You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नबी आईपीएल के पहले अफ़ग़ान क्रिकेटर बने
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 10वें सीजन में पहली बार एक अफ़ग़ान क्रिकेटर खेलने जा रहे हैं. आईपीएल की नीलामी में 32 वर्षीय मोहम्मद नबी के लिए 'सनराइजर्स हैदराबाद' ने 30 लाख की बोली लगाई और इस तरह वो आईपीएल में खेलने वाले पहले पहले अफ़ग़ान क्रिकेटर बन गए.
'सनराइजर्स हैदराबाद' ने एक और अफ़ग़ान खिलाड़ी राशिद खान को 4 करोड़ में खरीदा है. 18 साल के राशिद लेग ब्रेक गुगली के माहिर माने जाते हैं. राशिद ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ अक्टूबर 2015 में अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का आगाज़ किया था.
एक ओर जहां राशिद गेदबाज़ हैं तो दूसरी ओर नबी ऑलराउंडर. दाहिने हाथ से बैटिंग करने वाले नबी ऑफ ब्रेक गेंदें भी फेंकते हैं. 72 एकदिवसीय मैचों में 29.22 की औसत से 1724 रन नबी के नाम से दर्ज है.
जहां तक टी-ट्वेंटी फॉर्मेट की बात है, 52 मैचों में नबी ने 704 रन बनाए हैं. हालांकि टी-ट्वेंटी क्रिकेट में नबी का रन औसत बहुत अच्छा नहीं है पर उनका स्ट्राइक रेट 130 का है.
नबी की पृष्ठभूमि में भी कई लोगों की दिलचस्पी हो सकती है. जिस तरह के हालात से निकलकर वे यहां तक पहुंचे हैं, वह जानने लायक है.
खाते-पीते परिवार में पैदा हुए नबी के परिवार को सोवियत युद्ध के दौरान अफ़ग़ानिस्तान से पाकिस्तान के पेशावर में पनाह लेनी पड़ी थी.
क्रिकेट से नबी की मोहब्बत पेशावर में ही परवान चढ़ी. पर नबी ने क्रिकेट अपने मुल्क के लिए ही खेला.
किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अफ़ग़ानिस्तान की पहली क्रिकेट टीम में उन्हें जगह मिली.
इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से नबी ने ज़िम्बाब्वे इलेवन के ख़िलाफ़ शतक बनाया.
फरवरी 2010 में नबी ने अपने करियर का पहला टी-ट्वेंटी इंटरनेशनल मैच आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेला.
नबी का क्रिकेट सफर जारी रहा और नवंबर, 2010 में नबी को एशियन गेम्स के लिए अफ़ग़ानिस्तान का कैप्टन बना दिया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)