You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हनुमा के शतक के बाद बुमराह का कहर, लगाई हैट्रिक
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
ऐसा शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा कि वेस्टइंडीज़ के जिन मैदानों पर कभी उसके तेज़ गेंदबाज़ विदेशी बल्लेबाज़ों का ख़ून बहाकर उन्हें हार के मुँह में धकेलते थे, उन्हीं विकेट पर भारत के तेज़ गेंदबाज़ो का सामना करना वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ो के लिए टेढ़ी खीर हो जाएगा.
कुछ ऐसा ही सबीना पार्क, किंग्सटन जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला.
भारत के पहली पारी में बनाए गए 416 रन के जवाब में वेस्टइंडीज़ की आधी टीम महज़ 22 पर पैवेलियन लौट गई, वह भी केवल 12.5 ओवर की गेंदबाज़ी के बाद.
दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज़ ने सात विकेट पर 87 रन बनाए थे और वो भारत से 329 रन पीछे था.
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए जिनमें एक हैट्रिक भी शामिल है. एक और विकेट मोहम्मद शमी ने लिया. बुमराह का बोलिंग विश्लेषण रहा - 9.1 ओवर, 3 मेडन, 16 रन और 6 विकेट
बुमराह की हैट्रिक
वेस्ट इंडीज़ के पहले पांचों विकेट तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के खाते में गए जिसमें लगातार तीन बल्लेबाज़ों को आउट कर उन्होंने हैट्रिक भी लगाई.
बुमराह ने अपनी स्विंग और यॉर्कर गेंदों के दम पर वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी.
जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज़ जॉन कैंपबेल को दो रन के व्यक्तिगत स्कोर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. तब वेस्ट इंडीज़ का स्कोर केवल नौ रन था.
और इसके बाद जब वेस्टइंडीज़ का स्कोर 13 रन था तब जसप्रीत बुमराह के चौथे और पारी के नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर डेरन ब्रावो स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए.
उन्होंने केवल चार रन बनाए. उसके बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने शमार्ह ब्रुक्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया.
चौथी गेंद ने उनके टेस्ट जीवन का बेहतरीन पल बना दिया जब उनका अगला शिकार बने रोस्टन चेज़. पिच होकर गेंद सीधे उनके पैड पर लगी और अंपायर को उन्हें ऊंगली उठाने में कोई दिक्कत नहीं हुई.
इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली ने दौड़कर जसप्रीत बुमराह को गले से लगा लिया और बाकी खिलाड़ी भी उन्हें हैट्रिक की बधाई देने पहुंच गए.
तब तक बुमराह का गेंदबाज़ी विश्लेषण था 6 ओवर, 1 मेडन, 10 रन और 5 विकेट.
बाद में उन्होंने कप्तान जेसन होल्डर का भी विकेट लिया.
शिमरॉन हेटमायर का विकेट मोहम्मद शमी को मिला.
लगातार दूसरे टेस्ट में चमके बुमराह
मैदान में भारतीय खिलाड़ी जश्न मना रहे थे और स्टेडियम में मौजूद गिने-चुने दर्शक कभी पूरी दुनिया में अपने गेंदबाज़ों के दम पर राज करने वाली वेस्ट इंडीज़ का ऐसा पतन देखकर निराश थे.
इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 55 रन देकर एक विकेट हासिल किया था लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने क़ातिलाना गेंदाबाज़ी करते हुए आठ ओवर में केवल सात रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे.
उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने वेस्ट इंडीज़ का पुलिंदा केवल 100 रन पर बांध दिया था और 318 रन के भारी-भरकम अंतर से जीत हासिल की थी.
बुमराह ने जिस अंदाज़ में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शनिवार को खेल के दूसरे दिन चायकाल के बाद गेंदबाज़ी की उसे देखकर ऐसा लगा जैसे वह अपने उसी स्पैल का आगे बढ़ा रहे हैं जो उन्होंने पहले टेस्ट मैच में समाप्त किया था.
हनुमा का पहला शतक
इससे पहले भारत ने अपने पहले दिन के स्कोर पांच विकेट पर 264 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए.
हनुमा विहारी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाते हुए 111 रन बनाए.
उनके अलावा तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने बेहद शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 57 रन बनाए.
यह उनके बल्ले से निकला पहला अर्धशतक रहा. इसके लिए उन्हें 92 टेस्ट मैच का इंतज़ार करना पड़ा. इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 31 रन था.
इनके अलावा भारत के कप्तान विराट कोहली ने 76 और मयंक अग्रवाल ने 55 रन का योगदान दिया.
कमाल की बात है कि जिस विकेट पर वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह ढह गए उसी विकेट पर इशांत शर्मा ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 112 रन की शतकीय साझेदारी की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)