BBC Hindi: बीते हफ़्ते की वो ख़बरें, जो शायद आप मिस कर गए

महिमा चौधरी

इमेज स्रोत, Insta/AnupamKher

इमेज कैप्शन, महिमा चौधरी

आप सभी को प्यार भरा नमस्कार.

उम्मीद है आपके बीते कुछ दिन अच्छे बीते होंगे. हम जानते हैं कि आप जैसे व्यस्त इंसान के लिए सारी ख़बरों पर नज़र रखना मुश्किल रहता होगा.

ऐसे में हम लाए हैं बीते सप्ताह की कुछ दिलचस्प और अहम ख़बरें, जिन पर शायद आपकी नज़र ना गई हो.

ये छह ख़बरें आपने पढ़ लीं तो ये समझिए कि आप पूरी तरह से अपडेटेड हो गए.

तो फिर इंतज़ार किस बात का? पढ़िए...

ओआईसी बैठक

इमेज स्रोत, Getty Images

जब पाकिस्तान ने भारत को इस्लामिक देशों के संगठन का संस्थापक सदस्य नहीं बनने दिया

भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद अरब लीग के देशों ने रोष जताया.

इस मामले पर सबसे पहले क़तर ने रोष व्यक्त किया, इसके बाद सऊदी अरब, ईरान, मालदीव और अफ़ग़ानिस्तान जैसे देशों के अलावा मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन यानी ओआईसी ने भी नाराज़गी जताई.

ये भी कहा जा रहा है कि इन देशों की प्रतिक्रियाओं के चलते ही बीजेपी को अपने पार्टी की प्रवक्ता पर कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ा.

भारत के अरब देशों से मधुर संबंध रहे हैं लेकिन पिछले कई दशकों में यह पहला मौका है जब अरब देश और ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन के सदस्य देशों ने भारत के ख़िलाफ़ इस तरह की एकजुटता दिखायी है. वैसे इससे पहले ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन के सदस्य देशों के बीच 53 साल पहले भारत का इससे भी तगड़ा विरोध झेलना पड़ा था. पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

मिताली राज

इमेज स्रोत, Getty Images

मिताली राज: भरतनाट्यम से क्रिकेट में रनों का अंबार लगा संन्यास लेने तक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. ट्विटर पर जारी अपने बयान में उन्होंने सभी को समर्थन और प्यार के लिए शुक्रिया कहा है.

उन्होंने ये भी लिखा है कि वे सभी के आशीर्वाद और समर्थन से अपनी दूसरी पारी का इंतज़ार कर रही है

23 साल लंबा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफ़र, 200 वनडे पार करने वाली पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी और भी न जीतने रिकॉर्ड .

जब महिला क्रिकेट को लेकर आज की तरह चर्चा नहीं होती थी, तब से मिताली राज का नाम सुनते आए हैं. उन्हें महिला क्रिकेट की पोस्टर गर्ल कहना ग़लत नहीं होगा. पढ़िए उनकी पूरी कहानी. यहां क्लिक करें

नूपुर शर्मा

इमेज स्रोत, Hindustan Times

नूपुर शर्मा कौन हैं जिन्होंने पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की

भारत की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी अपने एक प्रवक्ता के इस्लाम के आख़िरी पैगंबर, पैग़बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी देने को लेकर कूटनीतिक मुश्किलों का सामना कर रही है.

बीजेपी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा ने ये टिप्पणी क़रीब दस दिन पहले एक भारतीय टीवी चैनल में हुई डिबेट में की थी. उनकी इस टिप्पणी भारतीय मुसलमानों और 12 से अधिक देशों में आपत्ति जताई.

रविवार को बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया. उनके साथ-साथ पार्टी के दिल्ली मीडिया यूनिट के प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को नूपुर शर्मा के बयान वाले पोस्ट को ट्वीट करने के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया. निलंबित किए जाने से पहले तक 37 साल की वकील रही नूपुर शर्मा "आधिकारिक तौर पर बीजेपी की प्रवक्ता" थीं और सत्ताधारी पार्टी और नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधित्व करते हुए एक के बाद एक हर दिन टीवी डिबेट में नज़र आ रही थीं. उनके बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

महिमा चौधरी

इमेज स्रोत, ScreenGrab

जब बच्चे से मिली महिमा को कैंसर से लड़ने की ताकत

परदेस, सहर जैसी कई फ़िल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर महिमा का वीडियो शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है.

महिमा इस वीडियो में बताती हैं, ''मुझे कोई लक्षण नहीं थे. मैं हर साल अपने रेगुलर टेस्ट करवाया करती थी. इसी दौरान मुझे सलाह मिली कि मुझे अपना टेस्ट करवाना चाहिए. मैंने जैसे ही ये सुना मैं बिना किसी को साथ लिए डॉक्टर के पास गई. वहां डॉक्टर्स ने मेरी जांच की और ये पता चला कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर है.'' महिमा इस वीडियो में कई और बातें भी कहती हैं. पढ़िए पूरी कहानी. यहां क्लिक करें.

हैंसी क्रोन्ये

इमेज स्रोत, Getty Images

हैंसी क्रोनिए: क्रिकेटर जो पहले हीरो बना, फिर विलेन

जब आप साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए का ज़िक्र करते हैं तो उस कहानी का अंत हर किसी को पता है. एक दुख़द अंत. कैसे एक रहस्यमय तरीके से क्रिकेट के शानदार कप्तान की मौत हो जाती है, जब उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाता है.

क्रोनिए की कहानी जिस तरह से ख़त्म होती है उसे अक्सर हिंदी फ़िल्मों में दुखांत की संज्ञा दी जाती है और ऐसी पटकथा वाली फ़िल्मों के हिट होने की गांरटी बहुत कम होती है. लेकिन, ये तो बस आख़िरी अध्याय था और सिर्फ़ इसके आधार पर क्रोनिए की ज़िंदगी की पूरी किताब को पढ़ना और समझना भूल होगी.

ऐसे में बात आती है शुरुआत की. कहां से क्रोनिए की कहानी शुरू की जाए? चलिए शुरुआत करने से पहले एक बार फिर से आपको उनकी असमायिक मौत के दो साल बाद किए गये एक सर्वे की चर्चा से करता हूं. 2004 में SABC (साउथ अफ़्रीकन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन) ने पूरे देश में इतिहास के 100 महानतम शख़्सियत को लेकर एक सर्वे जनमत संग्रह करवाया. पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

साथ ही देश दुनिया की बाक़ी खबरों के लिए BBCHindi.com के साथ बने रहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)