बॉल टेम्परिंग विवाद: ऑस्ट्रेलिया वापस बुलाए गए स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट

इमेज स्रोत, Getty Images
बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और बल्लेबाज़ कैमरन बैनक्रॉफ्ट को घर वापस बुलाने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी दक्षिण अफ्रीका में मेज़बान टीम के साथ टेस्ट सिरीज़ खेल रही है.
हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्ज़ीक्यूटिव जेम्स सदरलैंड ने कहा कि टीम के प्रमुख कोच डैरेन लेहमैन इस विवाद में शामिल नहीं थे और वह अपने पद पर बने रहेंगे.

इमेज स्रोत, ASHLEY VLOTMAN/GALLO IMAGES/GETTY IMAGES
सदरलैंड ने कहा कि अगले 24 घंटों में स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट के ख़िलाफ कड़ी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.
उन्होंने कहा, "ये खेल भावना के अनुरूप नहीं है. यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए अच्छा दिन नहीं है."

इमेज स्रोत, AFP
बची हुई सिरीज़ के लिए विकेटकीपर टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया है.
तीनों खिलाड़ियों की जगह मैथ्यू रेन्शॉ, ग्लेन मैक्सवेल और जो बर्न्स को दक्षिण अफ्रीका भेजा जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम जोहानेसबर्ग में चौथा टेस्ट खेलेगी जो शुक्रवार को शुरू हो रहा है.
सदरलैंड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट प्रशंसकों से माफी भी मांगी.
क्या हुआ था उस दिन

इमेज स्रोत, Sky Sports
केपटाउन में हुए तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने स्वीकार किया था कि उन्होंने 'बॉल टेम्परिंग' यानी गेंद से छेड़छाड़ की थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी माफी मांगते हुए कहा है कि वह भी इस योजना के बारे में पहले से जानते थे.
टेलीविज़न फुटेज में बैनक्रॉफ्ट को गेंद चमकाने से पहले अपनी जेब से कुछ निकालते हुए देखा जा सकता है. बैनक्रॉफ्ट ने स्वीकार किया है कि वह एक पीला टेप था.
स्मिथ ने बताया कि टीम के 'लीडरशिप ग्रुप' से इस बारे में चर्चा की गई थी और 'उन्होंने सोचा था कि यह फायदा लेने का एक तरीक़ा है.'
कैसे उजागर हुई बॉल टेम्परिंग

इमेज स्रोत, ASHLEY VLOTMAN/GALLO IMAGES/GETTY IMAGES
जब गेंद बैनक्रॉफ्ट के पास फेंकी गई तो टीवी फुटेज पर दिखा कि गेंद को चमकाना शुरू करने से पहले उन्होंने अपनी जेब से कुछ निकाला था और गेंद चमकाने के बाद उसे वापस जेब में रख लिया.
जब इस घटना की फुटेज प्रसारित की गई तो मैदान पर मौजूद बैनक्रॉफ्ट को संदेश भेजा गया. उन्होंने मैदान पर मौजूद अंपायरों से बात करने से पहले अपनी जेब से टेप निकालकर अपने ट्राउज़र के अंदर डाल दिया था.
फिर उन्होंने अपनी जेबें खाली करके दिखाईं, जिसमें सिर्फ एक काला कपड़ा था.
अंपायरों ने गेंद नहीं बदलीं और स्क्रीन पर दिख रही तस्वीरों के बाद दर्शकों की तरफ से हूटिंग भी की गई.
दिग्गज लेग स्पिनर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न ने ट्वीट किया है कि वह 'ये तस्वीरें देखकर बहुत निराश हैं.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












