विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी पर कपिल देव से बातचीत

KAPIL DEV

इमेज स्रोत, Boris Streubel

    • Author, विदित मेहरा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

"वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आपको लंबे समय तक खेलना पड़ता है और अगर विराट आने वाले पांच से छह साल तक पिच पर अपना जलवा कायम रख पाए तो वो कई नए विश्व रिकॉर्ड बना देंगे."

कुछ ये बोले भारत के लिए साल 1983 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर कपिल देव जिनसे मिलने बीबीसी की टीम हरियाणा में मानेसर में मौजूद एक गोल्फ़ क्लब में पहुंची.

उन्हें मैंने अब तक सिर्फ़ गेंद फेंकते हुए, बल्ले से रन जड़ते हुए और पिच पर फ़ील्डिंग करते हुए ही देखा है पर कपिल देव को पहली बार गोल्फ़ खेलते देखना, मेरे लिए उनकी छवि में एक नया पहलू जोड़ गया.

VIRAT KOHLI

इमेज स्रोत, Ashley Allen

विराट सदी के महान बल्लेबाज़ों में से एक?

सवालों का सिलसिला मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर शुरू हुआ. बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनाने वाले और मैच को पूरा पलटने की क्षमता रखने वाले विराट कोहली क्या इस सदी के महान बल्लेबाज़ों की फ़ेहरिस्त में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं?

कपिल देव ने कहा, "देखिए उन्होंने अपनी काबिलीयत दिखा दी है पर अभी उन्हें बहुत आगे जाना है. जो गुण एक बल्लेबाज़ के पास होने चाहिए, वो सब उनके पास हैं. खेल को लेकर उनका जज़्बा, उनकी फ़िटनेस बहुत कमाल की रही है और मैं उम्मीद करता हूं कि वो अपनी ये फ़ॉर्म बरक़रार रखेंगे."

"वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आपको लंबे समय तक खेलना पड़ता है और अगर विराट आने वाले पांच से छह साल तक पिच पर अपना जलवा कायम रख पाए तो वो कई नए विश्व रिकॉर्ड बना देंगे."

MS DHONI

इमेज स्रोत, DIBYANGSHU SARKAR

धोनी की कमी

क्रिकेट के चाहने वाले विराट कोहली के साथ साथ भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी काफ़ी पसंद करते हैं.

धोनी जिन्होंने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था उनके साथ पिछले साल बीसीसीआई का कोई क़रार नहीं हो पाया.

धोनी की पिच पर ग़ैरमौजूदगी उनके फ़ैंस को तो खलती ही है पर भारतीय टीम में लंबे समय तक विकेट्स की पीछे अपना जलवा दिखाने धोनी की कमी से टीम इंडिया कैसे उबर पाएगी?

इस सवाल के जवाब में कपिल बोले, "देखिए पहले हम ये सोचते थे कि गवास्कर के बिना टीम के बिना टीम का क्या होगा? तेंदुलकर के बिना टीम का क्या होगा? पर आपको ये बात याद रखनी चाहिए कि टीम उस व्यक्ति से कहीं बड़ी है. आपको यकीनन उस शख़्स की ग़ैरमौजूदगी खलेगी पर उसने देश के लिए जो करना था, उसने कर दिया. अगर आप उसी बात को लेकर उदास रहेंगे तो फिर आगे नहीं बढ़ पाएंगे."

आलोचकों को कड़ा जवाब

मौजूदा भारतीय टीम के बारे में कपिल ने कहा कि वो अच्छी फॉर्म में है और अब तक की सबसे बेहतरीन भारतीय क्रिकेट टीमों में से एक हैं.

पर टीम इंडिया के विदेशी दौरों पर उठ रहे सवालों के जवाब में भी कपिल ने आलोचकों पर बाउंसर फेंकी और कहा कि, "आप उनसे ये उम्मीद नहीं लगा सकते कि वो हर बार रन बनाएंगे. पिछले दस सालों से टीम इंडिया बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है जिसके लिए हमें उनकी इज़्ज़त करनी चाहिए. आलोचकों का तो काम ही है आलोचना करना."

PV SINDHU

इमेज स्रोत, BAGUS INDAHONO

'महिला खिलाड़ी कर रही हैं कमाल'

भारत में 80 और 90 के दशक की तुलना में अब लोग महिला खिलाड़ियों के नाम जान पा रहे हैं क्योंकि वो देश का नाम रोशन कर रही हैं और हर साल विश्व की बड़ी प्रतियोगिताओं में इनाम जीत रही हैं.

पर ख़ुद एक खिलाड़ी रहे कपिल देव भारत में महिला खिलाड़ियों के भविष्य और उन्हें मिल रहे मौकों के बारे में क्या कहते हैं?

कपिल कहते हैं, "महिलओं का भविष्य काफ़ी उज्जवल है. चाहे वो बैडमिंटन हो, टेनिस हो, एथलेटिक्स हो, इन सभी में महिलाओं ने पुरूषों से बेहतर प्रदर्शन किया है और ये हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उन्हें खेलने के और अवसर दें."

उन्होंने कहा कि सबसे ज़्यादा ज़रूरत है उन बच्चों को खेलने के लिए जगह, सुविधाएं दें और बाकी उनपर छोड़ दें.

BBC

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)