You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम में आने वाले प्रियांक पांचाल कौन है?
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
सोमवार की शाम बीतते बीतते अचानक ख़बर आई कि पिछले दिनों एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के कप्तान के तौर पर विराट कोहली की जगह लेने वाले रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सिरीज़ से बाहर हो गए है.
जबकि वह टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे की जगह टीम के उपकप्तान भी बनाए जा चुके हैं और टी-20 क्रिकेट में भी भारत के कप्तान हैं.
उनकी कप्तानी में भारत ने पिछले दिनों भारत दौरे पर आई न्यूज़ीलैंड की टीम को टी-20 सिरीज़ में बेहद आसानी से 3-0 से मात भी दी थी.
रोहित शर्मा का चोटिल होकर टीम से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका था क्योंकि रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभानी शुरू की है तब से वह दुनिया के क़ामयाब सलामी बल्लेबाज़ों में गिने जाने लगे हैं.
भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे में रोहित शर्मा ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया था. कोरोना महामारी के कारण बीच में स्थगित हो गई इस सिरीज़ में भारत 2-1 से आगे है. सिरीज़ का पाँचवाँ और आख़िरी टेस्ट मैच अगले साल भारत के अगले इंग्लैंड दौरे के दौरान खेला जाएगा.
नया नाम
अब अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर होगा तो ज़ाहिर है कि उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी लेगा, लेकिन बीसीसीआई की चयन समिति ने रोहित शर्मा की जगह जिस खिलाड़ी को टीम में चुना वह क्रिकेट प्रेमियों में गुगली जैसा साबित हुआ. चयनकर्ताओ ने रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुना है.
उनका भारतीय टीम में नाम आते ही सबको ठीक वैसी ही यह जानने की उत्सुकता हो गई जैसी भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को साल 1997 में वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम में चुने गए हैदराबाद के ऑफ स्पिनर नोएल डेविड के नाम पर हुई थी.
सचिन तेंदुलकर ने हैरानी से कहा था कि यह नोएल डेविड कौन है ? तब नोएल डेविड ने चोटिल तेज़ गेंदबाज़ जवागल श्रीनाथ की जगह ली थी.
अब सब जानना चाहते हैं कि आख़िरकार प्रियांक पांचाल कौन हैं जो रोहित शर्मा की जगह दक्षिण अफ़्रीका जैसे महत्वपूर्ण और सबसे मुश्किल दौरे पर जा रहे हैं जहाँ आज तक भारत ने टेस्ट सिरीज़ नहीं जीती है.
प्रियांक पांचाल ने पिछले ही दिनों दक्षिण अफ़्रीका का दौरा किया था. भारत "ए" के लिए खेलते हुए उन्होंने वहॉ चार दिवसीय मैचों में दो में कप्तानी भी की. वहॉ भारत "ए" टीम ने तीन मैच खेले जिनमें प्रियांक पांचाल ने 96-24 और 0 का स्कोर किया.
अभी वह दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटे ही थे कि चयन समिति ने उन्हें दक्षिण अफ़्रीका दौरे के लिए चुने जाने की ख़बर देकर हैरानी भरा तोहफ़ा दे दिया.
ये भी पढ़ें -
कौन हैं प्रियांक पांचाल?
भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच की सिरीज़ के लिए 16 दिसम्बर को दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी. इसके बाद वह तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेलेगी.
9 अप्रैल 1990 को अहमदाबाद में जन्में प्रियांक पांचाल 31 साल से कुछ अधिक के हो चले हैं और उन्हें युवा बल्लेबाज़ की जगह अनुभवी बल्लेबाज़ कहा जा सकता है.
इससे पहले भी भारतीय टीम के लिए उनका चयन हो चुका है लेकिन तब उनके नाम को लेकर इतना हो-हल्ला नहीं मचा क्योंकि उन्होंने रोहित शर्मा जैसे किसी नामचीन खिलाड़ी की जगह नहीं ली थी.
प्रियांक पांचाल इसी साल भारत दौरे पर आई इंग्लैंड के ख़िलाफ भी टीम का हिस्सा थे जिसने चार टेस्ट मैच की सिरीज़ खेली. उस सिरीज़ में भी रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज़ ख़ूब चमके थे.
ये भी पढ़ें -
गुजरात के खिलाड़ी
प्रियांक पांचाल गुजरात के खिलाड़ी हैं. वह सीधे हाथ के बल्लेबाज़ और मध्यम तेज़ गति के गेंदबाज़ है.
