#AUSvIND: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में 11 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हो रहे तीन मैचों के टी-20 सिरीज़ के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हरा दिया है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ़ 150 रन ही बना सकी.

हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी. सलामी बल्लेबाज डीजेएम शॉर्ट ने 38 गेंदों पर 34 रन बनाया. शॉर्ट को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेल रहे नटराजन ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करवाया.

उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाले कप्तान एरॉन फिंच ने 26 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली.

हालांकि स्मिथ कुछ खास नहीं कर पाए और वो नौ गेंदों पर सिर्फ 12 रन ही जुटा सके. मैक्सवेल भी दो रन बनाकर चलते बने.

ऑस्ट्रेलिया की पारी को हेनरिक्स ने संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी 20 गेंदों पर 30 रन बनाकर 18वें ओवर में चाहर की गेंद पर पगबाधा आउट हुए.

फिर अगले ही ओवर में नटराजन ने स्टार्क को सिर्फ़ एक रन पर चलता किया.

भारत की ओर से यजुवेंद्र चहल और टी नटराजन ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं चाहर ने एक विकेट लिया.

यजुवेंद्र चहल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

चहल को रविंद्र जडेजा की जगह बॉलिंग करने के लिए बुलाया गया था जबकि वो आज के मैच के लिए टीम के हिस्सा नहीं थे. ऐसा कंकशन नियम के तहत किया गया.

भारत के मैच में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई खिलाड़ी टीम में ना होते हुए भी खेल सका. जब रविंद्र जडेजा बैटिंग कर रहे थे तब उनके सिर पर बॉल लगी इसलिए उन्हें बॉलिंग के लिए फिट नहीं पाया गया और चहल को बॉलिंग के लिए बुलाया गया.

कैनबरा में हो रहे इस पहले मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 161 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया.

भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे अधिक 51 रन की पारी खेली. उनके बाद सबसे ज्यादा रन रविंद्र जडेजा ने बनाए. रविंद्र जडेजा ने 23 गेंदों पर तेज़ी के साथ 44 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोइजेस हेनरिक्स ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. इसके अलावा मिशेल स्टार्क ने 2, एडम जाम्पा और मिशेल स्वेपसन ने एक-एक विकेट लिए.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे शिखर धवन सिर्फ़ एक रन ही बना सके.

इसके बाद आए कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ़ नौ रन का ही योगदान टीम की स्कोर में दे सके.

इसके बाद संजू सैमसन ने जरूर केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. संजू ने 23 रन की पारी खेली.

हार्दिक पंड्या ने भारत की ओर से 16 रन की पारी खेली.

इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला भारत 2-1 से गंवा चुका है. इस श्रृंखला के पहले दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए थे. भारत को सिर्फ़ आख़िरी मैच में ही कामयाबी मिल सकी थी.

भारत ने सिरीज़ का तीसरा और आख़िरी मैच 13 रनों से जीता था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)