भारत बनाम पाकिस्तान: लाइव स्कोरकार्ड

इमेज स्रोत, Getty Images
बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफ़ी का मैच शुरू हो गया है.
पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
टॉस जीतने के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने कहा, "भारत और पाकिस्तान का मैच जब होता है, तो दोनों टीमों पर दबाव काफ़ी होता है. ऐसे में हमारी कोशिश रहेगी कि हम फ़्री स्टाइल में खेलें."

इमेज स्रोत, Rex Features
इसके जवाब में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "पहले बल्लेबाज़ी करने में हमें कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि इतने दबाव वाले खेल में दूसरे नंबर पर बैटिंग करने जाना ज़्यादा प्रेशर वाला रहता है. बर्मिंघम की विकेट बढ़िया है. यहां पिच हार्ड है. तो तेज़ गेंदबाज़ों को भी अपना हुनर दिखाने का पूरा मौका मिलेगा."
इस मैच में स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर भारत के पास सिर्फ रविंदर जडेजा होंगे, जबकि आर अश्विन को इस मैच से बाहर रखा गया है.
दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रविंदर जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और जसप्रीत बूमरा.
पाकिस्तानी टीम: अज़हर अली, अहमद शहज़ाद, बदर आज़म, मोहम्मद हफ़ीज़, शोएब मलिक, सरफराज़ अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब ख़ान, वहाब रियाज़ और हसन अली.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















