विराट कोहली ने 12 महीने में कमाए 160 करोड़ रुपए

इमेज स्रोत, @imVkohli
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को फ़ोर्ब्स की सालाना सूची में ज़्यादा कमाने वाले खिलाड़ी के तौर पर एक बार फिर से शामिल किया गया है.
फ़ोर्ब्स ने सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची जारी की है. इस सूची में विराट कोहली को 83वां रैंक मिला है और इस सूची में भारत से वो इकलौते खिलाड़ी हैं.
29 साल के विराट कोहली ने पिछले 12 महीनों में 160 करोड़ 45 लाख रुपए की कमाई की.
इसमें से विराट ने 26 करोड़ 74 लाख 86 हज़ार रुपए सैलरी और मैच जीतकर कमाए और 133 करोड़ 73 लाख 58 हज़ार रुपए विज्ञापनों से कमाए.
अमरीका के बॉक्सर फ्लोएड मेवेदर इस सूची में शीर्ष पर हैं. पिछले सात सालों में वो इस सूची में चार बार शीर्ष पर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








