BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 05 अक्तूबर, 2006 को 09:42 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
ब्लूटूथ के बाद अब वाइब्री
 
ब्लूटूथ के ज़रिए मोबाइल टेलीफ़ोन रिमोट का काम भी कर सकता है
मोबाइल टेलीफ़ोन जादू की डिबिया बनता जा रहा है
मोबाइल टेलीफ़ोन दुनिया की एक बड़ी कंपनी नोकिया का कहना है कि उसने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो ब्लूटूथ से सक्षम होगी और वो बैटरी भी कम ख़र्च करेगी.

ग़ौरतलब है कि ब्लूटूथ तकनीक के ज़रिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आपस में डाटा बाँटते हैं यानी मोबाइल टेलीफ़ोन, कंप्यूटर, प्रिंटर वगैरा इस बेतार तकनीक से जुड़ते हैं.

यानी जिस प्रिंटर में ब्लूटूथ तकनीक मौजूद होगी उसे कंप्यूटर से बिना किसी तार के सहारे जोड़ा जा सकता है यानी वह ब्लूटूथ के ज़रिए ही प्रिंट करेगा.

ऐसे ही मोबाइल टेलीफ़ोन में ब्लूटूथ तकनीक काफ़ी प्रचलित हुई है. इस तकनीक के ज़रिए मोबाइल टेलीफ़ोन को कंप्यूटर और अन्य उपकरणों से जोड़ा जा सकता है.

ब्लूटूथ तकनीक का आविष्कार एरिक्सन ने 1990 में किया था जिसे उसने खुले बाज़ार में बेच दिया था.

दुनिया भर में इस सम लगभग 50 करोड़ उपकरणों के साथ ब्लूटूथ तकनीक का प्रयोग किया जाता है.

अब नोकिया ने ब्लूटूथ के मुक़ाबले एक नई तकनीक विकसित की है जिसे नाम दिया गया है - वाइब्री.

कम बैटरी

वाइब्री के बारे में नोकिया शोध केंद्र के मुखिया बॉब इनंसी का कहना था, "यह तकनीक ब्लूटूथ के मुक़ाबले दस गुना कम बैटरी ख़र्च करती है."

नोकिया वाइब्री तकनीक पर पिछले क़रीब पाँच साल से काम किया जा रहा था और अब इसे मानकों पर परखा जाएगा जिसके बाद किसी अन्य कंपनी को निर्माण के लिए सौंप दिया जाएगा.

वाइब्री रेडियो चिप के ज़रिए 30 फुट के दायरे में काम करती है जो ब्लूटूथ में इस्तेमाल होने वाली चिप से छोटी हैं.

मोबाइल टेलीफ़ोन ब्लूटूथ के ज़रिए रिमोट कंट्रोल का भी काम कर सकता है
मोबाइल टेलीफ़ोन ब्लूटूथ के ज़रिए रिमोट कंट्रोल का भी काम कर सकता है

वाइब्री तकनीक उन उपकरणों में भी इस्तेमाल की जा सकेगी जिनमें अभी तक ब्लूटूथ तकनीक शामिल नहीं की जा सकती थी.

नोकिया जिन तीन महत्वपूर्ण और छोटे उपकरणों का नाम ले रही है उनमें घड़ियाँ, स्वास्थ्य की निगरानी करने वाले उपकरण और खेलकूद के मानक तय करने वाले उपकरण शामिल हैं.

और ज़ाहिर है कि मोबाइल टेलीफ़ोन में तो इस तकनीक का व्यापक प्रयोग होने की संभावना है ही क्योंकि इसमें बैटरी भी कम ख़र्च होने की बात कही जा रही है.

नई बेतार तकनीक वाइब्री एक मेगाबाइट प्रति सेकंड की दर से डाटा भेज या ग्रहण कर सकती है जो ब्लूटूथ की मौजूदा रफ़्तार से लगभग एक तिहाई है.

नोकिया ने कहा है कि वाइब्री तकनीक का प्रयोग योग्य संस्करण साल 2007 की दूसरी तिमाही में आने की संभावना है और कंपनी को उम्मीद है कि दो साल के अंदर ऐसे मोबाइल टेलीफ़ोन बाज़ार में आ जाएंगे जिनमें वाइब्री तकनीक लगी होगी.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
कैमरों की जगह कैमराफ़ोन
06 जून, 2006 | विज्ञान
अब आ गया मोबाइल टीवी का दौर
27 दिसंबर, 2005 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>