तस्वीरों में:  हिजाब, नक़ाब, बुरक़ा...
ये है हिजाब का एक रूप
हिजाब
हिजाब शब्द अरबी भाषा का है जो परदा, घूंघट, नक़ाब, बुरक़ा आदि के लिए इस्तेमाल होता है. मुस्लिम महिलाएँ जो सिर ढकने के लिए स्कार्फ़ पहनती हैं उसे हिजाब कहा जाता है.

हिजाब को कुछ मुस्लिम महिलाएँ अपने मज़हब और पहचान से जोड़कर भी देखती हैं.

हिजाब अनेक रूपों और रंगों में पहना जाता है. इसका जो सबसे प्रचलित रूप है उसमें हिजाब सिर और गर्दन को ढकता है लेकिन चेहरा नज़र आता है.

तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें
पिछली  
2 3 4
  अगली