'2020, हटाओ नीतीश...' बिहार चुनाव के लिए लालू यादव का नारा - सोशल

इमेज स्रोत, Getty Images
राजनीतिक लिहाज़ से साल 2020 खासा हलचल भरा रहने वाला है. इस साल बिहार विधानसभा चुनाव भी होने हैं जिसके लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है.
बिहार में फिलहाल एनडीए के सहयोगी दल, जेडीयू के नीतीश कुमार की सरकार है.
लेकिन इस चुनावी साल की शुरुआत में ही राज्य में विपक्षी आरजेडी के नेता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें हटाने का नारा दे दिया है.
उन्होंने ट्वीट किया है, "दो हज़ार बीस, हटाओ नीतीश."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उनके इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. लोग इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
लालू यादव के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए हंसराज मीणा नाम के यूज़र ने लिखा, "हटाकर दम लेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
वहीं राहुल राज यादव लिखते हैं, "दो हज़ार बीस, नीतीश फिनिश."
दीपक सिंह यादव कहते हैं, "2020 में अब बस बिहार को धोखा देने के बाद नीतीश कुमार को बिहार की जनता धोखा देगी!"
जितेंद्र यादव लिखते हैं, "लूट, हत्या, फिरौती, अपहरण और बलात्कार से बिहार में चौतरफा हाहाकार है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
लेकिन कई लोग लालू यादव पर ही निशाना साध रहे हैं.
अमृता पांडे नाम की एक ट्विटर यूज़र लिखती हैं, "चालू हो गया दो हज़ार बीस, मरते दम तक जेल में चक्की पीस."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
इनके जवाब में धर्मेंद्र यादव लिखते हैं, "चक्की पीसना मंजूर हैं, पर सावरकर की तरह माफ़ी नामा लिखना नहीं."
वहीं ट्विटर यूज़र मिस्टर सिन्हा लिखते हैं, "10 रुपये किलो आलू, जेल में चुप बैठो लालू..."
कुछ लोग नीतीश का समर्थन करते भी दिखे.
शुभम एस. राजपूत ट्वीट करते हैं, "दो हज़ार बीस, फिर से आएँगे नीतीश."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
सुनील कुमार लिखते हैं, "आएंगे लालू, घोटाले हो जाएंगे चालू."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
सुनील राजा कह रहे हैं, "नीतीश हटाओ, गिरिराज लाओ."
बिहार की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को ख़त्म हो जाएगा.
दरअसल साल 2015 में नीतीश कुमार की जेडीयू ने लालू यादव की आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा था. लेकिन बाद में नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हो गए और बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहे.
नीतीश कुमार ने महागठबंधन टूटने के लिए आरजेडी को ज़िम्मेदार ठहराया था.

इमेज स्रोत, Reuters
लालू यादव और उनकी पार्टी की तरफ़ से नीतीश कुमार पर ये आरोप लगाया गया कि महागठबंधन से बाहर जाने की योजना पर नीतीश बीजेपी के साथ मिलकर पहले से काम कर रहे थे.
लेकिन बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि ये पहले से तय नहीं था. हालात ऐसे बन गए कि हम साथ आ गए.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















