IPL 2019: केएल राहुल का बल्ला बोला, जीता पंजाब

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

आईपीएल-12 में शनिवार को खेले गए पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से करारी मात दी.

मोहाली में खेले गए इस मुक़ाबलें में पंजाब के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य था जो उसने 18.4 ओवर में केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ के एल राहुल ने केवल 57 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 71 रन बनाए.

उनके जोड़ीदार क्रिस गेल ने भी केवल 24 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से तेज़-तर्रार 40 रन बनाए.

गेल कितनी तेज़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि राहुल और गेल के बीच पहले विकेट के लिए बने 53 रनों में राहुल का योगदान केवल 13 रन का था.

इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही केएल राहुल ने अपनी नाकामी का लबादा भी उतार दिया. गेल कृणाल पांड्या की गेंद पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच हुए.

इसके बाद मैदान में उतरे मयंक अग्रवाल तो गेल से भी तेज़ पारी खेली. मयंक अग्रवाल ने केवल 21 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए.

डेविड मिलर ने भी केवल 10 गेंदों पर उपयोगी नाबाद 15 रन बनाए.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता पाकर मुंबई इंडियंस ने क्विंटन डी कॉक के 60 और कप्तान रोहित शर्मा के 32 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए.

इन दोनो के अलावा केवल हार्दिक पांड्या ही 19 गेंदों पर 31 रनों की ठीक-ठाक पारी खेल सके.

पंजाब के स्पिनर मुर्गन अश्विन इस मैच में ना सिर्फ क़िफायती गेंदबाज़ साबित हुए बल्कि उन्होंने सूर्यकुमार यादव और युवराज सिंह के विकेट भी अपने नाम किये.

इन दो विकेट के लिए उन्होंने केवल 25 रन खर्च किए और देखा जाए तो मैच का टर्निग पॉइट भी यही साबित हुआ.

इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज़ पंजाब के जाल में फंसते चले गए. मुर्गन अश्विन के अलावा मोहम्मद शमी ने 42 रन देकर दो और हार्डस विलजोएन ने भी 40 रन देकर दो विकेट झटके.

यह पंजाब की तीन मैचों में दूसरी जीत रही. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की तीन मैचों में यह दूसरी हार रही.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)