पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: खालिस्तान और कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहे हैं?

इमेज स्रोत, Getty Images
पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में आम आदमी पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है.
पंजाब में कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की जीत को स्वीकार करते हुए बधाई भी दे दी है. नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से पीछे चल रहे हैं.
117 विधानसभा सीटों वाली पंजाब विधानसभा में सभी के रुझान आ गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक़ आम आदमी पार्टी 91 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 17 सीटों पर आगे चल रही है और अकाली 6 सीटों पर.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस मौक़े पर, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी सांसद और पंजाब में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है.
केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है, "इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई."
ट्विटर पर ट्रेंड
पार्टी के ज़बरदस्त प्रदर्शन के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आज पूरे देश में केजरीवाल गवर्नेंस मॉडल स्थापित हो गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
सिसोदिया ने कहा, "पंजाब के लोगों ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को एक मौका दिया है.आज पूरे देश में ये स्पष्ट हो गया है कि लोग सोचते हैं कि अगर केजरीवाल होंगे तो ईमानदारी से व्यापार, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है."
इस बीच ट्विटर पर 'खालिस्तान' और एक समय में आम आदमी पार्टी के सदस्य और शुरुआती सदस्यों में से एक रहे कुमार विश्वास ट्रेंड कर रहे हैं.
कुमार विश्वास को चुनावों के दौरान, केजरीवाल को लेकर दिए गए उनके बयान के लिए ट्रोल किया जा रहा है. लोग उन्हें लेकर अलग-अलग तरह के मीम बना रहे हैं और चुटकी ले रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
@vinayak_jain नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि कुमार विश्वास के 'आरोपों' का केजरीवाल को फ़ायदा हुआ.
इस ट्वीट में लिखा गया है, "अप्रचलित बयान: कुमार विश्वास का बयान केजरीवाल को फ़ायदा पहुंचाने के लिए था. उनके इस बयान ने केजरीवाल को विक्टिम कार्ड खेलने का मौक़ा दिया. उन्होंने चुनावों के दौरान विक्टिम कार्ड खेला और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया."
कुमार विश्वास का जिक्र
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
@DrGauravGarg4 हैंडल से ट्वीट किया गया है, "मुझे लगता है कि इस चुनाव में अगर किसी को सबसे अधिक नुकसान हुआ है तो वो कुमार विश्वास को हुआ है. उन्होंने जानबूझकर अरविंद केजरीवाल की छवि को गिराने की कोशिश की लेकिन कुछ भी काम नहीं किया. हो सकता है कि इसीलिए लोग चाहते हों कि वे सिर्फ़ अपनी कविताओं तक ही सीमित रहें. राजनीति में वह बुरी तरह असफल रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
@Sourcasm_ ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, "कुमार विश्वास अपने घर की टीवी फोड़ते हुए, ठीक उसी तरह जिस तरह भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद पाकिस्तानी अपने टीवी स्क्रीन फोड़ डालते हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
नवरूप सिंह ने ट्वीट किया है, "यहां तक की कुमार विश्वास का कार्ड और खालिस्तान का टैग भी बुरी तरह उलट विस्फ़ोट कर गया है. पूरी कोशिश की गयी थी लेकिन असफल रही."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
सूरज उपाध्याय लिखते हैं, "मुझे लगता है कि कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी पर खालिस्तानी होने का जो आरोप लगया था, वह आम आदमी पार्टी के लिए बहुत फ़ायदेमंद साबित हुआ."
चुनाव नतीज़ों से सबक की बात
शावेज़ सेख़ ने ट्वीट किया है-
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
अभी तक के चुनाव नतीज़ों से जो सीख मिली है, वो कुछ इस प्रकार है-
1. फ़िलहाल सिर्फ़ एक ही राष्ट्रीय दल है.
2. आप एक विकल्प है.
3. एक्ज़िट पोल उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर हमेश सही होता है.
4. डॉ. कुमार विश्वास को सिर्फ़ कविता तक ही सीमित रहना चाहिए.
मोहित सिंह ने एक मीम शेयर किया है-
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
सागर विश्नोई ने लिखा है कि कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी को चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने में मदद की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
@Girish_59 नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, "पंजाब में आम आदमी पार्टी का आना खालिस्तान मूवमेंट की वापसी है. कांग्रेस की हार का जश्न नहीं मनाया जाना चाहिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 11
@RenukaJain6 ने ट्वीट किया है- "अंत में केजरीवाल, मान को हटाकर पंजाब के सीएम बन जाएंगे. भारत के लिए यह अच्छी ख़बर नहीं है. खालिस्तान और पाकिस्तान सक्रिय हो जाएंगे. सारी खुशी एक ओर लेकिन यह एक बुरी ख़बर है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 12
आपको बता दें कि चुनावों के दौरान कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल (पंजाब के) पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए अलगाववादी तत्वों का समर्थन लेने को तैयार थे.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "एक दिन उन्होंने (केजरीवाल) मुझसे यह तक कहा था कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र देश के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे."
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















