You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम घोषित
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में गुरुवार से एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के 11 खिलाड़ियों की घोषणा हो चुकी है.
गुलाबी गेंद से होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट मैच की कप्तानी विराट कोहली करेंगे. इस टेस्ट मैच के बाद वो भारत लौटेंगे क्योंकि वो पिता बनने वाले हैं.
बीसीसीआई ने बुधवार को ट्वीट करके टीम के 11 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की.
टीम में आर. अश्विन, ऋद्धिमान साहा और पृथ्वी शॉ को जगह दी गई है जबकि शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और के. एल. राहुल बाहर बैठेंगे. ऐसी संभावना है कि पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल सलामी बल्लेबाज़ की जोड़ी निभाएंगे.
इस टीम में तीन तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई है जबकि आर. अश्विन के रूप में इकलौता फिरकी गेंदबाज़ मौजूद होगा.
विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को तरज़ीह दी गई है.
गिल और पंत को करना होगा इंतज़ार
पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल जहां सलामी बल्लेबाज़ हो सकते हैं वहीं चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. इन नंबर्स पर वे पहले भी बल्लेबाज़ी करते रहे हैं.
वहीं, छठे बल्लेबाज़ के रूप में टीम में हनुमा विहारी भी रहेंगे.
शुभमन गिल को अभी अपने पहले टेस्ट मैच के लिए इंतज़ार करना होगा. हालांकि, उन्होंने गुलाबी गेंद से खेले गए वॉर्म अप मैच में अर्धशतक भी जमाया था.
वहीं, ऋषभ पंत ने सिडनी में खेले गए वॉर्म अप मैच में नाबाद 103 रन बनाए थे.
17 दिसंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर, तीसरा 7 जनवरी और चौथा 15 जनवरी से खेला जाएगा.
भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)