IPL 2020: धोनी का बल्ला नहीं चला, चेन्नई सुपर किंग्स हारा

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
दुबई में खेले गए आईपीएल के सातवें मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हरा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 176 रनों का लक्ष्य दिया था. जबाव में कप्तान धोनी की टीम 7 विकेट पर 20 ओवर में 131 रन ही बना पाई.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुरली विजय और शेन वॉटसन ने सबसे पहले मोर्चा संभाला. लेकिन पांचवे ओवर में ही 23 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लग गया.
शेन वॉटसन 16 गेंद पर 14 रन ही बना पाए थे और अक्षर पटेल की गेंद पर शिमरोन हेटमायर को कैच दे बैठे. अब बारी थी फ़ाफ़ डु-प्लेसी की, जिन्होंने पिच पर आते ही चौका जड़कर मुरली विजय का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की.
लेकिन मुरली विजय पिच पर ज़्यादा देर टिक नहीं पाए और छठवें ओवर में एनरिच नोर्जे की गेंद पर शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट हो गए.
अब पिच के एक छोर पर फ़ाफ़ डु-प्लेसी थे तो दूसरे छोर पर नए बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़. इससे पहले कि दोनों के बीच किसी साझेदारी की उम्मीद बंधती, ऋतुराज गायकवाड़ 10वें ओवर में 10 गेंद पर 5 रन बनाकर रन आउट हो गए.
तब तक 17 गेंद पर 17 रन बनाकर फ़ाफ़ डु-प्लेसी पिच पर टिके हुए थे. उनका साथ देने आए केदार जाधव. लेकिन केदार जाधव भी ज़्यादा देर उनका साथ नहीं दे सके और 3 चौकों की मदद से 21 गेंद पर 26 बनाकर एनरिच नोर्जे की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
16 ओवर में चार विकेट के नुकसान के बाद टीम का कुल स्कोर था 98 रन. इसके बाद बारी आई कप्तान धोनी की जिन पर सबकी नज़रें टिकी हुई थीं. तब तक फ़ाफ़ डु-प्लेसी 33 गेंद पर 41 रन बनाकर दूसरे छोर पर टिके हुए थे और अपने अर्धशतक की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहे थे.
लेकिन 18वें ओवर में पहले कैच आउट होने से बचे फ़ाफ़ डु-प्लेसी, रबाडा की अगली ही गेंद पर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे. उन्होंने 43 रनों का योगदान दिया.
5 विकेट पर चेन्नई सुपर किंग्स 113 रन के स्कोर पर थी. दो ओवर बाकी थे. पिच पर आए रविंद्र जडेजा. 11 बॉल पर 54 रनों की ज़रूरत थी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
धोनी और जडेजा दोनों पर दबाव था. 19वें ओवर में दोनों ही बड़े शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एक-एक रन दौड़कर संतोष करना पड़ रहा था.
आख़िरी ओवर में भी दोनों की कोशिशें नाकाम हुईं, पहली दो गेंदों पर तीन रन दौड़कर बने. रबाड़ा की तीसरी गेंद पर धोनी विकेट कीपर के हाथ में कैच दे बैठे.
आख़िरी गेंद भी दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गई जिस पर जडेजा, रबाडा की गेंद पर अपना कैच अमित मिश्रा के हाथ में दे बैठे और इस प्रकार दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 44 रनों से हरा दिया.
पहली पारी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी ना करने का फ़ैसला किया.
दिल्ली कैपिटल्स ने सधी हुई शुरुआत की. पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने आशा के अनुरूप उम्दा तालमेल दिखाते हुए तेज़ी से रन बटोरे.
पृथ्वी शॉ अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे जबकि शिखर धवन अर्धशतक से 15 रन दूर थे. तभी 11वें ओवर में पीयूष चावला की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए.
शिखर धवन ने एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 27 गेंद में 35 रन बनाए. 94 रन पर एक विकेट गिरने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बढ़ाने के लिए ऋृषभ पंत पिच पर आए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
इस बीच पृथ्वी शॉ ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा, लेकिन 13वें ओवर में पीयूष चावला की गेंद पर विकेट के पीछे डटे धोनी ने उन्हें स्टम्प आउट कर दिया.
पृथ्वी शॉ ने एक छक्का और नौ चौकों की मदद से 43 गेंदों पर 64 रन बनाए. दूसरे विकेट के नुक़सान पर दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर था 103 रन.
पृथ्वी शॉ के जाने के बाद पिच पर ऋृषभ पंत का हौसला बढ़ाने आए श्रेयस अय्यर. दोनों मिलकर टीम का स्कोर बढ़ा रहे थे लेकिन श्रेयर अय्यर 19वें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे.
3 विकेट के नुक़सान पर टीम का स्कोर था 161 रन. अगले बल्लेबाज़ थे मार्कस स्टोइनिस जिन्होंने 3 गेंद पर 5 रनों का योगदान दिया. ऋृषभ पंत 25 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे.
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए रविंद्र जडेजा, जिन्होंने 4 ओवर में सबसे अधिक 44 रन लुटाए. पीयूष चावला के अलावा किसी गेंदबाज़ को विकेट नहीं मिला.
चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, फ़ाफ़ डु-प्लेसी, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, जोश हेज़लवुड, सैम कुरेन, ऋतुराज गायकवाड़.
चेन्नई की टीम में एक बदलाव था. लुंगी एनगिडी की जगह जोश हेज़लवुड को खेलने का मौका मिला.
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, शिमरोन हेटमायर, के. रबाडा, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, एनरिच नोर्जे, अवेश ख़ान, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस.
दिल्ली की टीम में अमित मिश्रा ने रविचंद्रन अश्विन की जगह ली, जो पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. दूसरा बदलाव था- मोहित शर्मा की जगह अवेश ख़ान को खेलने का मौक़ा मिला.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