उन्होंने अभी तक पूरे 100 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 45.52 की औसत से 7011 रन बनाए है. इनमें 24 शतक और 25 अर्धशतक शामिल है. नाबाद 314 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.
उन्होंने साल 2008 में गुजरात के लिए पुणे के ख़िलाफ अपना पहला लिस्ट "ए" मैच खेला. वह 75 लिस्ट "ए" मैच खेले हैं और 2854 रन बनाए हैं.
प्रियांक ने साल 2019-20 के रणजी सीज़न में नौ मैच में 28.56 की औसत से 457 रन बनाए है. इस साल उन्होंने गुजरात के लिए अभी तक पाँच टी-20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने रेलवे के ख़िलाफ नाबाद 43, मध्य प्रदेश के ख़िलाफ 79 और केरल के ख़िलाफ 66 रन की ज़ोरदार पारी खेली.
ये भी पढ़ें -
इसके अलावा उन्होंने इस साल तीन लिस्ट "ए" मैच भी खेले जिसमें आंध्र प्रदेश के ख़िलाफ उन्होंने 134, उत्तर प्रदेश और वडोदरा के ख़िलाफ दो-दो रन बनाए.
वो अभिमन्यु ईश्वरन के साथ भारत के रिज़र्व सलामी बल्लेबाज़ भी रहे है.
साल 2016-17 तो प्रियांक पांचाल का ही साल था जब उन्होंने धूम मचाने के अंदाज़ में 10 मैचों में पाँच शतक की मदद से 1310 रन बनाए और गुजरात को रणजी ट्रॉफ़ी चैंपियन बनाने में अपना अहम योगदान दिया.
अब सवाल यह उठता है कि चयनकर्ताओ ने आख़िरकार प्रियांक पांचाल में ऐसा क्या देखा कि उन्हें रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम के दल में शामिल कर लिया, जहॉ केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के अलावा समय पड़ने पर श्रेयस अय्यर और रिद्धिमान साहा भी सलामी बल्लेबाज़ी कर सकते है.
इसके अलावा रितुराज गायकवाड़ ने पिछले दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के चार मैचों में 435 रन बनाए है. उन्होंने मध्य प्रदेश के ख़िलाफ 136, छत्तीसगढ़ के ख़िलाफ नाबाद 154 और केरल के ख़िलाफ 124 रन बनाए.
उनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी पिछले चार विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी मैचों में 348 रन बनाए. इसमें उनके दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वह गेंदबाज़ी भी कर लेते है.
जय शाह को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा
वैसे सोशल मीडिया पर भी प्रियांक पांचाल को लेकर बेहद सक्रियता बढ़ गई है और लोग कह रहे हैं कि क्योंकि गुजरात क्रिकेट संघ के पदाधिकारी जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं इसलिए उनका चयन हुआ है.
इस पूरे मसले को लेकर क्रिकेट समीक्षक विजय लोकपल्ली कहते हैं कि प्रियांक पांचाल के चयन से वह खुश हैं क्योंकि पांचाल टीम में आने के हक़दार थे, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत मेहनत की लेकिन चयनकर्ताओ ने उन्हें अभी तक नज़रअंदाज़ किया.
विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में रितुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर के दमदार प्रदर्शन के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन भी चयन के दावेदार थे. ऐसे में 31 साल के पांचाल के टीम में आने को लेकर विजय लोकपल्ली मानते हैं कि अय्यर और गायकवाड़ ने सीमित ओवर की क्रिकेट में रन बनाए हैं, जबकि दूसरी तरफ़ प्रियांक पांचाल में पाँच दिन का क्रिकेट खेलने की क्षमता है जिसे चयनकर्ताओ ने क़रीब से देखा.
वो कहते हैं,"उनके चयन को लेकर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए क्योंकि लाल गेंद के आधार पर किसी का चयन सफ़ेद गेंद की क्रिकेट के लिए नहीं हो सकता."
उनके चयन को सोशल मीडिया में बीसीसीआई के सचिव जय शाह से जोड़े जाने को विजय लोकपल्ली तव्वजो नहीं देते. वो कहते हैं कि बीसीसीआई के पाँच चयनकर्ता हैं और टीम चुनना उन्हीं की ज़िम्मेदारी है.
प्रियांक पांचाल को लेकर एक और क्रिकेट समीक्षक अयाज़ मेमन कहते हैं कि वह लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बना रहे हैं और वह हमेशा चयनकर्ताओ के राडार में रहे हैं और उन्होंने पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका में कुछ रन भी बनाए है.
ये भी पढ़ें -
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)