You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सर्जिकल स्ट्राइक्स: केजरीवाल निशाने पर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राजस्थान के बीकानेर में उनके ऊपर स्याही फेंकने वाले व्यक्ति को शुभकामनाएं दी हैं.
इस व्यक्ति ने सर्जिकल स्ट्राइक्स पर केजरीवाल के बयान का विरोध करने के लिए उन पर स्याही फेंकी थी.
इस घटना के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "भगवान उन्हें आशीर्वाद दे जिन्होंने मुझ पर स्याही फेंकी. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."
इस पर कई लोगों ने उन्हें ध्यान से रहने की सलाह दी है जबकि कईयों ने सर्जिकल स्ट्राइक्स के उनके वीडियो के लिए उन्हें ग़लत ठहराया है.
अंकिता शाह ने लिखा, "अपना ध्यान रखें अरविंद, ये ख़तरनाक़ है. आपको और ताक़त मिले."
जीतेंद्र जैन ने इसे सेना के ऊपर स्याही फेंकना बताया और लिखा, "आपने सेना के ऊपर जो स्याही फेंकी है, उसको हम भारतवासी कभी माफ़ नहीं करेंगे."
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक्स के भारत के दावे से पाकिस्तान इनकार कर रहा है. इसके बाद कई घंटों तक सोशल मीडिया पर हैशटैग #Kejri_InsultsArmy (केजरीवाल ने आर्मी का अपमान किया) ट्रेंड करता रहा.
उन्होंने वीडियो में कहा था कि वो सर्जिकल स्ट्राइक्स के लिए मोदी को सैल्यूट करते हैं. लेकिन इसे लेकर हो रहे प्रोपागैंडा' पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक्स के सबूत पेश करने चाहिए.
उनका कहना था कि कई ख़बरों के मुताबिक़ भारत के स्ट्राइक्स के दावे को पाकिस्तान ने ग़लत बताया था.
इस पर कई लोगों ने केजरीवाल से पूछा कि क्या वो मोदी सरकार के दावे को ग़लत ठहरा रहे हैं और इस संबंध में सबूत मांग रहे हैं.
'द क्विंट' के संस्थापक राघव बहल ने लिखा, "संवेदनशील जानकारी को न ज़ाहिर करते हुए सर्जिकल स्ट्राईक्स के कोई सबूत या कोई तस्वीर सामने आनी चाहिए. "
वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक लड़ाई में कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे कि सेना का मनोबल गिरे और वह अपमानित महसूस करे.
केजरीवाल ने मीडिया पर उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के आरोप लगए.
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''उनके वीडियो को बीच से काटकर दिखाया जा रहा है. उन्होंने एक टीवी चैनल से पूरा वीडियो बिना काटे दिखाने का निवेदन किया.
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में भाजपा से कहा, "मैं आश्वस्त हूं कि स्ट्राइक्स हुए थे. लेकिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तान का प्रोपोगैंडा पब्लिश कर रही है. इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)