IPL 2019: कोलकाता vs हैदराबाद, मुंबई vs दिल्ली में भारी कौन?

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

कौन जानता था कि आईपीएल 2019 सीज़न की शुरुआत ऐसे धमाकेदार अंदाज में होगी.

अपने घर में खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को धो डाला.

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

इसे उनके गेंदबाज़ों ने सही साबित करते हुए बैंगलोर की पूरी टीम का पुलिंदा महज़ 17.1 ओवर में केवल 70 रन पर बांध दिया.

इसके बाद चेन्नई ने जीत के लिए 71 रनों का लक्ष्य चेन्नई ने 3 विकेट खोकर 17.4 ओवर में हासिल कर लिया.

दरअसल धोनी ने पिच का मिजाज़ पहले ही भांप लिया था. चेन्नई की ओर से विकेट लेने की शुरुआत अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने की.

उनकी गेंद पर लंबा हिट लगाने की कोशिश में कप्तान विराट कोहली रविंद्र जडेजा को आसान सा कैच थमा बैठे.

उनके बल्ले से छह रन निकले. हद तो यह थी कि कप्तान के साथ-साथ 10 बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके.

टीम के 40 फ़ीसदी से अधिक रन तो अकेले सलामी बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल (29 रन) के बल्ले से ही निकले.

चेन्नई की तरफ से दक्षिण अफ़्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर ने केवल नौ रन देकर तीन, हरभजन सिंह ने 20 रन देकर तीन, रविंद्र जडेजा ने 15 रन देकर दो और ड्वेन ब्रावो ने पार्थिव पटेल का विकेट लिया.

चेन्नई की जीत के 71 रन अंबाती रायडू (28), सुरेश रैना (19) और केदार जाधव (नाबाद 13) ने आसानी से बना लिए.

रविवार को दो मुक़ाबलें

रविवार यानी 14 मार्च 2019 को दो मुक़ाबले खेले जा रहे हैं. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स अपने ही घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी.

इसके बाद दूसरे मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिट्लस का सामना करेगी.

दिल्ली कैपिट्लस अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से आईपीएल में खेलती रही है.

जब रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस मैदान में उतरेगी तो उसके सामने सबसे पहले अंतिम 11 खिलाड़ियों को चुनने की चुनौती होगी.

उसके लिए बुरी ख़बर यह है कि तेज़ गेंदबाज़ और श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा इस सीज़न के शुरुआती छह मैच नही खेल पाएंगे.

मुंबई इंडियंस के आईपीएल में दबदबे का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने तीन बार ख़िताबी जीत हासिल की है.

मुंबई इंडियंस साल 2013, साल 2015 और साल 2017 में चैंपियन रह चुकी है.

मुंबई की टीम में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा क्विंटन डी कॉक, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन, इवान लेविस और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज़ है.

इसके अलावा रोहित शर्मा के पास किरेन पोलार्ड, कृणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या जैसे आलराउंडर भी हैं.

सूर्यकुमार यादव ने भी पिछले आईपीएल में काफी सुर्खियां बटोरी थी.

दिल्ली कैपिट्लस के मुख्य कोच तो वैसे रिकी पोंटिंग है लेकिन प्रवीण आमरे और मोहम्मद कैफ भी उनकी मदद करेंगे.

पिछले साल तो दिल्ली आठ टीमों के इस मुक़ाबले में आखिरी पायदान पर रही थी.

लेकिन इस बार उसके मालिकों ने उसका नाम दिल्ली डेयरडेविल्स से बदलकर दिल्ली कैपिट्लस कर दिया. लेकिन क्या नाम बदलने से क़िस्मत भी बदल जाएगी.

शायद बदल जाए क्योंकि इस बार इस टीम में जहां शिखर धवन की वापसी हुई है वहीं श्रेयस अय्यर, कोलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी और रिषभ पंत जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ों के दम पर यह विपक्षी टीमों पर भारी पड़ सकती है.

गेंदबाज़ी में अनुभवी ईशांत शर्मा और ट्रेंट बोल्ट के अलावा आईपीएल के कामयाब स्पिनर अमित मिश्रा और अक्षर पटेल अपना जलवा दिखाने को बेताब हैं.

इस मैच से दोनों टीमों की तैयारी का पता भी चलेगा.

पहले मुक़ाबले में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार, साल 2012 और 2014 में चैंपियन रह चुकी है. बीते तीन सीज़न से वह लगातार अंतिम चार में पहुंच रही है. उसके मालिक सिने अभिनेता शाहरूख़ ख़ान भी टीम को अलग अंदाज़ देते हैं.

दिनेश कार्तिक, नितिशा राणा, कार्लोस ब्रैथवेट, रॉबिन उथप्पा और शुभमन गिल उसके जाने-माने बल्लेबाज़ हैं. लेकिन पिछली बार अपनी कमाल की गेंदबाज़ी के लिए प्रसिद्ध सुनील नारायण ने तेज़-तर्रार सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाकर बल्ले से अपने दमख़म का ख़ूब प्रदर्शन किया था.

उनके अलावा पीयूष चावला और कुलदीप यादव भी बेहद ख़तरनाक स्पिनर हैं.

दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद 2018 की उपविजेता और साल 2016 की चैंपियन भी है.

केन विलियम्सन, मनीष पांडेय, मार्टिन गप्टिल, विजय शंकर और यूसुफ पठान को कौन नहीं जानता. डेविड वार्नर की वापसी इस टीम को और मज़बूती देगी.

गेंदबाज़ी में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल जैसे तेज़ गेंदबाज़ और राशिद खान जैसा चमत्कारी स्पिनर है.

दोनो टीमों के शुरुआती मैच के बाद आईपीएल को लेकर इनकी तैयारियों का पता भी चलेगा.

कुल मिलाकर जो जीते उसके लिए सूपर संडे होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)