़ान ने चार ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट लिया.

जीत के लिए 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ को शानदार शुरुआत दिलाने का दारोमदार कप्तान लोकेश राहुल और क्विंटन डि कॉक की जोड़ी पर था. दोनों ने पहले तीन ओवर में 12 रन जोड़े भी.

चौथे ओवर में हार्दिक ने बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल को गेंद थमाई और डिकॉक ने दूसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया. लेकिन अगली गेंद पर ज़ोरदार वापसी करते हुए दयाल ने कवर प्वाइंट पर उन्हें कैच करा दिया.

अगले ओवर में मोहम्मद शमी को पुल करने की कोशिश में लोकेश राहुल के बल्ले का बाहरी किनारा लग कर गेंद उछल गई, साहा ने कैच लपकने में कोई ग़लती नहीं की. मोहम्मद शमी का स्पेल था तीन ओवर, पाँच रन और लोकेश राहुल का विकेट.

पारी के छठे ओवर में यश दयाल की गेंदों पर तीन चौके जरूर आए लेकिन एक विकेट भी गिरा.

राशिद का कमाल

आठवें ओवर में राशिद ख़ान गेंदबाज़ी के लिए आए. बल्लेबाज़ी के लिए बेहद मुश्किल विकेट पर उन्होंने अपनी स्पिन से क्रुणाल पांड्या को छकाया और साहा ने स्टंप कर लखनऊ को चौथा झटका दे दिया.

राशिद ख़ान ने इसके बाद एक रिव्यू बेकार करने के बाद वही काम किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट उन्हें झटके और मैन ऑफ़ द मैच आंके गए. मैच के बाद उन्होंने कहा कि चारों विकेट में जैसन होल्डर का विकेट सबसे अहम था.

होल्डर एक रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए, वे लखनऊ की टीम की आख़िरी उम्मीद हो सकते थे. उससे पहले मार्कस स्टोइनिस दो रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए. लखनऊ की पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले दीपक हुड्डा नौवें विकेट के तौर पर राशिद के तीसरे शिकार बने.

लखनऊ की बल्लेबाज़ी किस तरह से राशिद ख़ान और डेब्यू कर रहे स्पिनर साई किशोर के सामने चरमरायी इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि 15 गेंदों में नौ रन के भीतर टीम ने पाँच विकेट गँवा दिए. आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे स्पिनर साई किशोर ने भी दो विकेट लिए.

गेंदबाज़ के तौर पर अब तक काफ़ी प्रभाव डालने वाले आवेश ख़ान ने रशीद ख़ान को हैट्रिक ने नहीं लेने दी और लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाकर बल्लेबाज़ के तौर पर भी उम्मीदें जगाईं.

गुजरात ने लखनऊ को इस मुक़ाबले में पूरे 14 ओवर तक भी बल्लेबाज़ी नहीं करने दी और लखनऊ का कुल स्कोर रहा 82.

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीत के बाद कहा, "हम एक टीम के तौर पर मैच जीतते हैं और एक टीम के तौर पर ही मैच हारते हैं. जीतने पर कहते हैं कि हम जीते और हारने पर कहते हैं कि हम हारे."

शायद एक टीम के तौर पर खुद को साबित करने का ज़ज्बा ही जिससे आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम बॉस साबित हुई है. इस सीज़न आईपीएल के प्ले ऑफ़ में पहुंचने वाली पहली टीम साबित हुई है गुजरात टाइटंस.

अब इस सीज़न में देखना बाक़ी है कि गुजरात टाइटंस वाक़ई में सुपर बॉस साबित होती है या नहीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)