You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत बनाम वेस्टइंडीज़: विराट कोहली और भुवनेश्वर के प्रदर्शन से भारत की एकतरफ़ा जीत
भारत ने वेस्ट इंडीज़ से टी-20 सिरीज़ 3-0 से एकतरफा जीती. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में मौजूदा विश्व चैंपियन वेस्ट इंडीज़ इतनी आसानी से घुटने टेक देगा.
इसके बाद भारत ने रविवार को मेज़बान वेस्ट इंडीज़ को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर बेहद आसानी से 59 रन से हरा दिया.
इससे यह भी साबित हो गया कि अब वेस्ट इंडीज़ अपनी ही ज़मीन पर भी ताक़तवर नही रहा. टी-20 सिरीज़ के बाद एकदिवसीय सिरीज़ में उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी जिसमें वह नाकाम रहा.
वेस्ट इंडीज़ के सामने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर जीतने के लिए 46 ओवर में 270 रन का लक्ष्य था, लेकिन वह इविन लेविस के 65 और निकोलस पूरन के 42 रनों के बावजूद 42 ओवर में 210 रन पर सिमट गई.
वेस्ट इंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल का यह 300वां एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच था. उनसे सबको बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह केवल 11 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. शिमरोन हेटमायर भी जमते दिख रहे थे लेकिन वह 18 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे.
बाकी बल्लेबाज़ भी रन गति तेज़ करने की कोशिश में अपना विकेट गंवाते रहे. भारत के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने 31 रन देकर चार और मोहम्मद शमी ने 39 रन देकर दो विकेट हासिल किए. कुलदीप यादव भी अपनी घूमती गेंदो के सहारे 59 रन देकर दो विकेट लेने में कामयाब रहे.
वैसे एक समय जब वेस्ट इंडीज़ का स्कोर 12.5 ओवर के बाद दो विकेट खोकर 55 रन था तब बारिश के कारण खेल थोड़ी देर के लिए रुका. इसके बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो वेस्ट इंडीज़ को 46 ओवर में जीत के लिए 270 रन का लक्ष्य मिला.
कोहली ने संभाली पारी
इससे पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन केवल दो रन बनाकर तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉर्टेल की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभाला.
रोहित शर्मा रविवार को अपने मूड में नही थे. यही वजह थी कि वह थोड़ा धीमा खेलते हुए 34 गेंद पर 18 रन बनाकर रोस्टन चेज़ का शिकार बने. दूसरी तरफ विराट कोहली लम्बे समय बाद शानदार अंदाज़ में खेलते दिखे. उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाज़ों का जमकर सामना और प्रहार करते हुए 125 गेंदो पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से 120 रनों की शतकीय पारी खेली.
विराट कोहली के एकदिवसीय करियर का यह 42वां शतक रहा. यह उनका इस साल का चौथा एकदिवसीय शतक था. इनमें से तीन शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ जमाए.
अब विराट कोहली के वनडे मैचों में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ आठ शतक हो गए हैं. किसी एक टीम के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा शतक के मामले में सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर उनसे आगे हैं. सचिन के नाम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ नौ शतक हैं. कोहली दो और टीमों- ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के ख़िलाफ़ आठ-आठ शतक लगा चुके हैं.
इसी के साथ ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रनों की सूची में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. उनके अब 11,406 रन हैं जबकि सौरव गांगुली के नाम 11,363 रन हैं.
वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में विराट कोहली अब आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं.
विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर मैन ऑफ द मैच भी रहे. विराट कोहली ने तीन कैच भी पकड़े.
अय्यर भी चमके
विराट कोहली अपनी शतकीय पारी से काफी संतुष्ट नज़र आए. उन्होंने कहा कि शिखर धवन और रोहित शर्मा के नाकाम रहने के बाद टीम की आवश्यकता के अनुसार वह शतक बनाकर खुश है. उन्होंने श्रेयस अय्यर की भी जमकर सराहना की. विराट ने कहा कि उनके आउट होने के बाद अय्यर ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाई.
श्रेयस अय्यर ने 71 रनों की तेज़-तर्रार पारी खेली. इसमें उन्होंने 68 गेंदो का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का लगाया.
नम्बर चार पर खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अच्छी शुरुआत के बावजूद 20 रन बना सके.
वह ब्रैथवेट की गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हुए.
इससे पहले उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुक़ाबले में नाबाद 65 रन बनाकर अपना दमख़म दिखाया था.
इससे पहले दोनो टीमों के बीच खेला गया पहला मुक़ाबला बिना किसी परिणाम के बारिश की भेट चढ़ गया था. अब तीन मैचों की इस एकदिवसीय सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे है. दोनो टीमों के बीच तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मुक़ाबला बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में ही खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)