विराट कोहली को 'आईसीसी मेल क्रिकेटर ऑफ़ दी डीकेड', धोनी को 'स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवॉर्ड'

विराट कोहली

इमेज स्रोत, LUKAS COCH/European Pressphoto Agency

पिछले दस सालों में सबसे बेहतरीन क्रिकेटर कौन रहा है? 'आईसीसी मेल क्रिकेटर ऑफ़ दा डीकेड' की घोषणा के साथ ही इस सवाल का जवाब मिल गया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने इस दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के नामों की घोषणा कर दी है.

विराट कोहली इस दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए 'सर गैरीफ़ील्ड सॉबर्स अवॉर्ड' के लिए नामित किए गए हैं.

इसके अलावा कोहली को 'ओडीआई क्रिकेटर ऑफ़ दा डीकेड' अवॉर्ड के लिए भी चुना गया है.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सर्वसम्मति से 'आईसीसी स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ़ दा डीकेड' के लिए चुना गया है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

धोनी को 'आईसीसी स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ़ दा डीकेड' अवॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने बताया कि साल 2011 में नॉटिंघम टेस्ट के दौरान अजीबोगरीब तरीक़े से रन आउट हुए इयान बेल को खेलने के लिए वापस बुलाने के सद्भावनापूर्ण फ़ैसले के लिए धोनी को ये अवॉर्ड दिया जा रहा है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को इन अवॉर्ड्स की घोषणा ट्विटर पर की.

विराट कोहली के 70 अंतरराष्ट्रीय शतकों में से 66 आईसीसी अवॉर्ड्स के इसी दौर में बने हैं.

इस दौर में क्रिकेट खेल रहे दूसरे बल्लेबाज़ों के बीच विराट ने 70 से ज़्यादा पारियों में 56.97 के अधिकतम औसत के साथ अपने ज़्यादातर अर्धशतक (94) और ज़्यादातर रन (20396) बनाए.

कुल मिलाकर 32 वर्षीय विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 12040, टेस्ट क्रिकेट में 7318 और टी-20 इंटरनेशनल में 2928 रन जोड़े हैं.

सभी फॉरमैट्स को मिलाकर देखें तो उनका औसत 50 से भी ज़्यादा है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

आईसीसी अवॉर्ड्स

साल 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का विराट कोहली भी एक हिस्सा थे.

विराट कोहली ने एक बयान में कहा, "सबसे पहली बात ये कि इस अवॉर्ड को पाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. वे लम्हें जो मेरे दिल के सबसे ज़्यादा क़रीब हैं, निश्चित रूप से वो साल 2011 के क्रिकेट विश्व कप में मिली जीत है."

'ओडीआई क्रिकेटर ऑफ़ दा ईयर' के लिए नामित किए जाने पर कोहली ने कहा कि मेरी शुरुआत एक दिवसीय क्रिकेट से ही हुई है. मैं पहले एक दिवसीय टीम का हिस्सा बना और फिर कुछ साल बाद मैंने टेस्ट क्रिकेट में क़दम रखा. इसलिए मैं अपने खेल को बहुत जल्द समझ गया था. और जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि मेरा एकमात्र मक़सद टीम की जीत में योगदान देना है. मैं जो भी गेम खेलता हूं, हर मैच में बस यही करने की कोशिश करता हूं."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

स्टीव स्मिथ को 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द डीकेड' अवॉर्ड

एकदिवसीय क्रिकेट के लिए चुने गए अवॉर्ड में कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी अवॉर्ड्स के इस दौर में 61.83 के औसत से 39 शतक, 48 अर्धशतकों के साथ 10 हज़ार से भी ज़्यादा रन स्कोर किए हैं.

आईसीसी की गवर्निंग बॉडी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ को 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ दा डीकेड' और अफ़ग़ानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद ख़ान को 'टी-ट्वेंटी क्रिकेटर ऑफ़ दा डीकेड' के लिए नामित किए गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की एलीसे पेरी महिलाओं के वर्ग में अव्वल रही हैं. उन्हें 'आईसीसी फ़ीमेल क्रिकेट ऑफ़ दा डीकेड अवॉर्ड' के अलावा वनडे और टी-20 क्रिकेट के लिए भी दशक के सबसे बेहतरीन महिला खिलाड़ी के सम्मान के लिए चुना गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)