सिंगापुर ओपन सुपर सिरीज़ में साई प्रणीथ चैंपियन

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीथ ने सिंगापुर ओपन सुपर सिरीज़ का ख़िताब जीत लिया है.
उन्होंने फ़ाइनल मुक़ाबले में अपने ही देश के किदांबी श्रीकांत को 17-21, 21-17, 21-12 से हराया.
सिंगापुर ओपन सुपर सिरीज़ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब फ़ाइनल मुक़ाबले में बैडमिंटन कोर्ट के दोनों ओर भारतीय खिलाड़ी थे.

इमेज स्रोत, AFP
55 मिनट तक चले इस मुकाबले में प्रणीथ ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए श्रीकांत को हराया.
साई प्रणीथ की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 30 है जबकि किदांबी श्रीकांत उनसे एक पायदान ऊपर यानी 29वें स्थान पर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












