You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विजय गोयल की बुर्के पर टिप्पणी, ज़ायरा ने दिया जवाब
फ़िल्म दंगल से चर्चा में आईं कश्मीर घाटी की युवा अभिनेत्री ज़ायरा वसीम ने भारत के खेलमंत्री विजय गोयल की बुर्के पर एक टिप्पणी पर उन्हें जवाब दिया है.
विजय गोयल ने बुर्का पहने एक लड़की को पिंजरे में दर्शाती हुई पेटिंग की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए ज़ायरा वसीम को टैग किया था.
अपने ट्वीट में विजय गोयल ने लिखा, "ये पेंटिंग ज़ायरा वसीम की सी कहानी कहती है. पिंजरा तोड़कर हमारी बेटियां बढ़ने लगी हैं. हमारी बेटियों को और शक्ति मिले."
इसके जवाब में ज़ायरा ने ट्वीट किया, "विजय गोलय सर, आपको पूरा सम्मान देते हुए, मैं ये महसूस करती हूँ कि मैं आपसे सहमत नहीं हूं. मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप मुझे किसी ऐसी अभद्र चित्रण के साथ न जोड़ें."
वसीम ने आगे लिखा, "हिजाब पहने हुए महिलाएं ख़ूबसूरत और स्वतंत्र होती हैं. साथ ही, इस तस्वीर में जो कहानी दर्शाई गई है वो मुझसे दूर-दूर तक जुड़ी हुई नहीं है."
श्रीनगर के हवल इलाक़े में पैदा हुई 16 वर्षीय ज़ायरा वसीम ने आमिर ख़ान की हाल ही में रिलीज हुई चर्चित फ़िल्म दंगल में अहम किरदार निभाया है.
ज़ायरा वसीम हाल ही में जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से मुलाक़ात करने के बाद सोशल मीडिया पर मुश्किल में फंस गईं थीं.
ज़ायरा को ट्रोल किया गया और कहा गया कि उन्हें महबूबा के बजाय पेलेट गन से ज़ख़्मी लोगों से मुलाक़ात करनी चाहिए.
16 साल की ज़ायरा सोशल मीडिया पर अपशब्दों से इतना परेशान हुईं कि उन्होंने अपना माफ़ीनामा पोस्ट किया. जिसके बाद उनके पक्ष में कई जानीं-मानीं हस्तियाँ खुलकर आईं. ज़ायरा ने बाद में माफ़ीनामा हटा दिया और एक नई पोस्ट में अपनी सफ़ाई दी थी.