मेसी अपने छह साल के फैन से मिले

इमेज स्रोत, AFP
मेसी और नंबर दस लिखी, प्लास्टिक शीट से बनी टी-शर्ट पहनकर अफ़ग़ानिस्तान के छह साल के मुरतज़ा अहमदी ऑनलाइन मशहूर हो गए थे.
अब मुरतज़ा अहमदी से स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने मुलाकात की है.
प्लास्टिक शीट से बनी टी-शर्ट पहने मुरतज़ा अहमदी की तस्वीर जनवरी में वायरल हो गई थी. इस टी-शर्ट पर मेसी का नाम और उनका नंबर दस लिखा हुआ था.

इमेज स्रोत, Twitter/Joynaws
इस खबर के सामने आने के बाद बार्सिलोना के इस स्टाइकर ने अपनी हस्ताक्षर की हुई टी-शर्ट मुरतजा को भेजी थी.
कतर की विश्व कप आयोजन कमेटी 2022 के अनुसार दोनों की दोहा में मुलाकात हुई है.

इमेज स्रोत, UNICEF
बार्सिलोना की टीम अल अहली के ख़िलाफ़ मंगलवार को दोस्ताना मैच खेलने के लिए मेसी दोहा में है, जहां अहमदी पिच पर मेसी के साथ चलेंगे.
इस कमेटी ने मंगवार को ट्वीट किया, ''वो तस्वीर जो दुनिया देखना चाहती थी. उस छह साल के लड़के ने अपने हीरो से मिलने का सपना देखा था. #मेसी, आखिरकार सच हुआ.''

इमेज स्रोत, Arif Ahmedi
अफ़ग़ानिस्तान के ग़ज़नी प्रांत के जाघौरी ज़िले के आने वाले अहमदी और उनके परिवार को अगवा किए जाने के डर से देश छोड़कर पाकिस्तान जाना पड़ा था.
मुरतज़ा को ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उनके चाचा अज़ीम अहमदी ने पहचाना था और बीबीसी ट्रैंडिंग की अहमदी के पिता आरिफ़ से बातचीत करवाई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












