तीसरे टेस्ट में भारत की करारी हार, इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रनों से हराया

इंग्लैंड के हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस साल अब तक खेले गए 10 टेस्ट मैचों में यह भारत की सबसे बड़ी हार है. इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही पांच मैचों की यह सिरीज़ अब 1-1 से बराबर हो गई है.

शनिवार को मैच के चौथे दिन भारत, इंग्लैंड की पहली पारी के 432 रनों के जवाब में अपनी दूसरी पारी में केवल 278 रन बनाकर आउट हो गई. भारत को इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर को बराबर करने के लिए 354 रनों की ज़रूरत थी. इससे पहले, टीम ने पहली पारी में महज़ 78 रन बनाए थे.

दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन 'मैन ऑफ द मैच' बने. उन्होंने पहली पारी में भी भारत के दो खिलाड़ियों को आउट किया था.

आख़िरी 8 विकेट 63 रन में आउट

टीम इंडिया ने शनिवार को तीसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन टीम का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका. टीम ने आज केवल 63 रन जोड़कर अपने बाकी के 8 खिलाड़ी खो दिए.

भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ​अधिक 91 रन बनाए, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 55 रनों की पारी खेली. बाकी बल्लेबाजों में रवींद्र जडेजा (30) और अजिंक्य रहाणे (10) ही दो अंकों में पहुंच सके. रोहित शर्मा ने 59 रन बनाए थे.

दोनों टीमों की पहली पारी

इससे पहले, पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बुरा रहा था. उस पारी में टीम के लिए केवल रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ही दोहरे अंकों में पहुंच सके थे. भारत की पहली पारी को ध्वस्त करने में जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन का मुख्य योगदान था. दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए थे. ओली रॉबिन्सन और सैम करन ने भी पहली पारी में दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया था.

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाकर भारत पर 254 रनों की बढ़त ले ली थी. उसके लिए, जो रूट ने सबसे ज्यादा 121 रन बनाए थे. यह इस सिरीज़ में उनका तीसरा शतक था. उनके अलावा रोरी बर्न्स ने 61, हसीब हमीद ने 68 और डेविड मलान ने 70 रनों का योगदान दिया था. भारत की ओर से पहली पारी में सबसे अधिक शमी ने चार विकेट लिए थे. मोहम्मद सिराज, बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए थे.

दोनों टीमों के बीच सीरिज का चौथा टेस्ट 2 सितंबर से 6 सितंबर के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)