|
ओसामा की 'गिरफ़्तारी' के ई-मेल से सावधान! | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यदि आपके पास ऐसा ई-मेल आए जिसमें दावा किया गया हो कि वह ओसामा बिन लादेन के पकड़े जाने के बार में है, तो सावधान हो जाएँ. इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को सावधान किया जा रहा है कि ऐसा ई-मेल न खोलें क्योंकि उसमें एक ख़तरनाक वायरस हो सकता है. ऐसे ई-मेल में दावा किया गया है कि उनमें ओसाम की गिरफ़्तारी की तस्वीरें हैं. लेकिन ई-मेल की अटैचमेंट खोलते ही माइक्रोसॉफ़्ट विंडोस वायरस सक्रिय हो जाता है. ये ई-मेल एक जून से बड़ी संख्या में भेजे जा रहे हैं और कई वायरस विरोधी कंपनियों ने ऐसे ई-मेल की पहचान की है. इन कंपनियों को डर है कि ओसामा का अता-पता जानने के इच्छुक हज़ारों लोग ऐसे ई-मेल खोल सकते हैं जिससे काफ़ी नुकसान हो सकता है. इस वायरस वाले ई-मेल कई तरह के संदेशों के साथ भेजा जा रहे हैं. इनमें ये भी दावा किया जाता है कि शीघ्र ही बीबीसी और सीएनएन भी ओसामा की गिरफ़्तारी की ख़बर देंगे. ऐसे ई-मेल में साईम ट्रोजन नाम का वायरस है और इससे विंडोस 2000, 95, 98, एक्सपी, एमई, एनटी और विंडोस सर्वर 2003 बुरी तरह प्रभावित होते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||