भारत का इंकार, पाक क्रिकेट टूर्नामेंट खटाई में

इमेज स्रोत, STR/AFP/Getty Images
बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने अप्रैल में होने वाले 'एशिया इमर्जिंग नेशंस कप' में टीम भेजने से इन्कार कर दिया है. इसके बाद अब इस टूर्नामेंट के पाकिस्तान में आयोजन पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि भारत अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता और हो सकता है कि इस कारण से एशिया इमर्जिंग नेशंस कप का आयोजन श्रीलंका या बांग्लादेश में किया जाए.
उन्होंने कहा, "हम ये मानते हुए इस साल अप्रैल में इस टूर्नामेंट की मेज़बानी करने पर सहमत हुए थे कि सभी देश इसमें शामिल होंगे."

इमेज स्रोत, Getty Images
पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने दुबई में मीडिया से कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के प्रमुख के तौर पर जल्द ही कोलंबो में काउंसिल की बैठक करेंगे जिसमें इस टूर्नामेंट और सितंबर में भारत में आयोजित होने वाले एशिया कप के बारे में अंतिम फ़ैसला लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि भारत में होने एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी भी कुछ शर्तों के तहत ही हो सकती है.
साल 2008 में मुंबई में हुए चरमपंथी हमले के बाद से भारत द्विपक्षीय सिरीज़ में पाकिस्तान के साथ खेलने से इंकार करता रहा है. भारत आईसीसी और एसीसी के मैचों में भी पाकिस्तान के साथ खेलने से इंकार करता रहा है.

इमेज स्रोत, MUNIR UZ ZAMAN
नजम सेठी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस साल अप्रैल में कोलकाता में होने वाली आईसीसी के बोर्ड की बैठक के लिए वो भारत तभी आएंगे जब आईसीसी उनके लिए वीज़ा का इंतज़ाम करेगा.
उनका कहना है, "मुझे भारत आने में कोई दिलचस्पी नहीं है. अगर भारतीय अधिकारी वीज़ा जारी करेंगे तो मैं वहां जाऊंगा लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो इस मामले से आईसीसी को निपटना चाहिए."
सेठी ने कहा कि एसीसी की अगली बैठक में एशिया इमर्जिंग नेशंस कप और एशिया कप की तारीखों पर फैसला लिया जाएगा.
उन्होंने कहा, "हम जल्द ही कोलंबो में होने वाली बैठक की तारीखें तय करेंगे. "












