IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स को पीट शिखर पर मुंबई इंडियन्स

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियन्स एक बार फिर आईपीएल अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है.

मुंबई ने रविवार को अबू धाबी में खेले गए आईपीएल-13 के 27वें में मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात दी.

दिल्ली ने मुंबई के सामने जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य रखा था. मुंबई ने इसे 20वें ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई ने लक्ष्य दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

मुंबई के लिए ओपनर क्विंटन डि कॉक और सूर्य कुमार यादव ने 53-53 रन बनाए. दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा ने 28 रन देकर दो विकेट लिए. डि कॉक को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

ये मुंबई की आईपीएल-13 में पांचवीं जीत है. दिल्ली ने भी पांच ही मैच जीते हैं लेकिन बेहतर रन औसत की वजह से मुंबई की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर है.

रोहित फेल, डि कॉक का धमाल

इसके पहले मुंबई की शुरुआत खास नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए. पांचवें ओवर में उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा. रोहित सिर्फ़ पांच रन बना सके.

मुंबई के दूसरे ओपनर क्विंटन डि कॉक रंग में थे. मुंबई की पारी के चौथे ओवर में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आर अश्विन को आक्रमण पर लगाया. डि कॉक ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका जमाया. छठे ओवर में डि कॉक ने एनरिच नोर्जे की गेंद पर दो छक्के जड़े.

उनका साथ देने आए सूर्य कुमार यादव भी रन बनाने का हर मौका भुना रहे थे. नवें ओवर में डि कॉक ने हर्शल पटेल पर लगातार दो चौके जड़े और हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 10वें ओवर में आर अश्विन ने डि कॉक की पारी पर ब्रेक लगा दिया.

डि कॉक 36 गेंद में 53 रन बनाकर लौटे. उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जमाए. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर था दो विकेट पर 76 रन. मुंबई को आखिरी दस ओवर में जीत के लिए 85 रन की जरूरत थी.

खूब चमके सूर्य कुमार

डि कॉक की विदाई के बाद सूर्य कुमार ने ईशान किशन के साथ जोड़ी जमाई. 13 वें ओवर में सूर्य कुमार ने अक्षर पटेल की गेंद पर लगातार दो चौके जड़े. अगले ओवर में ईशान ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर एक छक्का और एक चौका जमाया.

15 वें ओवर में सूर्य कुमार यादव ने कागिसो रबाडा पर एक चौका और एक छक्का जमाकर हाफ सेंचुरी पूरी की. लेकिन इसी ओवर में रबाडा ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. सूर्य कुमार ने 32 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए.

15वें ओवर के बाद मुंबई का स्कोर था तीन विकेट पर 130 रन. आखिरी पांच ओवर में मुंबई को जीत के लिए 33 रन बनाने थे.

पक्की हुई जीत

16वें ओवर में स्टोइनिस ने हार्दिक पांड्या को आउट कर दिया. वो खाता भी नहीं खोल सके. इस ओवर में ईशान किशन ने एक चौका जमाया और मुंबई टीम ने कुल सात रन बनाए.

17वें ओवर में केरोन पोलार्ड ने नोर्जे की गेंद पर चौका जमाया. इस ओवर से मुंबई के बल्लेबाज़ों ने आठ रन जुटाए. अब मुंबई को तीन ओवर में 18 रन बनाने थे.

लेकिन शायद ईशान किशन जीत के लिए तीन ओवर तक इंतज़ार करने को तैयार नहीं थे. 18 वें ओवर में उन्होंने रबाडा की गेंद पर छक्का जड़ा. लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए. ईशान ने 15 गेंद में 28 रन बनाए. रबाडा के इस ओवर में कुल आठ रन बने. मुंबई को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी.

19वें ओवर में नोर्जे ने सिर्फ़ तीन रन दिए. आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए सात रन बनाने थे.

20वें ओवर में गेंद स्टोइनिस के हाथ थी. क्रुणाल ने पहली ही गेंद पर चौका जमा दिया. दूसरी गेंद पर उन्होंने एक रन ले लिया. क्रुणाल ने चौथी गेंद पर चौका जमाकर मुंबई को जीत दिला दी.

दिल्ली- 162/4 (20 ओवर)

इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाए. दिल्ली के लिए नाबाद 69 रन बनाने वाले शिखर धवन टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और छह चौके और एक छक्का जमाया.

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 रन बनाए. उन्होंने धवन के साथ 10.2 ओवर में 85 रन जोड़े. ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में आए एलेक्स कैरी ने नौ गेंद में नाबाद 14 रन बनाए.

ओपनर पृथ्वी शॉ (4 रन), अजिंक्य रहाणे (15 रन) और मार्कस स्टोइनिस (13 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके.

मुंबई के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज़ क्रुणाल पांड्या रहे. उन्होंने 26 रन देकर दो विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर ने भी किफायती गेंदबाज़ी की. बुमराह ने चार ओवर में 26 और चाहर ने चार ओवर में 27 रन खर्च किए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)