सगाई करके तेज प्रताप बोले- मिस यू पापा

इमेज स्रोत, Shamim Akhtar
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले की वजह से फ़िलहाल सज़ा काट रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की बुधवार को सगाई हो गई.

इमेज स्रोत, Shamim Akhtar
तेज प्रताप की पत्नी का नाम ऐश्वर्या राय है और वो छपरा ज़िले के परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बड़ी बेटी हैं.

इमेज स्रोत, Shamim Akhtar
बुधवार को सोशल मीडिया पर तेज प्रताप की सगाई की तस्वीरें वायरल हो रही थीं और तभी उनका एक ट्वीट आया, जिस पर चर्चा होने लगी.
तेज प्रताप की सगाई

इमेज स्रोत, Twitter
इस ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा था, ''मिय यू पापा.'' इस ट्वीट की वजह सगाई के मौक़े पर पिता लालू यादव का समारोह में मौजूद न होना रही.

इमेज स्रोत, Shamim Akhtar
चारा घोटाले में लालू जेल की सजा काट रहे हैं और 17 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद फिर उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में लाया गया.
तेज प्रताप के ट्वीट के बाद उनके समर्थकों ने लालू को लेकर भावनात्मक बयान देने शुरू कर दिए. आकाश कुमार ने लिखा, ''वो हमारे दिल में बसते हैं...उदास या हताश होने की ज़रूरत नहीं है बड़े भाई...''
सोशल मीडिया पर मिला साथ
पप्पू यादव ने लिखा, ''उदास ना हों भइया समय-समय की बात है, पूरा बिहार आपके साथ है.''
तेज प्रताप यादव नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, जबकि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री थे. पिछले साल ये महागठबंधन टूट गया था. अब नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए हैं और बीजेपी के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चला रहे हैं.
लालू यादव के समधी चंद्रिका राय के तीन बच्चे हैं. दो बेटियां और एक बेटा. बेटियों में बड़ी ऐश्वर्या हैं. दूसरी बेटी आयुषी राय इंजीनियरिंग कर जॉब में हैं, जबकि बच्चों में सबसे बड़े और उनके बेटे अपूर्व राय अभी पटना में ही वकालत करते हैं.

इमेज स्रोत, Shamim Akhtar
जहां एक ओर तेज प्रताप के माता-पिता यानी की राबड़ी देवी और लालू यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं वहीं ऐश्वर्या के दादा दारोगा प्रसाद राय बिहार के 10वें मुख्यमंत्री थे.
दारोगा राय 16 फ़रवरी 1970 से 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे.
कौन हैं लालू के समधी?

इमेज स्रोत, Niraj Sinha
चंद्रिका और राबड़ी देवी का पटना में सरकारी आवास एक ही सड़क सर्कुलर रोड पर है. चंद्रिका के आवास का पता 5- सर्कुलर रोड है तो राबड़ी का 10- सर्कुलर रोड.
इतना ही नहीं, जहां राबड़ी के आवास के मेन गेट पर राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन रखा हुआ है तो वहीं चंद्रिका के घर के दरवाज़े के सामने का दोनों ओर का हिस्सा लालटेन से सजाया हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















