राहुल गांधी नेपाल की जिस पार्टी में दिखे, उसकी सच्चाई क्या है?

राहुल गांधी के वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब

इमेज स्रोत, SM VIRAL GRAB

इमेज कैप्शन, राहुल गांधी के वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो मंगलवार सुबह से बीजेपी नेताओं के निशाने पर है.

इस वीडियो में एक पार्टी में राहुल गांधी एक महिला से बात करते हुए दिख रहे हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पहचान कौन, कौन लोग हैं ये?

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

भारत के क़ानून मंत्री किरन रिजिजू ने भी ट्वीट किया, ''पार्टियां, छुट्टियां, प्लेज़र ट्रिप, निजी विदेश यात्राएं अब इस देश के लिए नया नहीं है. कोई नागरिक ऐसा करे तो कोई दिक़्क़त नहीं. लेकिन जब एक सांसद और राजनीतिक पार्टी का नेता ऐसा करता है...''

बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद जयहिंद भी ट्वीट करते हैं, ''राजस्थान जल रहा है लेकिन बाबा पार्टी कर रहे हैं. पार्टी (कांग्रेस) ख़त्म हो जाएगी पर पार्टी यूं ही चलेगी. ये पार्टी यूं ही चलेगी. पार्टी टाइम नेता.''

कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''राहुल गांधी हमारे मित्र देश नेपाल गए हैं और अपनी दोस्त के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं. राहुल गांधी पीएम मोदी की तरह बिन बुलाए मेहमान के रूप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के यहाँ केक काटने नहीं गए हैं.''

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, SM/RAHULGANDHI

राहुल के वीडियो पर प्रतिक्रियाएं

रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता में कहा, ''जब आज सुबह मैंने चेक किया था तब तक इस देश का क़ानून ये था कि आप अपने सगे-संबंधियो, रिश्तेदारों, दोस्तों के शादी समारोह में स्वतंत्रता से शामिल हो सकते हैं. राहुल गांधी एक निजी समारोह में भाग लेने मित्र देश नेपाल में गए हैं. आज तक तो इस देश में दोस्तों के साथ उठना-बैठना, समारोह में भाग लेना अपराध नहीं बना है. हो सकता है कि कल से गृहस्थ बनना, शादी समारोह में हिस्सा लेना अपराध बन जाए क्योंकि ये आरएसएस को पसंद नहीं है. तो आप लोग ज़रूर ट्वीट कर बता दीजिएगा ताकि हम अपना स्टेटस उस तरह से बदल लें.''

राहुल गांधी के वीडियो पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय समेत कई और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.

हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो राहुल गांधी के पार्टी में दिखने पर हो रहे हंगामे को फिज़ूल का बता रहे हैं.

मणिकम टैगोर ने ट्वीट किया, ''अगर राहुल गांधी किसी रिसेप्शन में दिख रहे हैं तो इसमें ग़लत क्या है? संघी राहुल गांधी से इतना क्यों डरते करते हैं? संघी झूठ क्यों फैला रहे हैं. हम में से हर कोई निजी समारोहों में जाता है.''

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, SM/RAHUL GANDHI

राहुल के दौरे पर नेपाली अख़बार

नेपाल की वेबसाइट काठमांडू पोस्ट ने भी राहुल गांधी के दौरे पर ख़बर की है. ये ख़बर राहुल गांधी के वीडियो पर बीजेपी के हंगामे से पहले छपी है.

दो मई को छपी ख़बर के मुताबिक़, राहुल गांधी अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल आए हैं. राहुल गांधी अपने दोस्तों के साथ काठमांडू के मैरियट होटल में रुके हैं. राहुल गांधी सोमवार को ही शाम चार बजे नेपाल पहुंचे हैं. वेबसाइट सूत्रों के हवाले से लिखती है- राहुल गांधी तीन लोगों के साथ नेपाल आए हैं.

ख़बर में लिखा है कि राहुल गांधी की दोस्त का नाम सुमनिमा उदास है. वो सीएनएन की पूर्व संवाददाता हैं और नीमा मार्टिन शेरपा से शादी कर रही हैं.

ये शादी मंगलवार को हो रही है और रिसेस्पेशन पाँच मई को होगा. अख़बार ये भी लिखता है कि कई और भारतीय वीवीआईपी इस शादी में शामिल होने के लिए नेपाल पहुँच सकते हैं.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

नेपाली विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

बीबीसी नेपाली सेवा ने राहुल गांधी की यात्रा पर विदेश मंत्रालय से संपर्क किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सेवा लामसाल ने कहा, ''राहुल गांधी का दौरा चूंकि औपचारिक नहीं था इसलिए इस यात्रा की कोई जानकारी हमें नहीं है. राहुल गांधी अभी सरकार में नहीं है इसलिए विदेश यात्राओं से पहले उन मुल्कों को इसकी जानकारी देना ज़रूरी नहीं है.''

नेपाल की पुलिस को भी राहुल गांधी के दौरे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. नेपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी केसी कहते हैं, ''सिवाय इस बात के कि राहुल गांधी निजी दौरे पर नेपाल आए हैं, हमें कोई जानकारी नहीं है.''

नेपाली अधिकारियों के मुताबिक़, राहुल गांधी की किसी नेता या सरकारी अधिकारियों से मिलने की कोई योजना नहीं है.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, CONGRESS

राहुल की नेपाल यात्रा पर बीजेपी की आपत्तियां

ये पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी की नेपाल यात्रा पर बीजेपी की ओर से आलोचना हो रही है.

साल 2018 में भी राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए थे. तब भी बीजेपी नेताओं और समर्थकों की ओर से राहुल गांधी पर निशाना साधा गया था.

कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की यात्रा की तस्वीरें भी शेयर की जा रही थीं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

इन तस्वीरों को भी बीजेपी नेताओं ने फेक बताया था और कहा था कि राहुल गांधी की ये तस्वीरें सच नहीं हैं.

हालांकि फैक्ट चैक से जुड़ी कई वेबसाइट्स ने बीजेपी नेताओं के दावों को गलत और राहुल गांधी की पोस्ट की जा रही तस्वीरों को सही बताया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)