प्रियंका गांधी: रॉबर्ट वाड्रा को ईडी दफ़्तर छोड़ने से लेकर कांग्रेस मुख्यालय में पहला दिन बिताने तक

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रियंका गांधी वाड्रा को जब से कांग्रेस महासचिव का पदभार जब मिला है, तब से वो लगातार ख़बरों में बनी हुईं हैं.
प्रियंका गांधी की तस्वीरें आए दिन आपकी नज़रों से भी गुज़री होंगी. फिर चाहे दिल्ली में झुग्गी में रहने वाले लोगों से मुलाक़ात हो या फ़िर रॉबर्ट वाड्रा को कार से ईडी दफ़्तर छोड़ना.
ऐसा ही एक दिन बुधवार का रहा. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के दफ़्तर में मनी लॉन्डरिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से क़रीब छह घंटे लंबी पूछताछ चली.
रॉबर्ट को ईडी दफ़्तर छोड़ने गईं प्रियंका गांधी से जब इस बारे में पूछा गया तो वो बोलीं- पूरी दुनिया को पता है कि क्या हो रहा है.
एनडीटीवी से प्रियंका गांधी ने कहा कि वो इस मुद्दे पर अपने पति के साथ हैं.
प्रियंका गांधी का दिन रॉबर्ट वाड्रा को ईडी दफ़्तर छोड़ने के बाद अपनी नई ज़िम्मेदारी की ओर बढ़ा. ये ज़िम्मेदारी है कांग्रेस को जोड़ने और 2019 चुनावों से पहले कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की.

इमेज स्रोत, AFP
पार्टी दफ़्तर में प्रियंका गांधी ने क्या किया?
याद कीजिए वो तख़्ती, जो हाल ही में एक कमरे के बाहर लगाई जा रही थीं. इन तख्ती को लगाए जाने की तस्वीरें भी आपने देखी होंगी. इस तख्ती पर लिखा था- प्रियंका गांधी वाड्रा.
ये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नया दफ़्तर था.

इमेज स्रोत, Getty Images
आधिकारिक तौर पर प्रियंका गांधी ने इस दफ़्तर की ज़िम्मेदारी बुधवार को संभाल ली है. प्रियंका गांधी के दफ़्तर में पहले दिन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं.
प्रियंका गांधी ने पहले दिन पार्टी प्रवक्ताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और राधिका खेड़ा ने इस मुलाक़ात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.
राधिका खेड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ''कांग्रेस के निरंतर बढ़ते क़दमों के जोश, ऊर्जा और विश्वास की रफ़्तार को आज नई गति मिली. प्रियंका जी का प्रेरणादायी मार्गदर्शन पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को जनसेवा के लिए संघर्ष की डगर पर चलते रहने की हौसला अफ़जाई करेगा.''
यह भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी यूपी कांग्रेस में किस तरह जान डाल पाएंगी?

इमेज स्रोत, Twitter/RadhikaKhera
प्रियंका गांधी के पहले दिन की चर्चा
प्रियंका गांधी ने महासचिव का पद संभालने के बाद अभी एक भी चुनावी रैली नहीं की है.
लेकिन उनके पद संभालने के बाद पहले दिन दफ़्तर जाने की चर्चा सोशल मीडिया पर है. जिन कार्यकर्ताओं से प्रियंका गांधी ने मुलाक़ात की थी, इन कार्यकर्ताओं ने मीडिया से भी बात की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इन दोनों कार्यकर्ताओं ने आजतक चैनल से बात करते हुए कहा, ''प्रियंका जी ने हमसे कहा कि आप पार्टी के सुल्तान बनकर काम करिए. किसी भी हाल में कांग्रेस को जिताना है. हमसे हमारे फोन नंबर मांगे और कहा कि जल्द आपसे संपर्क किया जाएगा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
एक ट्विटर यूज़र संजय सिंह ने लिखा, ''पति प्रियंका वाड्रा को ईडी दफ्तर तक छोड़ने आईं प्रियंका गांधी ने ये साफ मैसेज दे दिया कि वो कल भी रॉबर्ट वाड्रा के साथ खड़ी थीं, आज भी साथ खड़ी हैं और आगे भी रॉबर्ट वाड्रा के साथ खड़ी रहेंगी.''
एक अन्य यूज़र मनु लिखते हैं, ''आज रॉबर्ट की पूछताछ ED कर रही थी, इस शुभ मुहूर्त में प्रियंका गांधी महासचिव बनने के बाद पहली बार कांग्रेस मुख्यालय गईं.''
यह भी पढ़ें:-प्रियंका की सुंदरता उनकी दुश्मन क्यों?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















