पाकिस्तान के शाहीन अफ़रीदी ने ऐसे लिखी थी जीत की स्क्रिप्ट

इमेज स्रोत, Francois Nel
- Author, पंकज प्रियदर्शी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
रविवार के मैच से पहले टी-20 विश्व कप में भारत की टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी थी. क्रिकेट में आँकड़ों का स्थान तो है, लेकिन उलटफेर भी क्रिकेट का दस्तूर है. भारत के क्रिकेट प्रेमियों की सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं.
भारत पाकिस्तान से सिर्फ़ हारा नहीं, बुरी तरह हारा. टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 विकेट से हारना शर्मनाक हार है. इस हार ने इस विश्व कप में भारत की ख़िताबी जीत की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है.
क्रिकेट के जानकार कह सकते हैं कि भारत को टॉस से ही झटका लग गया था. दुबई के माहौल में पाकिस्तान के लिए टॉस जीतना एक टर्निंग प्वाइंट ज़रूर था. लेकिन जिस तरह उसके बाद पाकिस्तान ने न सिर्फ़ गेंद से बल्कि बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.
टी-20 क्रिकेट में दुनिया की बेहतरीन जोड़ी मानी जाने वाली रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत को ख़राब शुरुआत दी. लेकिन दोनों के विकेट उनकी ख़राब बल्लेबाज़ी से ज़्यादा पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाज़ी के कारण गिरे.
पाकिस्तान ने हमेशा से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक से बढ़कर एक तेज़ गेंदबाज़ दिए हैं. किसी भी दौर में पाकिस्तान की सबसे अधिक मज़बूती उसकी तेज़ गेंदबाज़ी रही है. अगर ये कहा जाए कि शाहीन शाह अफ़रीदी ने पाकिस्तान की जीत की आधारशिला रखी और जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी.
शाहीन अफ़रीदी का क़द, उनकी गति और उनकी घूमती गेंदें भारत के टॉप बल्लेबाज़ों के पल्ले नहीं पड़ रही थी. यही वो समय था जब पाकिस्तान ने जीत की आधारशिला रख दी. शाहीन शाह को लोग शहंशाह भी कहते हैं.
ज़बरदस्त प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI
पहले ही ओवर में टी-20 के धाकड़ बल्लेबाज़ का विकेट ले लेना भारतीय कैंप में खलबली मचाने के लिए काफ़ी था. एक बेहतरीन गेंद पर रोहित शर्मा कुछ कर नहीं पाए और गेंद स्टम्प के सामने उनके पिछले पैर से जा टकराई. रोहित शर्मा के पास रिव्यू लेने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने उसका इंतज़ार भी नहीं किया.
फिर बारी आई केएल राहुल की. केएल राहुल का विकेट तो शाहीन की बेहतरीन गेंदबाज़ी का एक ऐसा नमूना था, जो हर उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ को देखनी चाहिए. जिस तेज़ी से गेंद ने स्टम्प की गिल्लियाँ बिखेरी, उसे देखना पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहतरीन पल था.
अगर आँकड़ों की बात करें तो 6 फ़ीट, 6 इंच लंबे शाहीन अफ़रीदी ने 61 मैचों में 20 बार अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाए हैं.
तीसरे ओवर में दो विकेट गँवा देने वाली भारतीय टीम फिर उबर नहीं पाई और पूरी पारी में मुश्किल में ही रही. हालाँकि भारत ने 20 ओवरों में 151 रन बनाए, जो ख़राब स्कोर नहीं था. लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों को विकेट लेने का मौक़ा तक नहीं दिया.
शाहीन ने अपने पहले स्पेल में तीन ओवर किए और दो विकेट लिए. जबकि अपने आख़िरी ओवर में शाहीन ने विराट कोहली को भी आउट किया. उन्होंने मैच में 31 रन देकर तीन विकेट लिए. उनके इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
शाहीन अफ़रीदी का करियर

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI
मैच के बाद शाहीन ने ट्वीट पर सबको धन्यवाद दिया और कहा कि वे पाकिस्तान की टीम पर भरोसा रखें.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में शाहीन अफ़रीदी की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने नई गेंद से अच्छी गेंदबाज़ी की और बल्लेबाज़ों को काफ़ी दबाव में रखा.
छह अप्रैल 2000 को पाकिस्तान के ख़ैबर एजेंसी में जन्मे शाहीन अफ़रीदी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में 2018 में की थी. इसी साल उन्होंने पाकिस्तान की ओर से पहली अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच, पहला वनडे मैच और पहला टेस्ट मैच खेला था.
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपने पहले टी-20 मैच में शाहीन को कोई विकेट नहीं मिला था, जबकि अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अपने पहले वनडे मैच में शाहीन ने 38 रन देकर दो विकेट लिए थे.
शाहीन ने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ की थी. इस टेस्ट मैच में शाहीन को कुल तीन विकेट मिले थे. ये टेस्ट मैच पाकिस्तान हार गया था.
शाहीन को क्रिकेट की दुनिया में लाने का योगदान उनके बड़े भाई रियाज़ अफ़रीदी का है. रियाज़ ने पाकिस्तान की ओर से एकमात्र टेस्ट मैच 2004 में खेला था. उस समय शाहीन सिर्फ़ चार साल के थे. लेकिन इसके बाद रियाज़ ने शाहीन को क्रिकेट की दुनिया दिखाई.
शाहिद अफ़रीदी से रिश्तेदारी?

इमेज स्रोत, Michael Steele-ICC
शाहीन ने अभी तक पाकिस्तान की ओर से 19 टेस्ट मैच खेले हैं और 76 विकेट लिए हैं. वनडे में उनके खाते में 53 विकेट हैं और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 35 विकेट लिए हैं.
क्या शाहीन अफ़रीदी और शाहिद अफ़रीदी रिश्तेदार हैं?
शाहीन अफ़रीदी और शाहिद अफ़रीदी की बेटी अक़्सा की सगाई की रिपोर्ट इस साल आई थी. लेकिन शाहिद अफ़रीदी ने ट्वीट पर इतनी जानकारी अवश्य दी थी कि शाहीन के परिवार वालों ने शादी के लिए उनसे संपर्क किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
अभी इन दोनों की शादी नहीं हुई है. शाहीन अफ़रीदी भी शाहिद अफ़रीदी की तरह 10 नंबर की जर्सी पहनते हैं.
इसी साल सितंबर में शाहीन की 10 नंबर की जर्सी पर शाहिद ने टिप्पणी भी की थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
आईसीसी ने तो शाहीन और शाहिद की एक तस्वीर भी ट्वीट की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान ने भी शाहीन के प्रदर्शन की सराहना की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















