आईपीएल 2018: कौन बना सिक्सर किंग, किसने रचा नया कीर्तिमान

आईपीएल

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

आईपीएल 2018 के फ़ाइनल में हैदराबाद के हारने से इंडियन प्रीमियर लीग में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जो पिछले 10 सालों में नहीं बना था.

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद सनराइज़र्स इस सीजन में चार बार आपस में भिड़े. दो बार लीग मुक़ाबले में, तीसरी बार प्लेऑफ़ में और चौथी बार फ़ाइनल में.

और इन सभी मौकों पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने उसे हराया.

इसके साथ ही आईपीएल के एक सीजन के दौरान किसी टीम को चार बार हराने का नया रिकॉर्ड बन गया. चलिए देखते हैं आईपीएल 2018 के दौरान और क्या क्या रिकॉर्ड बने.

केन विलियमसन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, केन विलियम्सन

गोल्डन बैट किसके नाम हुआ?

1. 17 मैचों में 8 अर्धशतक और 52.20 की औसत से 735 रन बनाने वाले न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल 2018 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

साल 2016 में विराट कोहली (973) और डेविड वॉर्नर (848) के बाद एक सीजन में बनाया गया यह तीसरा सबसे रन योग है. इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक अर्धशतक भी उन्होंने ही जड़े हैं.

इसके साथ ही इस सीजन में गोल्डन बैट पुरस्कार के विजेता भी विलियमसन ही बने हैं.

आईपीएल

इमेज स्रोत, Getty Images

2. टीम के कुल रनों में योगदान के लिहाज से देखें तो बेंगलुरु के कुल बनाए रनों में से 29.82% फ़ीसदी रन के. एल. राहुल ने बनाए और इस मामले में ऋषभ पंत (29.19%) को पछाड़ते हुए सबसे आगे रहे.

आईपीएल 2018 के शतकवीर

3. आईपीएल 2018 में वॉटसन की शतकीय पारी के साथ ही इस सीजन में कुल पांच शतक जड़े गए हैं. वॉटसन अकेले ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में दो शतक जमाए हैं.

ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, Getty Images

इसके साथ ही इस सीज़न में दो शतक जड़ने वाले वॉटसन चौथे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. उनके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ़ क्रिस गेल, सीएसके की ओर से अंबाति रायडू और दिल्ली के ऋषभ पंत ने एक एक शतक जड़े हैं.

4. टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ ऋषभ पंत हैं. उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ 63 गेंदों में 128 रन बनाए थे.

कौन बना सिक्सर किंग?

5. बात अगर सबसे अधिक छक्के जड़ने की करें तो इस टूर्नामेंट सबसे अधिक बार यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज़ भी ऋषभ पंत ही हैं.

उन्होंने सर्वाधिक 37 बार गेंद को सीधे सीमा रेखा के पार पहुंचाया.

शेन वॉटसन

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, शेन वॉटसन

दूसरे नंबर पर रहे फ़ाइनल के हीरो शेन वॉटसन जिन्होंने चेन्नई को चैंपियन बनाने के दौरान आठ छक्के जड़े और पूरे टूर्नामेंट में कुल 35 छक्के जड़े.

इसके बाद 34 छक्कों के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के अंबाति रायडू का स्थान है वहीं लोकेश राहुल ने भी 32 छक्के लगाए हैं.

ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, Getty Images

6. सबसे अधिक चौके मारने वाले बल्लेबाज़ के रूप में सबसे ऊपर ऋषभ पंत का स्थान आता है.

यहां भी लोकेश राहुल महज दो के अंतर (66) से नंबर दो पर हैं जबकि तीसरे स्थान पर केन विलियमसन (63) मौजूद हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 61 और शिखर धवन ने 59 चौके जड़े.

धोनी भी रिकॉर्ड बुक में

7. इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 15 मैचों में 455 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत रहा 75.83 रनों का.

धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

नौ बार नाबाद पविलियन लौटने वाले धोनी रन औसत के लिहाज से टूर्नामेंट के बाकी सभी बल्लेबाज़ों से कहीं आगे रहे.

कौन बना गोल्डेन बॉल का हक़दार

8. ऑस्ट्रेलिया के एंड्र्यू टाई ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए इस टूर्नामेंट में 18.67 की औसत से सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए और गोल्डन बॉल के हक़दार भी बने.

राशिद ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

टाई ने हैदराबाद के दो गेंदबाज़ों राशिद ख़ान (21 विकेट) और सिद्धार्थ कौल (21 विकेट) को पीछे छोड़ा.

बेस्ट बॉलिंग फिगर

9. किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज़ अंकित राजपूत ने लिए तो केवल 11 विकेट ही लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ उनका बेहतरीन प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाज़ के सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक रहा.

इस मैच में उन्होंने चार ओवर्स में 14 रन देकर पांच विकेट लिए और आईपीएल 2018 में एक मैच में पांच विकेट चटकाने वाले एकमात्र गेंदबाज़ रहे.

धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

साथ ही उनका यह प्रदर्शन टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर भी रहा.

ऑल टाइम बेस्ट

10. बात अगर आईपीएल के अब तक खेले गए सभी 11 संस्करणों की करें तो फ़ाइनल में 32 रनों की पारी खेलने वाले सुरेश रैना केवल 15 रनों से आईपीएल के पांच हज़ारी क्लब में शामिल होने से चूक गए.

उन्होंने 172 पारियों में 4,985 रन बनाए हैं और विराट कोहली (4,948) को नंबर दो पर छोड़ते हुए आईपीएल के ऑल टाइम सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं तो 154 विकेटों के साथ लसिथ मलिंगा अब भी आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज़ बने हुए हैं.

लसिथ मलंगा

इमेज स्रोत, Getty Images

वहीं शतकों के मामले में क्रिस गेल पहले भी पांच सेंचुरी के साथ सबसे आगे थे और इस टूर्नामेंट में एक और शतक जड़ कर उन्होंने इस संख्या को और आगे बढ़ा दिया है.

टूर्नामेंट की शुरुआती बोली के दौरान एक बार फिर ठुकराए जाने वाले क्रिस गेल ने इस सीजन में 368 रन ठोके और एक शतक भी जड़ा. इसके साथ ही उनके शतकों की संख्या छह हो चुकी है. गेल सिक्सर किंग तो पहले से ही हैं.

इस टूर्नामेंट में 27 छक्के लगाकर उन्होंने अपने छक्कों की संख्या 292 पर पहुंचा दी है.

नहीं खेले एक भी मैच

11.

चेन्नई सुपरकिंग्सः चैतन्य बिश्नोई, डेविड विली, कनिष्क सेठ, क्षितिज शर्मा, मोनू कुमार और नारायण जगदीशन.

सनराइजर्स हैदराबादः बिपुल शर्मा, मेंहदी हसन, सचिन बेबी, टी नटराजन और तन्मय अग्रवाल.

दिल्ली डेयरडेविल्सः जयंत यादव, मनजोत कालरा, गुरकीरत सिंह मान और सयान घोष.

कोलकाता नाइटराइडर्सः कमलेश नागरकोटी और इशांक जग्गी.

मुंबई इंडियंसः एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, मोहम्मद निधीश, मोहसिन ख़ान, राहुल चाहर, तेजिंदर सिंह, सौरभ तिवारी, शरद लुंबा और सिद्धेश लाड.

किंग्स इलेवन पंजाबः प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर डार और बेन ड्वौर्शुइस.

राजस्थान रॉयल्सः आर्यमन बिड़ला, दुष्मंता चामीरा, जतिन सक्सेना, सुदर्शन मिथुन और ज़हीर ख़ान.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरः अनिकेत चौधरी, अनिरुद्ध जोशी, नवदीप सैनी और पवन देशपांडे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)