You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सुषमा का गुस्सा और मज़ाक, सब ट्विटर पर
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जब किडनी फेल हुई थी तो उन्होंने इसकी जानकारी भी ट्वीट करके दी थी.
ट्विटर पर ही दर्जनों लोगों ने उन्हें अपनी किडनी देने की पेशकश कर दी. इनमें से कई लोगों से बीबीसी ने बात की थी.
उनका कहना था कि वे 'सुषमा की मददगार की छवि' से प्रभावित हैं और इसलिए अपनी किडनी उन्हें देना चाहते हैं.
सुषमा स्वराज को ट्विटर पर क़रीब 70 लाख लोग फॉलो करते हैं और वे सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे सक्रिय नेताओं में शामिल हैं.
विदेश नीति की चर्चित पत्रिका फ़ारेन पालिसी ने उन्हें दुनिया के दिग्गज विश्व नेताओं में शुमार किया है.
उनके ट्विटर हैंडल @SushmaSwaraj को टैग करते हुए रोज़ाना हज़ारों ट्वीट किए जाते हैं. इनमें से अधिकतर का कीवर्ड 'हेल्प' होता है.
यानि लोग सुषमा स्वराज को विदेशों में आ रही परेशानियों से जुड़े ट्वीट करते हैं. सुषमा स्वराज के जवाब भी अक्सर तुरंत आते हैं.
लेकिन सुषमा स्वराज ट्विटर पर हमेशा 'मददगार' ही नहीं होतीं. वो मज़ाक भी करती हैं और ग़ुस्सा भी दिखाती हैं.
बुधवार को उनका गुस्सा दिखा दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर.
हाल ही में अपनी पत्नी से दूर रह रहे एक व्यक्ति ने जब विदेश मंत्री सुषमा को अपनी समस्या बताई और उनका 'वनवास' ख़त्म करने में मदद मांगी तो वो नाराज़ हो गईं.
पुणे के सुमित राज ने सुषमा से ट्वीट कर अपना वनवास ख़त्म करने की अपील की थीं. उनकी पत्नी रेलवे कर्मचारी हैं और उनकी पोस्टिंग दूसरे शहर में है.
इस पर सुषमा ने जवाब दिया था, "अगर आप या आपकी पत्नी मेरे मंत्रालय में होते और इस तरह के ट्रांसफर रिक्वेस्ट ट्विटर पर पोस्ट करते तो मैं अब तक निलंबन के आदेश भेज चुकी होती."
बीते साल जून में एक व्यक्ति ने सुषमा स्वराज से अपना फ़्रिज ठीक करवाने के लिए मदद मांगी थी.
इस पर जवाब देते हुए सुषमा ने कहा था, "बंधु, मैं फ्रिज के मामले में आपकी मदद नहीं कर सकती हूँ. मैं परेशानियों में फंसे इंसानों की मदद करने में काफ़ी व्यस्त हूँ."
बीते साल अगस्त में सुषमा स्वराज ने एक जोड़े को साथ हनीमून पर जाने में मदद की. दिल्ली के रहने वाले फ़ैज़ान पटेल ने विमान में अपनी बगल की खाली सीट पर पत्नी की तस्वीर के साथ फोटो सुषमा स्वराज को टैग करके पोस्ट की.
सुषमा स्वराज ने जवाब में ट्वीट किया, "अपनी पत्नी से कहिए कि मुझसे संपर्क करें. मैं सुनिश्चित करूंगी कि वो आपके साथ आपकी बग़ल वाली सीट पर बैठें."
बीते साल अगस्त में जब राजेश शर्मा ने सुषमा जैसी पोशाक पहने अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट की तो जवाब देते हुए सुषमा ने लिखा, "ओह्ह.. मुझे बच्ची का जैकेट पसंद आया."
हाल ही में विवेक कुमार सुल्तानिया ने सुषमा से सवाल किया था, "कभी-कभी तो शक़ होता है कि आप एक केंद्रीय मंत्री हैं, क्योंकि आप हर शिकायत पर कार्रवाई करती हैं, जैसे वो आपके परिवार के ही लोग हों."
इस पर जवाब देते हुए सुषमा ने लिखा, "हां, परेशानी में घिरा हर भारतीय मेरे परिवार का हिस्सा है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)