जसप्रीत बुमराह का ट्वीट क्यों है चर्चा में और किस पर है निशाना

इमेज स्रोत, PAUL ELLIS
भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का एक ट्वीट इस समय ख़ूब वायरल हो रहा है. आम तौर पर कम बोलने वाले बुमराह ने इस ट्वीट में भी कम शब्दों में कुछ ऐसा कहने की कोशिश की है, जिसका मतलब निकालने में क्रिकेट के जानकार जुटे हैं.
बुमराह ने अपने ट्वीट में अपनी दो तस्वीरें लगाई हैं, जो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ट्रेंटब्रिज में हुए पहले टेस्ट की है. इस तस्वीर का कैप्शन उन्होंने लिखा है- स्टिल डॉन्ट नीड यू यानी अब भी आपकी ज़रूरत नहीं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
ट्रेंटब्रिज के पहले टेस्ट में भारत की जीत के रास्ते में बारिश आ गई. उस समय भारत काफ़ी मज़बूत स्थिति में था. भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 209 रनों की आवश्यकता थी और भारत ने एक विकेट के नुक़सान पर 52 रन बना लिए थे.
लेकिन पाँचवें दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका और आख़िरकार मैच रद्द करना पड़ा. भारत को निराशा हाथ लगी, क्योंकि भारत की जीत तय मानी जा रही थी.
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कुल नौ विकेट लिए और दूसरी पारी में उन्होंने पाँच विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह के लिए ये मैच बेहतरीन रहा.
लेकिन शायद उनके मन में भी कसक रही होगी कि उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भारत मैच नहीं जीत सका.
लेकिन उनका ताज़ा ट्वीट ट्रेंटब्रिज टेस्ट न जीत पाने की कसक को लेकर नहीं है.
दरअसल आपको याद होगा कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के ख़िताबी मुक़ाबले में भारत की टीम हार गई थी. भारत ने इस टेस्ट मैच में बल्ले से भी ख़राब प्रदर्शन किया था और न्यूज़ीलैंड की टीम ये मैच आठ विकेट से जीत गई थी.
आलोचनाओं की बौछार

इमेज स्रोत, Gareth Copley-ICC
इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को एक विकेट भी नहीं मिला था. भारत के मैच हारते ही जैसे जसप्रीत बुमराह पर आलोचना की बौछार होने लगी.
बुमराह को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियाँ की गई. तरह तरह के ताने मारे गए. किसी ने कहा- बुमराह को टीम से निकाल देना चाहिए, तो किसी ने कहा कि अब बुमराह पहले वाले बुमराह नहीं रहे. कई लोगों ने उन्हें टीम से बाहर निकालने की मांग कर दी.
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भी टेस्ट सिरीज़ शुरू होने से पहले कई तबके से ये मांग उठी कि उन्हें टीम में नहीं रखना चाहिए.
तो एक बार फिर चलते हैं बुमराह के ट्वीट का रहस्य सुझलाने. दरअसल लगता यही है कि बुमराह अपने आलोचकों को जवाब देना चाह रहे थे.
वे शायद ये कहना चाह रहे थे कि अब जबकि उनके ट्रेंटब्रिज टेस्ट के प्रदर्शन की चर्चा हो रही है, उनकी सराहना हो रही है, उन्हें अच्छे वक़्त में भी ऐसे लोगों की आवश्यकता नहीं.
बुमराह के इस ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोगों ने टिप्पणियाँ की हैं. किसी ने लिखा है कि टीम को आपकी आवश्यकता है, तो किसी ने ये कहा कि आप डेल स्टेन और मैकग्रॉ से भी बेहतर हैं.
किसी ने ये भी पूछा है कि इस कैप्शन से बुमराह क्या कहना चाहते हैं, तो किसी ने ये लिखा है कि आपने उन लोगों को ग़लत साबित कर दिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
जसप्रीत बुमराह ने अभी तक भारत की ओर से 21 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 92 विकेट लिए हैं. जबकि उन्होंने 67 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 108 विकेट लिए हैं.
कॉपी - पंकज प्रियदर्शी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













